ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें

1
1892
How To Get Learning Licence
online learning licence kaise prapt karen

Learning license MP apply online

How To Get Learning license MP apply online– यदि आप ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर चुके हैं या आप लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO जाकर प्रक्रिया को पूरी कर चुके हैं तो आप अब सीधे ऑफिसियल वेबसाइट से अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यदि आप पहली बार ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसे पढ़ें ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें अप्लाई |

Learning license MP apply online

STEP 1: लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए या नए लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपको मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट http://www.transport.mp.gov.in/ पर जाना होगा | होम पेज पर Online Services मेनू में Licence Application And Appointment System लिंक पर क्लिक करें ।

Learning license MP apply online

step 2 : अब आप print LL लिंक पर क्लिक करें जैसा की आपको नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है |

How To Get Learning Licence

STEP 3 : लर्निंग लाइसेंस को आप अपने नाम और जन्मतिथि या लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर (रिफरेन्स आईडी) की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं सुविधानुसार विकल्प का चयन करने के बाद डिटेल्स फइलल करें और अपना लर्निंग लाइसेंस प्रिंट करें ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here