छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुंहर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार) पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पाएँ पूरी जानकारी

0
2199
छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुंहर दुआर
Padhai Tunhar Dwar Student Registration Form

छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुंहर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार) पोर्टल:-

छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुंहर दुआरछत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हो रही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के नुकसान को रोकने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर (Padhai Tunhar Dwar) पोर्टल लॉन्च कर दिया है | देशभर में कोरोना (Covid-19) महामारी के चलते स्कूल बंद हैं ऐसे में स्कूली बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है |

इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ ने इस पढ़ई तुंहर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार पर) पोर्टल को राज्य में सभी स्कूली बच्चों और अध्यापकों के लिए शुरू करने का निर्णय लिया है | इस पोर्टल पर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और डिजिटल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ा सकते हैं |

पढ़ई तुंहर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार पर) पोर्टल का मुख्य उद्देशय बच्चों को E – Classroom, Study Material, Video Lesson, शैक्षणिक खेल, Homework जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है | अभी के लिए इस पोर्टल पर पहली कक्षा से 10वीं तक के पाठ्यक्रम और विषय सामग्री उपलब्ध है | जिस पर कुछ ही दिनों में 11वीं, 12वीं कक्षा को भी जोड़ा जाएगा |

वेबसाइट शुरू होने के सिर्फ एक दिन में ही इससे राज्य के 2216106 स्कूली बच्चे और 200922 स्कूल शिक्षक जुड़ चुके हैं | जल्द ही प्रदेश के लाखों बच्चे इस पोर्टल से जोड़े जाएंगे और घर बैठे ही उनकी कक्षाओं की पढ़ाई पूरी कराई जाएगी |

छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीकरण प्रक्रिया:-

छत्तीसगढ़ पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल पर विद्यार्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे कर सकते हैं इसके लिए वे निम्न्लिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के आधिकारिक पढ़ई तुंहर दुआर https://www.cgschool.in/ पोर्टल पर जाना है |
  • होम पेज अगर आप छात्र या छात्रा हैं तो आपको “विद्यार्थी पंजीयन” पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी शिक्षा का प्रकार (स्कूल शिक्षा या महविद्यालय शिक्षा) का चयन करना है और मोबाइल नंबर डालकर “ओ.टी.पी. प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक करना है |
Student Type Selection
  • जिसके बाद पढ़ाई तुंहर द्वार विद्यार्थी पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है |
Padhai Tunhar Dwar Student Registration Form
छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुंहर दुआर
  • CG पढ़ाई आपके द्वार पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की ‘नाम’, ‘मोबाइल नंबर’, ‘ईमेल’, ‘पता’, ‘जिला’ और OTP आदि को भरना है और नीचे दिये गए “पंजीयन करें” बटन पर क्लिक कर देना है | अपना पंजीकरण पूरा करने के बाद विद्यार्थी को लॉगिन करना होगा जिसके बाद वह सीधा अपने डैशबोर्ड में पहुँच जाएगा |
  • विद्यार्थी को डैशबोर्ड पर अपनी स्कूली पढ़ाई से जुड़े विषयों की पूरी जानकारी मिल जाएगी जिनका वे शिक्षकों द्वारा बताए गए अनुदेशों के अनुसार अध्ययन कर सकता है |

राज्य स्तर SCERT द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास टाईमटेबल:-

राज्य स्तर पर SCERT द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास टाईमटेबल देखने के लिए पोर्टल के होमेपेज पर “राज्य स्तर SCERT द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास टाईमटेबल” के लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद तारीख पर क्लिक करें जैसा कुछ नीचे दिये गए चित्र में दिखाया गया है |

छत्तीसगढ़ पढ़ाई तुंहर दुआर

लॉगिन करने के बाद आप जिस भी टाइमटेबल पर क्लिक करेंगे उसकी क्लास आप ऑनलाइन ले सकेंगे |

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर पाठ्यक्रम सामाग्री कैसे देखें:-

अपनी कक्षा या विषय की पाठ्यक्रम सामाग्री (Video, Audio, Photo, and Course Material) देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक्स का इस्तेमाल करें |

इनमें से जिस भी लिंक पर आप जाते हैं वहाँ पर आपके सामने एक टेबल दिखाई देगी जिसमें आप अपनी कक्षा / विषय के सामने वाले नीले रंग के नंबर पर क्लिक करके स्टडी मटिरियल डाउनलोड या देख सकते हैं |

पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल शिक्षक पंजीकरण प्रक्रिया:-

