Life Certificate : पेंशनभोगियों के लिए ‘फेस रिकॉग्निशन टेक’ शुरू

0
975
Life Certificate for pensioners
Life Certificate for pensioners Jeevan parmaan patra

Life Certificate : ‘चेहरा देखकर’ जमा हो जाएगा जीवन प्रमाणपत्र

Life Certificate Submission : सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए ‘जीवन प्रमाणपत्र’ के एक प्रमाण के रूप में चेहरा पहचानने वाली ‘विशिष्ट’ तकनीक ‘face recognition system’ पेश किया है

Life Certificate:

पेंशनभोगियों के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने की प्रकिया को लगातार आसान बनाने की कोशिशें हो रही हैं. बुजुर्ग और रिटायर्ड लोगों को अपना पेंशन पाते रहने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट अपने बैंक में जमा कराते रहना होता है. इसके लिए उन्हें बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन उनके लिए चीजें आसान हो, इसके लिए पिछले कुछ वक्त में बहुत से बदलाव किए गए हैं. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा शुरू हुई है. वहीं, सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों वीडियो कॉल की सुविधा के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. इसी क्रम में सरकार ने सोमवार को एक नया सिस्टम शुरू किया है

सरकार ने पेंशनभोगियों के लिए ‘जीवन प्रमाणपत्र’ के एक प्रमाण के रूप में चेहरा पहचानने वाली ‘विशिष्ट’ तकनीक ‘face recognition technology’ पेश किया है. बता दें कि सभी पेंशनधारकों को साल के अंत में अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होता है. इस प्रमाणपत्र के आधार पर ही उन्हें आगे पेंशन जारी रखी जाती है|

सोमवार को कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह खास तकनीक पेश करते हुए कहा कि इससे सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग पेंशनभोगियों को काफी सहूलियत होगी. चेहरा पहचानने वाली इस तकनीक की मदद से पेंशनधारकों के जीवित होने की पुष्टि की जा सकेगी|

Face recognition technology

सोमवार को कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह खास तकनीक पेश करते हुए कहा कि इससे सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग पेंशनभोगियों को काफी सहूलियत होगी. चेहरा पहचानने वाली इस तकनीक की मदद से पेंशनधारकों के जीवित होने की पुष्टि की जा सकेगी|

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि ‘यूनीक़ ‘face recognition technology’ लॉन्च किया, जिससे देश में करोड़ों पेंशनधारकों को आसानी से एक मोबाइल ऐप के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में मदद मिलेगी|

‘केंद्र सरकार पेंशनभोगियों की जरूरतों को लेकर संवेदनशील रही है और उनकी जिंदगी को सुगम बनाने की कोशिश करती रही है. वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद सरकार ने पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा शुरू की थी. अब चेहरा पहचानने वाली इस तकनीक से उन्हें और भी मदद मिलेगी.’

उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए चेहरा पहचानने वाली इस तकनीक की शुरुआत एक ऐतिहासिक एवं दूरगामी सुधार है. इससे न केवल केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगी बल्कि ईपीएफओ एवं राज्य सरकारों से पेंशन पाने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे|

Pension Account: वीडियो कॉलिंग से जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट, जानें और क्या-क्या हैं तरीके :

Pension Account Life Certificate : सरकारी पेंशन भोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है

Life Certificate for pensioners

लाइफ सर्टिफिकेट को फिजिकल रूप से या डिजिटल रूप से जमा किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के पांच तरीके बताने जा रहे हैं enterhindi.com में आप सभी लोगो का स्वागत है| एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के पांच तरीके की विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े|

प्रमुख सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. अब बैंक के साथ  पेंशन अकाउंट चला रहे ग्राहकों को अपना एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट या सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा, वो घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए यह काम करा सकेंगे. बता दें सरकारी पेंशन भोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है. यह प्रमाण इसलिए दिया जाता है ताकि इस बात का सबूत रहे कि पेंशनभोगी अभी जिंदा है और पेंशन की रकम उसे लगातार मिलती रहे. बता दें सरकारी पेंशन भोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए हर साल 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है. हालांकि, 80 साल या उससे अधिक आयु के पेंशनभोगी 1 अक्टूबर से एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. यानी, इन पेंशनभोगियों को अपना सर्टिफिकेट जमा करने के लिए दो महीने का समय मिलता है|

एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट को फिजिकल रूप से या डिजिटल रूप से जमा किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के पांच तरीके बताने जा रहे हैं अतः आर्टिकल को पूरा पढ़े:

ऑनलाइन सबमिशन :

1. जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से:

पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल (https://jeevanpramaan.gov.in/) का उपयोग करके अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. पेंशनभोगी को पोर्टल से जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा, फिंगरप्रिंट सबमिट करने के लिए एक UIDAI-मैंडेटेड डिवाइस की आवश्यकता होगी. फिंगरप्रिंट डिवाइस को ओटीजी केबल के जरिए मोबाइल फोन से जोड़ा जा सकता है. UIDAI मैंडेटेड डिवाइस की लिस्ट जीवन प्रमाण पोर्टल पर उपलब्ध है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स वेबसाइट से आसानी से खरीदा जा सकता है. ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद ऐप में दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|

फिजिकल सबमिशन:

2. पेंशन डिसबर्सिंग बैंक में जाकर:

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के सबसे सामान्य तरीकों में से एक पेंशन डिसबर्सिंग बैंक में जाकर फॉर्म जमा करना. बैंक काउंटर पर ये फॉर्म उपलब्ध होता हैं|

3. डोर स्टेप बैंकिंग एलायंस:

डोर स्टेप बैंकिंग (DSB) 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों के बीच एक गठबंधन है. बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य शामिल हैं. पेंशनभोगी मोबाइल ऐप, वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से इस सर्विस को बुक कर सकता है. सर्विस बुक करने के बाद DSB एजेंसी घर पर आएगा. मोबाइल ऐप के जरिए इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको ‘डोरस्टेप बैंकिंग’ ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा|

अगर आप सर्विस की बुकिंग वेबसाइट के जरिए करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://doorstepbanks.com/ पर विजिट करना होगा. वहीं फोन के जरिए इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको टोल-फ्री नंबर 18001213721 या 18001037188 पर कॉल करना होगा|

4. पोस्टमैन के माध्यम से :

डाक विभाग ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) के साथ नवंबर 2020 में पोस्टमैन के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए डोरस्टेप सेवा शुरू की थी. इस सुविधा का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए, पेंशनभोगी को गूगल प्ले स्टोर पोस्टइन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा|

5. अधिकारी के माध्यम से:

यदि पेंशनभोगी किसी ‘नामित अधिकारी’ के साइन करवाकर लाइफ सर्टिफिकेट फॉर्म को जमा करता है, तो पेंशनभोगी की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी. सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (CPAO) की जारी योजना पुस्तिका में नामित अधिकारियों की लिस्ट दी गई है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here