Startup India Scheme के लिए Online Registration कैसे करें?

0
1642

Startup India Scheme:-

केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India Scheme) के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.startupindia.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को आमंत्रित किया है | भारत में बढ़ते व्यवसायों के लिए केंद्र सरकार की यह प्रमुख योजना है जिसे 16 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था |

इस पहल का मुख्य उद्देश्य start up business को बढ़ावा देना, स्थायी आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है | इच्छुक उम्मीदवार लाभों की जांच कर सकते हैं और Android phone और iPhone के लिए mobile app भी डाउनलोड कर सकते हैं |

इस स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India Scheme) के लाभों में DIPP recognition, learning program, नए व्यवसाय के लिए सरकारी योजनाओं की पहुंच, विशेषज्ञों के साथ जुड़ना, Startup India Hub और mentors का मार्गदर्शन शामिल है |

योजना का मुख्य focus युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना और बेरोजगार युवाओं को job seekers से job creator (entrepreneurs) में बदलना है | इस पहल में 19
Point Startup India Action Plan है जिसमें कई incubation centers, easier patent filing, कर छूट, व्यवसाय की स्थापना में आसानी, 10,000/- करोड़ रुपये का
corpus fund और faster exit mechanism शामिल है |

Startup India Scheme के लिए Online Registration प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://www.startupindia.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर Main menu में स्थित “Register” tab पर क्लिक कर
    Startup India Scheme Registration Form खोल सकते हैं |
Startup India Scheme Registration Form
  • यहां उम्मीदवार अपना Name, Email Id, Mobile Number दर्ज कर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “CREATE YOUR STARTUP INDIA ACCOUNT” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |
  • इसके पश्चात उम्मीदवार Log In, section पर क्लिक कर सकते हैं |
  • यहां उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपनी Email Id और Password का उपयोग करके Login कर सकते हैं |

स्टार्टअप इंडिया पोर्टल (Startup India Portal) भारत में Startup ecosystem के सभी हितधारकों के लिए अपने तरह का एक ऑनलाइन मंच है | 26 दिसंबर 2018 तक, लगभग 1,97,967 स्टार्टअप्स को learning and development module के तहत पंजीकृत किया गया है, जबकि Startup India Hub पंजीकरण के लिए यह संख्या 2,86,152 है |

Startup India App डाउनलोड करें:-

सभी इच्छुक उद्यमी जो एक नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे स्टार्टअप इंडिया योजना के लिए Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं | Android और iPhone मोबाइल उपयोगकर्ताओं नीचे दी गई लिंक के माध्यम से Startup India App डाउनलोड कर सकते हैं:-

Android उपयोगकर्ता यहाँ क्लिक करें

iPhone उपयोगकर्ता यहाँ क्लिक करें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here