आधार में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें

10
5517

Aadhaar Card and Mobile Linking in hindi

Aadhaar Card and Mobile Linking : हेलो दोस्तों कैसे है आप ! उम्मीद है आप सभी अच्छे होंगे खुश होंगे और नए वर्ष की तैयारियों में जुटे होंगे तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं जो की आधार और मोबाइल नंबर को लिंक करने से सम्बंधित है जैसा की पोस्ट के टाइटल में दिया गया है ।यदि हम कुछ समय पहले की बात करें तो आप अपने या किसी  का आधार बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है सुरक्षा कारणों से अब आप आधार कार्ड को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड नहीं कर सकते हालाँकि UIDAI की नयी सेवा के माध्यम से आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आप नया आधार UIDAI द्वारा मंगा सकते हैं जिसे रीप्रिंट आधार का नाम दिया गया है इस सर्विस को अभी हाल ही में प्रायोगिक तौर पर चालू किया गया है जिसके बारे में आप यहाँ से जान सकते हैं ….. अब आधार कार्ड प्राप्त करें बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के कुछ निर्देशों और UIDAI के कड़े नियमों में यह सुनिश्चित किया गया है की कोई भी किसी भी प्रकार से आपके आधार का दुरूपयोग न कर सके क्योंकि आधार से बायोमेट्रिक,बैंकिंग,डेमोग्राफिक और पर्सनल जानकारियां जुडी होती हैं । इसलिए अब आधार को बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के डाउनलोड नहीं किया जा सकता । हालाँकि इन नियमों के कारण कई लोगों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जरुरी है की आज ही आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आधार से लिंक कराएं ताकि भविष्य में आधार के खो जाने पर आप आधार को बिना किसी परेशानी के डाउनलोड कर सकें ।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की हमने हर बार मोबाइल नंबर के साथ में ईमेल आईडी शब्द का उपयोग किया है क्योंकि हम इस बात पर अधिक जोर देना चाहते हैं की आप मोबाइल नंबर के साथ में ही ईमेल आईडी को भी लिंक कराएं क्योंकि हो सकता है आपके आधार के साथ में ही आपका मोबाइल भी खो जाये ।

मोबाइल के खो जाने की दशा में आप OTP प्राप्त नहीं कर पाएंगे और साथ ही में आधार को भी डाउनलोड नहीं कर पाएंगे इस स्थिति में आपके आधार से ईमेल आईडी लिंक होना बहुत कारगर साबित हो सकता है आप ईमेल आईडी में प्राप्त OTP का उपयोग करते हुए आधार को डाउनलोड कर सकेंगे ।

Aadhaar Card and Mobile Linking in hindi


आधार से मोबाइल नंबर कैसे लिंक कराएं ।(Aadhaar Card and Mobile Linking)

ध्यान रखें यदि आप अपने आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते हैं तो आपको आधार सेंटर का रुख करना पड़ेगा इसलिए आप आज ही अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को लिंक कराएं । क्योंकि आधार को
मोबाइल से लिंक करने की प्रक्रिया केवल और केवल आधार सेंटर ही कर सकते है आप स्वयं या ऑनलाइन के माध्यम से आधार को मोबाइल से लिंक नहीं कर सकते साथ ही सोशल मिडिया द्वारा फैलाये जा रहे फर्जी मैसेज के झांसे में न आएं जहाँ पर आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने की बात कही जाती है ऐसी लिंक्स पर कभी भी अपनी निजी जानकारी न दें आपकी अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी भी है इसलिए सचेत रहें सजग रहें । जिससे की किसी भी होने वाली अनहोनी से बचा जा सके|

मोबाइल नंबर कैसे लिंक होगा (Aadhaar Card and Mobile Linking)

ध्यान रखें जिसके आधार पर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को लिंक कराया जाना है उसे स्वयं आधार सेंटर जाना होगा इस लिए  आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी साथ ले जाएँ सेंटर पर आपको एक फॉर्म भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें कुछ जानकारियां भरनी होगी जैसे आपका नाम, आधार नंबर , मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी (जिसे लिंक करना चाहते हैं) को ध्यानपूर्वक फॉर्म में भरें इसके बाद सेंटर ऑपरेटर द्वारा आपका बायोमेट्रिक लिया जायेगा, बायोमेट्रिक के पश्चात आपको एक रसीद भी दी जाएगी जिसे संभाल कर रखें अब आपके आधार अपडेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब आपको कुछ दिनों का वेट करना पड़ सकता है जब तक की आपका आधार अपडेट नहीं हो जाता ।अपडेट होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपको UIDAI द्वारा सूचित कर दिया जायेगा ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

  1. कैसे बनेगा आधार कार्ड?

    नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा

  2. आधार कार्ड कौन जारी करता है

    आधार कार्ड UIDAI (Unique Identification Authority of India) जारी करता है

  3. जन आधार कार्ड कौन बनवा सकता है?

    भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है चाहे वह किसी भी उम्र का हो

  4. जान आधार कार्ड कौन सा होता है?

    आधार कार्ड को ही जन आधार कार्ड कहा जाता है

  5. आधार कार्ड कैसे चेक करें?

    आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते हैं साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 में कॉल करके भी पता कर सकते हैं यह पोस्ट भी आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में है

  6. आधार कार्ड संपर्क नंबर?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  7. आधार कार्ड में कितने नंबर होते हैं ?

    आंध्र कार्ड नंबर 12 अंकों का होता है साथ ही आधार कार्ड में एक वर्चुअल आईडी होती है जो 16 अंकों की होती है जिसे कभी भी ऑनलाइन बदला जा सकता है

  8. आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है ?

    आधार में कई तरह के अपडेट किये जा सकते हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, अड्रेस, फिंगर अपडेट आदि इस समय पता को छोड़ सभी अपडेट आधार सेंटर के माध्यम से ही होते हैं अड्रेस अपडेट के लिए खुद या किसी भी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर पता बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है

  9. आधार के लिए डाक्यूमेंट्स?

    आधार बनवाने या सुधाार के लिए आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूर पड़ती है साथ ही न होने पर विकल्प भी मौजूद होते हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI द्वारा जारी इस पीडीऍफ़ को देखें क्लिक करें

  10. आधार कार्ड के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?

    आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है ।आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है।

  11. आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में नाम अपडेट के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन नेम अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  12. आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में DOB के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन DOB अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  13. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं या ऑनलाइन आप खुद या किसी कीओस्क सेंटर जाकर अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन अड्रेस कैसे बदलेंगे इस बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बता गया है

  14. आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में PHOTO के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन PHOTO अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  15. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं साथ ही आधार सेवा केंद्र के अतिरिक्त कुछ अस्थायी आधार सेवा केंद्र बनाये गए हैं जहाँ से केवल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। अस्थायी आधार सेंटर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

  16. आधार कार्ड में फिंगरअपडेट कैसे होगा ?

    आधार कार्ड में नाम BIOMETRIC के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन BIOMETRIC अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

  17. आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?

    ऑनलाइन घर बैठे आप कभी भी कहीं भी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं यहाँ से पढ़ें

  18. आधार कार्ड लॉक कैसे करें ?

    किस फ्रॉड से बचने के लिए आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं लेकिन जहाँ जरुरी हो वह जब जाये उसके पहले आधार को UNLOCK जरूर करें अन्यथा आपका काम रुक सकता है जैसे प्रतियोगी परीक्षा हाल में जाने से पूर्व वेरिफिकेशन हेतु आधार अनलॉक जरुरी होता प्रवेश पत्र में साफतौर पर लिखा होता है आधार अनलॉक कर ही प्रवेश करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

  19. आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे मिलेगा

    आधार अपडेट फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें AADHAR UPDATE FORM PDF

  20. आधार कार्ड सेवा केंद्र कैसे पता करें ?

    अपने नजदीकी आधार सेंटर पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1

  21. आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?

    Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in

  22. आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है कैसे पता करें ?

    आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ से आप मोबाइल नंबर के कैसे चेक करना है इस बारे में जान सकते हैं

  23. आधार कार्ड में ईमेल कैसे पता करें ?

    मोबाइल नंबर की तरह आधार कार्ड में ईमेल भी फीड होता है यदि आपने कराया है तो इस लेख के माध्यमसे अपना ईमेल जान सकते हैं क्लिक करें

  24. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिनों में अपडेट होता है ?

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के उपरांत लगभग 2 से 3 दिनों के इंतजार करना चाहिए

  25. क्या आधार कार्ड बंद होगा?

    यह सब अफवाह हैं सरकारी की अभी तक आधार कार्ड बंद करने की ऐसी कोई योजना नहीं है बावजूद की आधार कार्ड अब लगभग हर काम के लिए जरुरी होता जा रहा है

  26. क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

    कई बैंक और एप आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं लेकिन कभी एप से लोन न लें आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। हसलसङ्की आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो लोन में जरुरी होता है लोन देने से पहले कैसे फैक्टर चेक किये जाते हैं जैसे सबसे मुख्य आपकी सिबिल स्कोर

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

10 COMMENTS

  1. मैं अपना मोबाइल नंबर आधार से जोड़ना चाहता हूं

  2. MY NAME IS PURVI YADAV MERA ADHAR CARD MA MOBIL NO.OR DATE OF BIRTH CHANG KARYI LAKEN 21.08.2019 SAY AVHI TAK NO CHANG HAUA GRAM RAJNAGAR DISST.CHHATARPUR M.P. THECEL MA SUDAR KARYA THA USKA NAME PAPPU PAL PLESE CHEK KARAYA.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here