Recover E-Pravesh MPonline Registration Password
जैसा की आप सभी जानते हैं e-Pravesh MP online के माध्यम से मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी है यदि आपको पता नहीं और आप भी UG एवं PG के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं तो आने वाली कॉउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश पा सकते हैं |रजिस्ट्रेशन के बारे में हमने पहले ही पूरी जानकारी से आपको अवगत करा चुके हैं
आप सभी सम्बंधित पोस्ट में क्लिक करके हमारे द्वारा बताई जानकारी को पढ़कर खुद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं
- एमपी कॉलेज प्रवेश 2019 : कैसे करें रजिस्ट्रेशन देखें पूरी प्रोसेस
- MP College Admission – कॉलेज एवं कोर्स कोड कैसे पता करें
- MP College Admission 2019: College की choice फिलिंग कैसे करें
- MP College Admission : अलॉटमेंट लेटर कैसे प्रिंट करें
अब दोस्तों हम आपको पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया साझा करेंगे । हो सकता है आपने खुद रजिस्ट्रेशन किया हो या आपने किसी कीओस्क सेण्टर से कराया हो लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की आप रजिस्ट्रेशन के वक्त पासवर्ड के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं फिर आपको जब जरुरत होती है तब आप परेशान होते हैं लईकिन हमारी बताई गयी प्रक्रिया को समझ कर आपको बिलकुल भी परेशान एवं कहीं जाने की जरुरत नहीं है |
सबसे पहले आप ध्यान दें की आपको पासवर्ड फिर से प्राप्त करने के लिए किन -2 चीजों की जरुरत पड़ेगी
1. छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर
2. छात्र की जन्मतिथि
3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
How to Recover E-Pravesh MPonline Registration Password-
STEP 1: पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको जाना होगा एमपी ऑनलाइन के e -Pravesh पोर्टल में पोर्टल में जाने के लिए आपको इस लिंक https://epravesh.mponline.gov.in/portal/index.aspx में क्लिक करना होगा जिससे आप e -Pravesh पोर्टल में पहुँच जायेंगे | अब आपको UG या PG टैब को चुने जिसमें छात्र द्वारा रजिस्ट्रेशन किया या कराया गया है
STEP 2: UG या PG टैब में आपको लेफ्ट साइड में Forget Password का लिंक मिलेगा अब आप लिंक पर क्लिक करें | जैसा की आपको नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है ।
STEP 3: अब आप यहाँ पर आप आवेदन क्रमांक, जन्मतिथि, एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करें और सबमिट करें सबमिटकरें |
सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को आप आने वाली स्क्रीन टेक्स्ट बॉक्स में अंकित करेंगे जैसे ही आप सफलता पूर्वक OTP को अंकित करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज फिर से प्राप्त होगा जिसमें आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया हुआ पासवर्ड प्राप्त होगा |
इस तरह आपका पासवर्ड रिसेट होजयेगा, Recover E-Pravesh MPonline Registration Password