प्रॉपर्टी/घर टैक्स का ऑनलाइन भुगतान- नगरपालिका/नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी प्रकार की अचल संपत्ति के लिए सरकार को प्रत्येक वर्ष टैक्स के रूप में संपत्ति के अनुसार भुगतान करना होता है जिसे प्रापर्टी/घर टैक्स या संपत्ति कर कहा जाता है |

विदित हो की अभी तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी और टैक्स रसीद के माध्यम से नगरपालिका/नगर निगम ऑफिस में जाकर प्रापर्टी/घर टैक्स या संपत्ति कर का भुगतान करते थे और कहा जाये तो बहुत से लोगों को पता भी नहीं था की ऐसा कुछ टैक्स भी हमें शहर में स्थित हमारे घर के लिए भरना होता है और हम सालो तक टैक्स का भुगतान नहीं करते थे और जब नगरपलिका से नोटिस प्राप्त होता टैब तक सालों का टैक्स बहुत अधिक हो चुका होता था और हमें फिर इतना अमाउंट भरने में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था |

लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार ने ई-नगर पालिका, मध्य प्रदेश शासन e-Nagar Palika, Government of Madhya Pradesh पोर्टल के माध्यम से प्रॉपर्टी/घर टैक्स (संपत्ति कर) के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देकर बहुत ही आसन बना दिया है अब आप या मै घर बैठे अपनी संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं | जिसके बारे में हमने स्टेप by स्टेप पूरी प्रक्रिया साझा की है अतः आप भी इस प्रक्रिया का पालन कर संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं |

मैं हूँ विनीत और आप इस वक्त हैं enterhindi.com पर तो चलिए बात करते हैं आज के विषय पर दोस्तों एक बात और कहना चाहूँगा आप इस पेज को बुकमार्क्स में सेव कर लें ताकि आपको हमारा पेज ढूंढने में कोई परेशानी न हो क्योंकि हम बहुत सी उपयोगी जानकारी अपने लेख के माध्यम से लाते रहते हैं |

प्रॉपर्टी/घर टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

स्टेप १ : यदि आप भी प्रॉपर्टी/घर टैक्स (संपत्ति कर) का ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpenagarpalika.gov.in/ में इस लिंक के माध्यम से जाएँ |

अब मुख्य प्रष्ठ के में मेनू में Quick Service –>>Property Tax Payment लिंक पर क्लिक करें जैसा के नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |

STEP 2: अब आप अपनी e-Nagar Palika प्रॉपर्टी आईडी दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें और यदि आपके पास प्रॉपर्टी आईडी नहीं है तो सम्बंधित नगरपालिका ऑफिस में विजिट करें और वह पर सम्बंधित अधिकारी से प्रॉपर्टी आईडी की जानकारी लें |

स्टेप 3: प्रॉपर्टी आईडी दर्ज करते ही प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बंधित जानकारी आपकी स्क्रीन में आ जाएगी साथ ही प्रॉपर्टी डिटेल्स में लेजर रिपोर्ट में आप प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बंधित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं साथ ही प्रिंट कर के अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |

अब जब आप सभी चीजो से संतुष्ट हो गए हो तो पेज के सबसे ऊपर दिए हुए Pay Online बटन पर क्लिक करें

प्रॉपर्टी/घर टैक्स का ऑनलाइन भुगतान

स्टेप 4: पेमेंट इनफार्मेशन नोट करके रख लें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5 : अब आप अपनी सुविधानुसार भुगतान के माध्यम का चयन कर संपत्ति कर का भुगतान करें | और रस्सेद के पावती का प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें |

मेरे पास प्रॉपर्टी आईडी नहीं है तो क्या करूँ

प्रॉपर्टी आईडी नहीं है तो आपको आपके नजदीकी नगर पालिका कार्यालय में संपर्क करना होगा

नगरपालिका से प्रॉपर्टी आईडी कैसे मिलेगी

आप अपने नगर पालिका कार्यालय आपकी प्रापॅर्टी से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज जैसे मलिका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन की ऋणपुस्तिका या रजिस्ट्री की प्रतिलिपि साथ लेकर जाएँ और सम्बंधित ऑफिस में जमा करें कुछ दिनों के बाद आपको आपकी प्रॉपर्टी आईडी मिल जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here