झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आवेदन कैसे करें?:-

झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आवेदन- झारखंड सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए एक नई मुख्यमंत्री श्रमिक जॉब कार्ड योजना (Jharkhand Mukhyamantri SHRAMIK Job Card Yojana) शुरू करने जा रही है | यह मुख्यमंत्री श्रमिक योजना 2020 शहरी गरीबों के लिए आजीविका सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिमाग की उपज है |

यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) की तरह शहरी अकुशल श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए 100 दिन की नौकरी की गारंटी योजना है |

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपनी नौकरी खो चुके थे और अपने मूल राज्यों में लौट आए थे | अब यह संबंधित राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि इन प्रवासी श्रमिकों को अपने राज्यों में रोजगार मिले |

इसके एवज में राज्य सरकार झारखंड में मुख्मंत्री श्रमिक योजना 2020 शुरू होगी और नरेगा की तरह ही मजदूरों को जॉब कार्ड प्रदान करेगी |

कोरोना संक्रमण के इस दौर में रोजगार का अभाव दिखाई दे रहा है जो कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए विभीषिका के समान है | इसको देखते हुए सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना तैयार की है | इस योजना के तहत राज्य में लगभग 5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे |

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत झारखंड सरकार ने शहरी जनसंख्या के करीब 31 प्रतिशत लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है | इस योजना के तहत रोजगार मिलने की गारंटी है | निबंधन के साथ 15 दिन के अंदर कार्ड धारक को रोजगार मिल जाएगा और अगर रोजगार नहीं मिलता है तो लाभार्थी को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा |

झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आवेदन प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री श्रमिल योजना के आधिकारिक पोर्टल http://msy.jharkhand.gov.in/ पर जाएँ |
  • उसके बाद होमेपेज पर “APPLICATION” टैब के तहत“Apply for Job card” के लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है | जॉब कार्ड के आवेदन के लिए आप इस Direct Link: http://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/apply_form पर भी क्लिक कर सकते हैं |
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आवेदन 
Mukhyamantri Shramik Yojana Online Application Link
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सारे जानकारी भरनी है जैसे कि पता, जिला, शहरी स्थानीय निकाय, वार्ड, पिन कोड और घर में जो भी जॉब कार्ड बनवाने के इच्छुक हैं उन सभी सदस्यों की जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार नंबर और मोबाइल नंबर आदि |
Mukhyamantri Shramik Yojana Online Application Form
  • सभी जानकारी भरने के बाद नीचे दिया गए “I agree to above Declaration / मैं उपरोक्त घोषणा से सहमत हूं” पर क्लिक करें और दिये गए नंबरों को भरें |
  • जैसे ही आपकी जानकारी पूरी होती है तो नीचे दिये गए “Submit” बटन का रंग नीला हो जाएगा और आप इस “Submit” बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं |
  • योजना के आवेदन के लिए आपको एक निवास प्रमाण पत्र भी अपलोड करना पद सकता है जिससे पता चले की आप झारखंड के शारी क्षेत्र के निवासी हैं |
  • इसके बाद आपका आवेदन विभाग के पास स्वीकृती के लिए चला जाएगा और आपको एक “Application Ref Number / आवेदन संदर्भ संख्या” दे दी जाएगी जिसका इस्तेमाल आप अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं |

इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और स्वीकृत होने के बाद मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड बन जाएगा | स्वीकृति की जानकारी आवेदक को उनके दिये हुये मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी |

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लिए पात्रता:-

  • आवेदक कम से कम 1 अप्रैल 2015 से बिहार के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
  • आवेदक या आवेदक का परिवार गरीबी रेखा के नीचे की कैटेगरी से संबंध रखता हो

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड की कुछ मुख्य विशेषताएँ:-

  • मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का जॉब कार्ड पीले और हरे दो रंगों से मिलकर बनाया गया है | इस कार्ड के ऊपर वाले हिस्से में झारखंड सरकार का लोगो और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी का फोटो लगा होगा |
  • जॉब कार्ड पर सबसे ऊपर “जॉब कार्ड संख्या” और फिर जॉब कार्ड धारक का नाम, वार्ड संख्या, निकाय और जिला लिखा हुआ होगा |
  • जॉब कार्ड के अंदर कुछ खाली पन्ने होंगे जिनमें आधिकारियों द्वारा काम की जानकारी भरी जाएगी |
  • जॉब कार्ड पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का टोल फ्री नंबर और पोर्टल का नाम भी लिखा होगा |

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें:-

जो आवेदक योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं वो मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का जॉब कार्ड इसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल http://msy.jharkhand.gov.in/ पर जाकर “APPLICATION” टैब के तहत “Download Job card” के लिंक पर क्लिक करें अपना “Application Ref Number / आवेदन संदर्भ संख्या” और आधार नंबर डालें और फिर कैप्चा नंबर डालकर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें |
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना जॉब कार्ड डाउनलोड करें
  • अगर आपका आवेदन स्वीकृत हो चुका है तो आपको जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने पर आपका जॉब कार्ड PDF Format में डाउनलोड हो जाएगा |

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना काम के लिए कैसे आवेदन करें:-

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत काम लेने के लिए भी सभी आवेदकों को ऑनलाइन ही फार्म भरना होगा |

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल http://msy.jharkhand.gov.in/ पर जाकर “APPLICATION” टैब के तहत “Demand Employment” के लिंक पर क्लिक करें |अपनी “Job Card Number / जॉब कार्ड संख्या“, “Aadhaar No. / आधार नंबर” और “Demand Days / कार्य के दिनों की मांग” भर सकते हैं और फिर कैप्चा नंबर डालकर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें |
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आवेदन

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभ:-

  • योजना के तहत सभी लाभार्थियों को सालाना कम से कम 100 दिन काम दिया जाएगा |
  • काम न मिलने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता मिलेगा |
  • योजना के माध्यम से लगभग 5 लाख परिवारों को फायदा होगा |
  • जॉब कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे |

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: 1800-120-2929

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here