Online बिजली का बिल भरने की जानकारी
Hello दोस्तों, जैसा की आपको पता ही है की इस भाग दौड़ भरी दुनिया में हम सब आजकल बहोत Busy होगये हैं, और हमारे बहोत से ऐसे काम भी होते हैं जिनके लिए हम ज्यादा टाइम नहीं निकाल पाते हैं, उन्ही कुछ कामो में से एक है बिजली का बिल (Electricity bill) जमा करना. दोस्तों एक टाइम था जब हम लम्बी लाइन में लगकर बिजली का बिल भरा करते थे, लकिन जबसे Digital India की योजना चालू हुई है, तबसे हमारी जिंदिगी बहोत चेंज होगई है. हम अपने बहोत से काम अब घर बैठे कर पाते हैं.
आजकल हमे सभी चीज़ें ऑनलाइन करना अच्छा लगता है. जैसे की Online recharge करना, Movies Ticket Book करना, या फिर कोई online ticket book करना, ये सब अब हम online करने लगे हैं. तो क्यू ना अब हम online बिजली का बिल भी भरे, और वो भी बिना किसी परेशानी के आसानी से, तो दोस्तों आज हम आपको ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने के सबसे आसान तरीके बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं. की कैसे बिजली का बिल online भरे.
वैसे तो ऑनलाइन बिजली का बिल भरने के लिए बहोत सारी websites और Apps हैं जैसे की BillDesk, PayTm, Mobikwik, Freecharge, Google Pay, और भी बहोत सारी websites और Apps हैं जिनसे आप बिजली का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं, लेकिन हम आपको बातएंगे, की Paytm और Google Pay से कैसे ऑनलाइन बिजली का बिल भरा जाता है, क्यूकी Paytm और Google Pay में आपको बहोत सारे Cashback offers मिल जाते हैं, और इनमे आप बहोत आसानी से बिजली का बिल भर सकते हैं.
Paytm से Online बिजली का बिल कैसे भरे?
Paytm से बिजली का बिल भरने के लिए आपको सबसे पहले Paytm का लेटेस्ट version Application को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना होगा, और इसके लिए आपका paytm अकाउंट भी होना चाइये.अब निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
Step 1: सबसे पहले आपको paytm application को ओपन करना होगा, इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा, जैसा की आपको निचे दिए गए Screenshot में दिखाई देरहा है, अब जहाँ पर Electricity वहां पर click करें.
Step 2: अब आपके सामने एक नई पेज ओपन होगा वहां पर आपको सबसे पहले आपका State Select करना होगा, फिर आपको आपका board select करना होगा, फिर आपको district type select करना होगा, और फिर आपको आपके बिल का IVRS number जोकि आपके बिल में या आपके registered mobile number में आया होगा, उसको एंटर करके Proceed बटन में click करना होगा.
Proceed बटन में जैसे हे आप क्लिक करंगे, आपके सामने आपकी डिटेल दिखेगी, उसको अच्छे से देखकर आप आगे की प्रोसेस करके पेमेंट करे, और फिर आपका बिजली बिल जमा होजयेगा.
Google Pay से Online बिजली का बिल कैसे भरे
Step 1: Google Pay से बिजली का बिल भरने के लिए, Google Pay की Application को ओपन करे, और होम पेज में जहाँ पर लिखा होगा New, जैसा की निचे दिए गए Screenshot में आपको दिखरहा होगा, वहां पर क्लिक करे.
Step 2: अब जैसे ही आप New button में click करेंगे तो आपके सामने बहोत सारे options दिखाई देंगे, वहाँ पर आपको एक option दिखाई देगा, Bill Payments का, आपको वहां पर click करना है.
Step 3: जैसे ही आप Bill Payments में click करेंगे, तो आपके सामने एक new Page open होगा, वहां पर आपको बहोत सारे option दिखाई देंगे, उनमे से आपको जहाँ पर Electricity वाला option होगा, वहां पर click करें
Step 4: Electricity वाले Option में क्लिक करने के बाद आपके सामने बहोत सारे बिजली विभाग के option दिखाई देंगे, अब आपको वहां से अपने एरिया का वितरण केंद्र Select करना है. वितरण केंद्र Select करके आगे बढ़ें.
Step 5: वितरण केंद्र Select करने के बाद आपके सामने अकाउंट ऐड करने का Option मिलेगा, वहाँ पर आपको IVRS Number एंटर करना है, और आगे बढ़ना है, फिर आपको आगे Payment करना है, और आपका बिजली बिल जमा होजयेगा.
तो दोस्तों अब आपको समझ में आगया होगा, की Online बिजली का बिल कैसे भरते हैं, आप बड़ी आसानी से घर बैठे बिजली का बिल जमा कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी परेशानी के.