छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शामिल अस्पतालों की सूची

0
2879

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना:-

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “सर्वहित बीमा योजना” का नाम बदलकर “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY & MSBY)” किया गया है | “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY & MSBY)” के तहत राज्य के किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी |

इस योजना से राज्य के कई लोगों को लाभ होगा किन्तु जिन्हें सबसे ज्यादा लाभ होगा उसमें शामिल होंगे भूमिहीन किसान, गरीब और छोटे विक्रेता शामिल होंगे | इस योजना से उन्हें आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी |

राज्य सरकार की इस सरकारी योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड (Health Smart Card) जारी किये जाएंगे | इसी के माध्यम से सभी योजना के लाभार्थी मुफ्त और नकद रहित (Cash less) सुविधा प्राप्त करेंगे | इन स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड (Health Smart Card) के जरिये सभी लाभार्थी योजना के तहत चयनित अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं |

अगर आपने कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है और किसी कारण वश आपको कार्ड जारी नहीं किया जा सका है तो भी पंजीकृत व्यक्ति योजना के लाभ के लिए पूरी तरह से सक्षम होगा | छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड (Health Smart Card) की सीमा को प्रति परिवार प्रति वर्ष 30,000/- रुपए से बढ़ाकर 50,000/- रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष कर दिया है |

योजना के तहत शामिल अस्पतालों की सूची:-

“राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY & MSBY)” के तहत कुल 882 सरकारी और निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है | जहाँ पर इलाज उपलब्ध है | इन 882 अस्पतालों में निजी अस्पतालों की संख्या 534 है जबकि सरकारी अस्पतालों की संख्या 348 हैं, जिनमे MSBY योजना के तहत इलाज उपलब्ध हैं |

निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY & MSBY)” के तहत अस्पतालों की सूची देख सकते हैं :-

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पतालों की सूची के लिए Click Here

लाभार्थी अपने जिले और अस्पतालों के नाम के अनुसार सरकारी या निजी अस्पताल का चयन करके अपने पास के अस्पताल के नाम की जांच कर सकते हैं |

योजना के तहत शामिल अस्पतालों का पता:-

किसी विशेष जिले के अस्पतालों का पता जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पतालों के पते के लिए Click Here

इसके अलावा उम्मीदवार Hospital Helpdesk Operator Details से संपर्क करके भी अस्पताल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

योजना के तहत शामिल स्वास्थ्य पैकेज की सूची:-

“राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY & MSBY)” के लाभार्थी योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले स्वास्थ्य पैकेज की पूरी सूची नीचे दी गई लिंक का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं:-

RSBY & MSBY स्वास्थ्य पैकेज की सूची के लिए Click Here

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य विशेषताएं:-

  • 27 दिसंबर 2018 तक की स्थिति के अनुसार इस योजना के तहत लगभग 55,81,433 स्मार्ट कार्ड सक्रिय हैं |
  • छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (MSBY) इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत 5 सदस्यों तक के लाभार्थी परिवार को Health Insurance Policy प्रदान करेगी |
  • ये दोनों योजनाएं गरीबों को चिकित्सा के लिए कर्जदारी और एक असुरक्षित चिकित्सा लागत से बचाएंगी |
  • दोनों योजनाएं राज्य में मृत्यु दर को कम करने में मदद करेंगी |
  • ये योजनाएं BPL श्रेणी के सभी नागरिकों को एक प्रभावी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगी |
  • छत्तीसगढ़ सरकार योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के सभी समुदायों को शामिल कर रही है |
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (MSBY) के तहत सरकार राज्य के सभी बिना बीमा वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी |
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के तहत सरकार सभी असंगठित मजदूरों को कवर करेगी और उन्हें स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी |

RSBY & MSBY के लाभ:-

  • दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रति परिवार (5 सदस्यों तक) फ्लोटर के आधार पर 50,000/- रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा |
  • लाभार्थियों को राज्य के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में जहाँ वे चाहें वहां cashless उपचार प्राप्त कर सकते हैं |
  • प्रत्येक परिवार को दोनों योजनाओं के अंतर्गत एक Bio-metric smart card प्रदान किया जाएगा इस कार्ड में प्रत्येक बीमारी और पैकेज की लागत का कोड दिखाई देगा |
  • लाभार्थी अस्पताल में चिकित्सा और सर्जरी दोनों इलाज प्राप्त कर सकेंगे |
  • सरकार ने इसमें 1159 सर्जिकल प्रक्रियाओं को शामिल किया है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here