Student Scholarship Feeding Lock कैसे करें
इस साल की मध्य प्रदेश स्कूलों की छात्रवृत्ति फीडिंग प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और कुछ स्कूलों की बाकि फीडिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी यदि आप स्कूल संचालक हैं या प्रभारी शिक्षक हैं तो आपको छात्रवृत्ति फीडिंग में विशेष ध्यान देने की जरुरत है क्यों की अभी तक जिन विद्यालयों की छात्रवृत्ति फीडिंग पूरी नहीं हुई है उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है साथ ही वेतन रोकने तक की कार्यवाही की जा रही है इसलिए समय रहते छात्रवृत्ति प्रक्रिया को पूर्ण करें ।
एक विशेष बात और जो आपको फीडिंग की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात करनी है वो है छात्रवृत्ति फीडिंग को लॉक करना यदि आप लॉक नहीं फीडिंग को लॉक नहीं करते हैं तो भी आपको नोटिस जारी हो सकती है और वेतन रुक सकता है ।
यदि आप फीडिंग करना चाहते हैं तो फीडिग सम्बन्धी जानकारी के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति फीडिंग कैसे करें| और यदि किसी छात्र की मैपिंग करना बाकि है तो यहाँ से करें शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें |
छात्रवृति फीडिंग लॉक करने के लिए प्रोफाइल अपडेशन (फीडिंग) का कम्पलीट होना जरुरी है ।साथ ही सभी बच्चों का अकाउंट नंबर भी फीड होना चाहिए । बिना अकाउंट नंबर फीड किये हुए छात्रों की फीडिंग को आप लॉक नहीं कर पाएंगे ।
STEP 1 : अब फीडिंग करने के लिए शिक्षक अपने यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करें
STEP 2 : लॉगिन होने के पश्चात मेन मेनू पर जाएँ मेन मेनू मेँ स्कालरशिप मैनेजमेंट (Scholarship Management) पर क्लिक करें
STEP 3: अब एप्लीकेशन मैनेजमेंट में View/Edit/Delete/Lock Application जाकर पर क्लिक करें । जैसा की इमेज मेँ दिखाया गया है
STEP 4: सत्र का चयन करें एवं स्कूल का डाइस कोड एंटर करें एवं सर्च करें आपके सामने अब स्कूल के सभी छात्रों की लिस्ट आ जाएगी सभी को सलेक्ट करके नीचे लॉक करने की प्रोसेस करें ध्यान रखें यदि कसी भी छात्र का बैंक अकाउंट नंबर फीड नहीं है और आपने लॉक किया तो वह लॉक नहीं होगा अतः आप उस छात्र का चयन न करें जिसका अकाउंट नंबर फीड नहीं है । अकाउंट नंबर फीड करने के बाद आप फिर से लॉक करें ।
Sir meri ek problem hai ki
1 student jo mere school me darj nahi hai lekin uski ID mere school me darj bata rahi hai usko unmap ki bhi request bhej di thi lekin alag nahi hua.uski application galti se lock ho gayi hai.
Sir us application ko unlock kaise kare plz
Hitendra ji ab jabki aap students ko lock kar chuke hain tab aap kuch nahi kar sakte hai. ab aap sambandhit brc office se sampark kar naam hatane ki prakriya karen
Unlock kese kare
Mera scollersip ka form Lock karna hai
KON SA SCHOLARSHIP FORM SCHOOL MEN AAP PADH RHE HAIN YA COLLEGE MEN KRUPYA PURI JANKARI DEN