आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे जानें?

1
2106
Aadhaar Linked Mobile Number
kaise pata kare aadhar card se konsa mobile number link hai

Aadhaar Linked Mobile Number How To Know?

Aadhaar Linked Mobile Number– जैसा की आप जानते ही हैं की भारत में हर व्यक्ति के लिए आधार कार्ड कितना जरुरी है, और ये हम सब की जिंदिगी में बहौत जरुरी डॉक्यूमेंट का किरदार निभा रहा है, आधार कार्ड की मदद से हमारे बहौत सारे काम होते हैं, और ज्यादा तर आधार कार्ड किसी भी सरकारी चीज़ों से जुडी हुई चीज़ों के लिए जरुरी होता है।

आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करने के लिए फिर वो चाहे Photo Change करने, या एड्रेस एडिट करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरुरत होती है, जिससे की आप OTP की मदद से अपने आधार कार्ड में कोई भी चीज़ एडिट कर पाते हैं, अगर आपको नहीं पता है की आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर डला हुआ है तो आपको हम यही बताने वाले हैं की कैसे आप आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के बारे में जान सकते हैं। (Aadhaar Linked Mobile Number)

जैसा की आप सभी जानते हैं की अब बिना ONE TIME PASSWORD के आप ऑनलाइन आधार नहीं निकाल सकते हैं इसके लिए जरुरी है का आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो साथ ही वह मोबाइल चालू हालात में हो मतलब एक्टिव हो ।
दूसरी बात ये की कभी कभी आधार धारक को यह भी पता नहीं होता की उसका कौन सा मोबाइल नंबर उसके आधार से लिंक है और वह परेशान होता रहता है तो हम आपको आज यहाँ आधार से लिंक मोबाइल नंबर जानने की प्रोसेस बता रहे हैं |

Also Read:-

एसे पता करे Aadhaar Linked Mobile Number के बारे में-

आपके aadhaar card से कौनसा mobile number link है इसके बारे में जाने के लिए निचे दिए गए स्टैप्स को अच्छे देखें और जाने की कौनसा नंबर आपके आधर कार्ड से लिंक है।

STEP 1: आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा | होम पेज पर आधार सर्विस सेक्शन Verify Email/Mobile Number में लिंक में क्लिक करें ।

Aadhaar Linked Mobile Number

STEP 2: आधार से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने के लिए सबसे पहले अपना आधार नंबर एंटर करें । इसके बाद आपको मैनुअली मोबाइल नंबर एंटर करके चेक करना होगा । ऐसे नंबर एंटर करें जो आपको लगता है की ये लिंक हो सकते हैं साथ ही लिंक ईमेल को भी इसी प्रकार से चेक कर सकते हैं ।

Aadhaar Linked Mobile Number

STEP 3 : यदि आपके द्वारा एंटर किया हुआ मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होगा तो उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप OTP बॉक्स में एंटर करें और वेरीफाई करें |

यदि आपके दिए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो रहा है इसका मतलब की वह मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है, और उस मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप आधार डाउनलोड कर सकते हैं

तो इस तरह से आप पता कर सकते हैं की आपके आधर कार्ड से आपका कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है (Aadhaar Linked Mobile number) वो भी बड़ी आसानी से, अगर आपको कोई चीज़ हो जो समझ में नहीं आया हो तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here