प्रदेश के जितने भी शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए और देश के विकास में हाथ बँटाना चाहते हैं, वह पोर्टल पर पंजीकरण कराने का य तरीका फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर जाना होगा जहां पर आपको उसके होम पेज पर कुछ विक्लप दिखाई देंगे |
  • इसके बाद आपको इन विकल्पों में से “शिक्षक पंजीयन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके सामने शिक्षक पंजीकरण के लिए नीचे दिए चित्र की तरह का फार्म खुलेगा | इस फार्म में आपको शिक्षक का प्रकार का चुनाव करना है और मोबाइल नंबर डालकर “ओ.टी.पी. प्राप्त करें” के बटन पर क्लिक करना है |
Teacher Registration OTP
  • आपके मोबाइल पर एक 4 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा जिसका मैसेज आपके मोबाइल पर कुछ इस तरह आएगा |
cgschool OTP
  • अगले पन्ने पर आपके सामने शिक्षक रजिस्ट्रेशन का फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में अपनी जानकारी भरें और ओ.टी.पी. भी डालें |
New Teacher Registration Form
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको “पंजीयन करें” बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा | इसके बाद आप पोर्टल पर कभी भी लॉगिन करके विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं |

पढ़ई तुंहर दुआर App:-

विद्यार्थी और शिक्षक पढ़ई तुंहर दुआर की App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | App पर विद्यार्थी और शिक्षक रजिस्ट्रेशन और वो सभी काम कर सकते हैं जो कि पोर्टल के माध्यम से किए जा सकता है |

पढ़ई तुंहर दुआर App डाउनलोड करने के लिए आपके पास Android मोबाइल का होने जरूरी है | App को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल से नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें | https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cgschools.learningapp

पढ़ई तुंहर पारा:-

छत्तीसगढ़ सरकार ने पढ़ई तुंहर पारा नाम की भी एक योजना स्वतन्त्रता दिवस यानि 15 अगस्त को लॉंच की है जिसे तहत सभी विद्यार्थी अपने क्षेत्र में ही सामुदायिक विद्यालयों में पढ़ सकेंगे | इस पहल के तहत सरकार प्रति सप्ताह एक नया साप्ताहिक कलेंडर जारी करेगी जिसे नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है | https://www.cgschool.in/TeachingManual.aspx

स्कूल बंद होने की स्थिति में शिक्षकों द्वारा समुदाय द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थान में समुदाय द्वारा उपलब्ध कराए गए सहयोगियों के माध्यम से बच्चों का सीखना जारी रखे जाने हेतु छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में स्वपहल कर यह पुनीत कार्य प्रारंभ किया है | शिक्षक स्कूल के बच्चों की बसाहटों में उपयुक्त स्थल समुदाय से प्राप्त कर छोटे छोटे समूहों में सुरक्षा संबंधी समस्त नियमों का पालन करते हुए बच्चों को विभिन्न प्रभावी शिक्षण पद्धतियों का इस्तेमाल कर सीखना संभव कर सकेंगे | सीखने-सिखाने को रोचक बनाने एस.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से इन केन्द्रों को पठन सामग्री उपलब्ध होगी | शाला को प्राप्त विभिन्न अनुदानों से बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिकाएं, वर्क शीट्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री स्थानीय स्तर पर क्रय की जा सकेगी |

पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल की कुछ विशेषताएँ:-

  • यह पोर्टल सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि हिंदी भाषी हर राज्य के बच्चे के लिए है | देश का कोई भी बच्चा इस पोर्टल से जुड़कर इसमें मौजूद स्टडी मटेरियल का इस्तेमाल कर सकता है |
  • इस पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल में ऑनलाईन कक्षाएं भी होंगी, जिनका लाभ बच्चे बिना कोई फीस दिये उठा सकेंगे |
  • इसमें स्कूल और कॉलेज के सभी विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे |
  • इसमें स्टूडेंट किताबों को पीडीएफ फॉर्मेट में पढ़ पाएंगे और किताबें डाउनलोड भी की जा सकती हैं |
  • ऑडियो के साथ-साथ वीडियो लेसन भी मौजूद हैं जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि हो |
  • इसके माध्यम से शिक्षक और बच्चे अपने-अपने घरों से ही वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुड़ सकेंगे और बात करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे |

इस पोर्टल के ट्रायल के पहले ही दिन 40 हजार लोगों ने विजिट किया | छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे NIC की सहायता से ऑनलाईन पढ़ाई के लिये तैयार किया है |

पढ़ाई आपके द्वार पोर्टल – अन्य सुविधाएं:-

  • इस पोर्टल पर बच्चे अपनी क्लास सिलेक्ट करके विषय का चयन कर सकते हैं |
  • शिक्षक बच्चों को ऑनलाईन होम वर्क भी इसी के माध्यम से देंगे |
  • छात्र / छात्राओं को अपनी कॉपी में होमवर्क पूरा करके उसकी फोटो मोबाइल से क्लिक करके अपलोड कर सकेंगे और टीचर पोर्टल में ही उनके होमवर्क की जांच कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here