किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022:-
सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है | KCC Yojana के अंतर्गत किसानो को क्रेडिट कार्ड प्रदान किये जाते है और साथ ही किसानो को 1 लाख 60 हजार तक के ऋण दिया जाता है |
इस लोन के माध्यम से देश के किसान अपनी खेती की और अच्छे से देखभाल कर पाएंगे | इसी के साथ किसान अपनी फसल का बीमा भी करा पाएंगे | हाल ही में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशु पालक तथा मछुआरों को भी शामिल किया गया है |
यदि आप भी Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हमारी दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा| किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लोन बिना किसी गारंटी के किसानों को 4% ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा |
पीएम किसान लाभार्थियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड:-
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं Kisan Credit Card Yojana किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आरंभ की गई है | इस योजना के माध्यम से किसान ₹160000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं |
अब इस योजना का विस्तार सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए भी किया जा रहा है | अब सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा | सभी पीएम किसान के लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा जहां पर उनके पीएम किसान अकाउंट है |
सरकार द्वारा सभी बैंकों से भी सभी पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है और इस सूची को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों की सूची से मिलाने के लिए कहा गया है | जिससे कि उन लोगों की सूची बनाई जा सके जिनको पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है परंतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है|
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक:-
किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा लगभग सभी बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है | किसान अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | किसान क्रेडिट कार्ड निम्नलिखित बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है |
- एचडीएफसी बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- आईसीआईसीआई बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोदा आदि
सभी लाभार्थी किसानों को इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड या फिर पासबुक प्रदान की जाएगी | जिसमें उनका नाम, एड्रेस, लैंडहोल्डिंग डिटेल, बॉर्रोइंग लिमिट, वैलिडिटी आदि जैसी जानकारी दर्ज होगी | लाभार्थी किसान को एक अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पासबुक में लगानी होगी |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषताएं:-
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का भी लाभ प्रदान किया जाता है |
- यह लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें बैंक में फॉर्म जमा करना होगा |
- आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत भी सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए जा रहे हैं |
- इन क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को आसानी से एवं कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है |
- वह सभी किसान जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है और किसी कारणवश उनका कार्ड बंद हो गया है तो उसे दोबारा से चालू करना बहुत आसान है |
- किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल होती है |
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध केसीसी फॉर्म के माध्यम से आप अपने कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं एवं बंद कार्ड को दुबारा से शुरू कर सकते हैं |
- किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी ₹300000 तक का लोन 9% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं |
- सरकार द्वारा इस ब्याज पर 2% की सब्सिडी प्रदान की जाती है | यानी कि किसानों को केवल 7% ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा |
- यदि किसान समय से लोन चुका देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है | यानी की इस स्थिति में किसान को केवल 4% का ब्याज का भुगतान करना होगा |
क्रेडिट कार्ड योजना किसान 2022 के लाभ:-
- इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकते है |
- क्रेडिट कार्ड योजना किसान 2022 के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जुड़े सभी किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |
- देश के किसानो को इस क्रेडिट कार्ड के ज़रिये 1 लाख 60 हज़ार रूपये का लोन केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा |
- इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने किसान अपनी खेती बड़ी को अच्छे से कर सकेंगे |
- इस योजना का लाभ देश के 14 करोड़ किसानो को उपलब्ध कराया जायेगा |
- किसानों के लिए ब्याज का बोझ कम करने के लिए |
- किसान क्रेडिट कार्ड हर बैंक में लोन ले सकता है |
Kisan Credit Card Scheme 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-
- किसान के पास खेती योग्य ज़मीन होनी चाहिए |
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो कि स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो |
- आवेदक का आधार कार्ड
- किसान भारतीय निवासी होना चाहिए
- जमीन की नक़ल
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:-
Kisan Cradit Card Yojana 2022 के जरिए फसल के लिए 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है | किसानों को इस लोन के लिए 7 फीसदी की ब्याज देना पड़ता है देश के जो किसान इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा |
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Download KCC Form का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगी यहाँ से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपनी सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा ।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म को जिन बैंक में आपका खाता खुला हुआ है वहाँ जाकर जमा करना होगा |
किसान द्वारा प्रदान किए गए डाटा का सत्यापन करने के बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा और आवेदन उस बैंक खाते की शाखा के लॉगइन पर चला जाएगा जहां किसान सम्मान निधि योजना की रकम मिलती है।
वह सभी किसान जिनके आवेदन स्वीकृत हो जाएंगे उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड 15 दिन के अंदर अंदर प्रदान कर दिया जाएगा | इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मॉनिटरिंग उप कृषि निदेशक जिलाधिकारी तथा अग्रणी जिले प्रबंधक को दिया जाएगा |