कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) एवं UAN से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जो आपको जानना चाहिए

7
1972
epfo and uan information

EPF and UAN Number Kya Hai ?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या Employee Provident Fund Organization एक ऐसी संस्था है है जो संगठित निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारियों की भविष्य निधि को सुरक्षित करती है और उसकी निगरानी करती हैं । 20 से 20 से ज्यादा कर्मचारी होने की स्थिति में हर प्राइवेट आर्गेनाइजेशन की जिम्मेदारी है की वह नियमानुसार कर्मचारियों के वेतन से PF काटे उतनी ही रकम मिलाकर कर्मचारी के EPFO अकाउंट में जमा कराये ये उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही के प्रावधान हैं ।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की स्थापना 4 मार्च 1952 को हुई थी और यह निजी संगठित क्षेत्रो में कार्य कर रहे कर्मचारियों को जो 15 या 15000 से कम सैलरी पाते हैं उनके भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य करती है ।बेहतर ब्याज दर, टैक्स में छूट और आकस्मिक मदद जैसी खूबियां इसे और भी खास बनाते है |

पेंशन योजना : आकस्मिक मदद के साथ यह आपके सेवानिवृत्ति के बाद आपको एक निश्चित पेंशन राशि का हक़दार बनाती है EPF अकाउंट में जमा होने वाले पैसों में से कुछ प्रतिशत आपके पेंशन योजना में तब तक जमा किया जाता है जब तक की आप रिटायर नहीं हो जाते और इसी जमा राशि को आपको पेंशन के रूम में प्रतिमाह दिया जाता है ताकि आप रिटायरमेंट के पश्चात सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें ।साथ ही पेंशन भोगी की मृत्यु की दशा में आश्रितों को यह पेंशन दी जाती है ।

EPF मेंबर कैसे बनें :-

जब भी आप किसी कंपनी में कार्य करना प्रारम्भ करते हैं तभी आपसे EPF रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराया जाता है और आपके द्वारा दी गयी जानकारी और दस्तावेजों के अनुसार कंपनी उसे ऑनलाइन EPFO पोर्टल पर दर्ज कर देती है ।पोर्टल पर दर्ज करने के बाद कंपनी आपको एक 12 अंकों का नंबर प्रोवाइड कराती है जिसे UAN नंबर या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कहा जाता है । UAN के साथ आपको पासवर्ड भी दिया जाता है ताकि आप खुद ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी EPF अकाउंट सम्बन्धी जानकारी हासिल कर सकें ऐसा न होने की स्थिति में आप खुद अपने UAN नंबर की मांग कर सकते हैं ।

UAN ( Universal Account Number ) नंबर क्या है

UAN (Universal Account Number) की शुरुआत मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अक्टूबर 2014 में की गयी थी जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है हर EPF अंशधारकों को UAN (Universal Account Number) नंबर प्रदान किया जाता है ताकि अंशधारक अपने PF सम्बन्धी विवरण की जानकारी ऑनलाइन कभी भी आसानी से प्राप्त कर सकें । EPFO से सम्बंधित सभी सुविधाओं को UAN (Universal Account Number) से जोड़ा जा चुका है । epf पासबुक देखना हो, एपफ बैलेंस ट्रांसफर करना हो, एपफ की नकृ को अपडेट करना हो या UAN (Universal Account Number) कार्ड देखना हो ये सभी कार्य uan नंबर की सहायता से बड़ी ही आसानी से किये जा सकते हैं । और सबसे खास नौकरी बदलने की स्थिति में भी UAN (Universal Account Number) नंबर को बदला नहीं जा सकता भले ही आप कई आर्गेनाइजेशन में काम कर चुके होंगे लेकिन आपका UAN (Universal Account Number) नंबर सेम ही रहेगा

UAN को समझना :

UAN नंबर सभी को मिलने के बाद भी लोग इसकी कार्यप्रणाली से वाकिफ नहीं है जिससे
UAN धारकों को अभी भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि इसे बनाया ही इसलिए गया है की आपको अपने हक़ का पैसा लेने में कोई परेशानी न हो जबकि ऐसा हो नहीं रहा है नीचे कुछ परेशानियां दी गई हैं जिनका सामना EPF अंशधारकों को करना पड़ रहा है ।

  • UAN को एक्टिवेट करना
  • UAN पासवर्ड का पता न होना
  • UAN पासवर्ड को को न बदल पाना
  • EPF पासबुक न देख पाना
  • eKyc से सम्बंधित समस्या
  • रिकॉर्ड मिसमैच होना
  • EPF क्लेम न कर पाना

तो दोस्तों यदि आप भी इन्ही परशानियों से झूझ रहे हो तो हमारी इस EPF & UAN सिरीज से जुड़िये हम आपको EPF & UAN से सम्बंधित सभी जानकारियों को बेहतर तरीके से देने का प्रयास करेंगे |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

7 COMMENTS

    • hello dost ham EPF& UAN series men PF se jusdi sabhi samsyayon ke bare men likhne ki koshi kar rahe hain jald hi aapko sabhi jankari prapt hongi isliye hamse jude rahen

  1. पीएफ अकाउंट में मेरा जन्मतिथि 01/12/1991जो कि गलत है ओर मेरा जन्मतिथि आधार कार्ड मे 12/01/1994है जो कि सही है सुधार है लेकिन सुधार नहीं रहा है क्या करें बताइए बहुत दिक्कत होता है जितना जल्दी हो करेक्शन को सही डाटा डाल दीजिए अप्रूव कर दीजिए

    मेरा यूएन नंबर है 1011 3854 7715

    • aapko pahle hi dhyan dena chahiya tha…kyonki ye aap bus ki prob nhi hai hai bhut logon ki aisi prar pan men kuch aur.ob hai ki pf me account me kuch aur hai.jabki PF withdrawal karne ke liye sabhi me data sam ho chahiye.aur aadhar pan card men yadi aap koi sudhar karna chahte hain to aapko valid govt dastavej k sath aadhar center jana hoga

  2. कोई कंपनी में कार्य करना प्रारम्भ करते हैं l लेकिन कोई कंपनी ने हमारा EPF रजिस्ट्रेशन फ्रॉम भरा है के नहीं भरा वो कैसे पता चलता है कई ऐसी सारी कम्पनिया है वो एम्प्लोयी को जॉब पे रखती है लेकिन वो उसे पी.ऍफ़ नहीं देपाती है, अगर वो कंपनीने उस व्यक्तिका का पी.ऍफ़ अकाउंट शायद बनाया होगा तो हम कैसे जान सकता है और UAN नंबर या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हम कहासे प्राप्त कर सकते है अपने UAN नंबर की मांग हम करते है तो बोलते है की आपको नहीं पी.ऍफ़ मिलता और ये कंपनी किसीको पी.ऍफ़ नहीं देती है ऐसे कहते है, तो हम ऐसे लोगो की किस तरह से मदद कर सकते है। ….. कृपया करके हमारा प्रश्न का उतर दीजिये। ….

    शुक्रिया
    जय चौहान
    Replay This Mail. jay28384@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here