अब आधार कार्ड प्राप्त करें बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के

2
4786

How to download aadhaar without registered mobile number बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? जी हाँ बिलकुल प्राप्त कर सकते हैं वो कैसे? जानने से पहले अभी तक होने वाली कुछ परेशानियों को समझते हैं । आप सभी जानते हैं अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के ऑनलाइन आधार कार्ड को प्रिंट नहीं किया जा सकता पर यार जरुरी तो नहीं है की वही मोबाइल नंबर जो हमने रजिस्टर्ड कराया था वो हमारे पास हो | हो सकता है आपके आधार में मोबाइल नंबर अभी तक रजिस्टर ही न हो या की खो गया हो और आप उसी नंबर को दोबारा चालू भी न करवा पा रहे हों ऐसे में आपकी परेशानी और भी बढ़ जाती है ।


दूसरी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में ई-आधार को मान्य नहीं किया जाता केवल और केवल ओरिजिनल आधार जो कि UIDAI द्वारा भेजा जाता है उसे ही मान्य किया जाता है हालाँकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है ओरिजिनल आधार और ऑनलाइन प्रिंटेड आधार दोनों पूर्ण रूप से मान्य हैं फिर भी हमें परेशानी तो झेलनी ही पढ़ रही है न ।

आप सोंच रहे होंगे हम ये सब क्यों बता रहे हैं पर हम आपको बता दें जब तक आप परेशानी को समझेंगे नहीं तब हमारी इस पोस्ट का महत्त्व नहीं समझ पाएंगे । आपको बहुत सारे वीडियो और आर्टिकल मिलेंगे जहाँ पर आपको बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के आधार डाउनलोड करने कि प्रोसेस बताएँगे पर उन सभी वीडियो या आर्टिकल का कोई महत्त्व नहीं रहता क्योंकि आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल आईडी आधार किसी भी कीमत में ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते । तो अब आप सोंच रहे होंगे हमने इस आर्टिकल को क्यों लिखा तो चलिए फिर जानते हैं ….

जी हाँ दोस्तों आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के आप अपना या अपने किसी परिचित का ओरिजिनल आधार पा सकते हैं हाल ही में UIDAI ने प्रायोगिक तौर पर नयी सेवा को शुरू किया है जिसे आधार रीप्रिंट (Aadhaar Reprint )का नाम दिया गया है । दोस्तों हम अभी भी कह रहे हैं आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के आधार को डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन उससे भी अच्छा आप अपना ओरिजिनल आधार मंगा सकते हैं वो भी किसी फर्जी सॉफ्टवेयर या ट्रिक के माध्यम से नहीं सीधे UIDAI कि अधिकारी वेबसाइट से तो चलिए हम अब आपको पूरी प्रोसेस बता दें कि कैसे आपको ओरिजिनल आधार कार्ड मंगाना है ।

download aadhaar without registered mobile number

सबसे पहले UIDAI आधार कि आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएँ इसके बाद Aadhaar Online Services सेक्शन में Aadhaar Services तब पर Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) लिंक पर क्लिक करें |अच्छी तरह से समझने के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को भी देख सकते हैं

पर जाएँ इसके बाद Aadhaar Online Services सेक्शन में Aadhaar Services तब पर Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) लिंक पर क्लिक करें |अच्छी तरह से समझने के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को भी देख सकते हैं

UIDAI HOME PAGE

आधार नंबर एवं OTP Enter करें

अब यहाँ पर आपको अपना या जिसका आधार कार्ड आप प्राप्त करना चाहते है उनका आधार नंबर एंटर करें । नीचे यदि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है तो ठीक है यदि नहीं है OTP प्राप्त करने के लिए Request OTP चेक बॉक्स में क्लिक करके अपना कोई भी चालू मोबाइल नंबर एंटर करें जिसमें आपको OTP मिल सके पर यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है और वह चालू हालत में है तो आपको Request OTP चेक बॉक्स में क्लिक करने कि जरुरत नहीं है अब अब SEND OTP बटन पर क्लिक करें और आपके मोबाइल में परैत छः अंकों के OTP को पीले बॉक्स में दिखाए गए Enter OTP/TOTP टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें । और टर्म्स एंड कंडीशंस में क्लिक करते हुए सबमिट करें ।

प्रीव्यू आधार

यहाँ पर यदि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए प्रोसेस को पूरी कि है तो आप अपने आधार का प्रीव्यू देख पाएंगे अन्यथा आपको एक सेम्पल आधार इमेज दिखाई देगी अब आप Make Payment लिंक पर क्लिक करें ।

Preview Aadhaar

पेमेंट करें

दोस्तों यदि आप सोच रहे हैं कि यह फी सर्विस है तो जी नहीं यहाँ पर आपको नया ओरिजिनल आधार मंगाने के लिए 50 रूपये का पेमेंट करना पड़ेगा ।आप डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,ऑनलाइन बैंकिंग या UPI के माध्यम से अपनी सुविधानुसार मात्र 50 रूपये का पेमेंट करें ।आपके पायेंगे करने के पश्चात मात्र 5 दिनों के अंदर आधार को रिप्रिंट करके रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर भेज दिया जायेगा जो कि कुछ ही दिनों में आपको मिल जायेगा ।

Make Payment

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

  1. कैसे बनेगा आधार कार्ड?

    नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा

  2. आधार कार्ड कौन जारी करता है

    आधार कार्ड UIDAI (Unique Identification Authority of India) जारी करता है

  3. जन आधार कार्ड कौन बनवा सकता है?

    भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है चाहे वह किसी भी उम्र का हो

  4. जान आधार कार्ड कौन सा होता है?

    आधार कार्ड को ही जन आधार कार्ड कहा जाता है

  5. आधार कार्ड कैसे चेक करें?

    आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते हैं साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 में कॉल करके भी पता कर सकते हैं यह पोस्ट भी आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में है

  6. आधार कार्ड संपर्क नंबर?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  7. आधार कार्ड में कितने नंबर होते हैं ?

    आंध्र कार्ड नंबर 12 अंकों का होता है साथ ही आधार कार्ड में एक वर्चुअल आईडी होती है जो 16 अंकों की होती है जिसे कभी भी ऑनलाइन बदला जा सकता है

  8. आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है ?

    आधार में कई तरह के अपडेट किये जा सकते हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, अड्रेस, फिंगर अपडेट आदि इस समय पता को छोड़ सभी अपडेट आधार सेंटर के माध्यम से ही होते हैं अड्रेस अपडेट के लिए खुद या किसी भी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर पता बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है

  9. आधार के लिए डाक्यूमेंट्स?

    आधार बनवाने या सुधाार के लिए आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूर पड़ती है साथ ही न होने पर विकल्प भी मौजूद होते हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI द्वारा जारी इस पीडीऍफ़ को देखें क्लिक करें

  10. आधार कार्ड के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?

    आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है ।आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है।

  11. आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में नाम अपडेट के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन नेम अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  12. आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में DOB के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन DOB अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  13. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं या ऑनलाइन आप खुद या किसी कीओस्क सेंटर जाकर अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन अड्रेस कैसे बदलेंगे इस बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बता गया है

  14. आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में PHOTO के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन PHOTO अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  15. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं साथ ही आधार सेवा केंद्र के अतिरिक्त कुछ अस्थायी आधार सेवा केंद्र बनाये गए हैं जहाँ से केवल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। अस्थायी आधार सेंटर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

  16. आधार कार्ड में फिंगरअपडेट कैसे होगा ?

    आधार कार्ड में नाम BIOMETRIC के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन BIOMETRIC अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  17. आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?

    ऑनलाइन घर बैठे आप कभी भी कहीं भी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं यहाँ से पढ़ें

  18. आधार कार्ड लॉक कैसे करें ?

    किस फ्रॉड से बचने के लिए आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं लेकिन जहाँ जरुरी हो वह जब जाये उसके पहले आधार को UNLOCK जरूर करें अन्यथा आपका काम रुक सकता है जैसे प्रतियोगी परीक्षा हाल में जाने से पूर्व वेरिफिकेशन हेतु आधार अनलॉक जरुरी होता प्रवेश पत्र में साफतौर पर लिखा होता है आधार अनलॉक कर ही प्रवेश करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

  19. आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे मिलेगा

    आधार अपडेट फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें AADHAR UPDATE FORM PDF

  20. आधार कार्ड सेवा केंद्र कैसे पता करें ?

    अपने नजदीकी आधार सेंटर पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1

  21. आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  22. आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है कैसे पता करें ?

    आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ से आप मोबाइल नंबर के कैसे चेक करना है इस बारे में जान सकते हैं

  23. आधार कार्ड में ईमेल कैसे पता करें ?

    मोबाइल नंबर की तरह आधार कार्ड में ईमेल भी फीड होता है यदि आपने कराया है तो इस लेख के माध्यमसे अपना ईमेल जान सकते हैं क्लिक करें

  24. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिनों में अपडेट होता है ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के उपरांत लगभग 2 से 3 दिनों के इंतजार करना चाहिए

  25. क्या आधार कार्ड बंद होगा?

    यह सब अफवाह हैं सरकारी की अभी तक आधार कार्ड बंद करने की ऐसी कोई योजना नहीं है बावजूद की आधार कार्ड अब लगभग हर काम के लिए जरुरी होता जा रहा है

  26. क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

    कई बैंक और एप आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं लेकिन कभी एप से लोन न लें आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। हसलसङ्की आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो लोन में जरुरी होता है लोन देने से पहले कैसे फैक्टर चेक किये जाते हैं जैसे सबसे मुख्य आपकी सिबिल स्कोर

2 COMMENTS

  1. आधार कार्ड मीणा मोबाइल नंबर लिंक किए आधार कार्ड किस तरह प्राप्त किया जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here