रोजगार पंजीयन नंबर कैसे पता करें
रोजगार पंजीयन नंबर कैसे पता करें, HOW TO KNOW YOUR ROJGAR PANJIYAN NUMBER: जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी से सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए जीवित रोजगार पंजीयन नंबर की मांग की जाती है| कई आवेदक हैं जिन्होंने अपना पंजीयन पूर्व में कराया तो है लेकिन उन्हें उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है जिससे उन्हें फॉर्म भरते समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ऐसे आवेदक जिनका पूर्व में पंजीयन हो चुका है यदि वो दोबारा करते हैं तो पोर्टल में आपको एक एरर मैसज प्राप्त होता है और आप नया पंजीयन नहीं कर पाते हैं | तो आपको इसमें जरा भी चिंतित होने की जरुरत नहीं है | बस आप नीचे दिए जा रहे कुछ स्टेप्स को फालो करें
प्रिय दोस्तों यदि आपको भी इस प्रकार की कोई भी परेशानी हो रही है तो इस पोस्ट को और इसमें बताई गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें । यदि आपका पहले से पंजीयन बता रहा है और आपको पंजीयन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो इस प्रोसेस के माध्यम से आप अपना पंजीयन नंबर जान सकते हैं ।
STEP 1: अपना रोजगार पंजीयन जानने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन की आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद LATEST NOTIFICATION सेक्शन में Know Your Registration लिंक पर क्लिक करें ।
![रोजगार पंजीयन नंबर कैसे पता करें](https://i0.wp.com/enterhindi.com/wp-content/uploads/2021/01/ROJGAAR-PANJIYAN1.jpg?resize=696%2C177)
STEP 2: इसके बात अपना फर्स्ट या लास्ट नेम एंटर करें ध्यान रखें पूरा नाम न लिखें और जन्म दिनांक लिखकर मेल या फीमेल सलेक्ट करें । उसके बाद सुरक्षा कोड हो दर्ज करते हुए सर्च बटन पर क्लिक करें । आधार नंबर एवं जन्मतिथि के माध्यम से पंजीयन की जानकारी हासिल की जा सकती है इसलिए अपनी सुविधानुसार विकल्प का चयन करें |
![रोजगार पंजीयन नंबर कैसे पता करें HOW TO KNOW YOUR ROJGAR PANJIYAN NUMBER](https://i0.wp.com/enterhindi.com/wp-content/uploads/2021/01/ROJGAAR-PANJIYAN2.jpg?resize=696%2C402)
STEP 2: आपके द्वारा सर्च के अनुसार रोजगार पंजीयन की जानकारी स्क्रीन में आ जाएगी जिसमें रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) नंबर पंजीयन दिनांक आपका पूरा नाम पिता का नाम और जिस जिले से आपने रजिस्ट्रेशन कराया होगा इसकी जानकारी आ जाएगी । इस प्रकार आप अपना खोया हुआ पंजीयन नंबर जान सकेंगे
![HOW TO KNOW YOUR ROJGAR PANJIYAN NUMBER](https://i0.wp.com/enterhindi.com/wp-content/uploads/2021/01/ROJGAAR-PANJIYAN3.jpg?resize=620%2C169)
Rojgar pangin