हरियाणा कर्फ्यू ई-पास(Haryana Curfew Pass):-
हरियाणा कर्फ्यू ई-पास– देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (COVID-19) के मामलों को देखते हुए कल केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए 1.79 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा करी थी। इसी बीच हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में नागरिकों के लिए किसी भी तरह के जरूरी सामानों की कमी ना हो इसके लिए किराने / दूध / दवा की दुकान के लिए कोरोनोवायरस (COVID-19) लॉकडाउन ई-पास पंजीकरण शुरू कर दिए हैं | अब जो लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे कि किराना, दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, रसायनज्ञ, निजी क्षेत्र के कर्मचारी कर्फ्यू पास पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
देश में सभी जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी और लोगों से अपील भी करी थी की वो बिना वजह दूध, किराना, मेडिकल स्टोर पर भीड़ ना लगायें | खाने-पीने की चीजों की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी | इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने सभी डिलीवरी बॉय जो जरूरी सामानों को पहुंचा रहें हैं उन्हे भी हरियाणा कर्फ्यू ई-पास दिया जाएगा |
हरियाणा कर्फ्यू ई-पास के अलावा राज्य सरकार ने कोरोना वाइरस के लिए हेल्पलाइन नंबर 1075 और 1100 भी जारी किया है जहां पर आप अपनी समस्या बता सकते हैं |
हरियाणा कर्फ्यू ई-पास के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:-
कोई भी दुकान का मालिक जो जरूरी समान बेचने वाली श्रेणी में आता है वे नीचे दी गई प्रक्रिया को follow करके अपनी दुकान को खोलने या जरूरी समान की delivery के लिए Curfew Lockdown E-Pass Online Registration कर सकता है:
- आवेदक को सबसे पहले कोरोना वाइरस (कोविड-19) की आधिकारिक covidssharyana.in वेबसाइट पर जाना है।
- होमपेज पर दिये गए “किराना / दूध / केमिस्ट शॉप पंजीकरण” के नीचे “Register” पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद हरियाणा दूध, किराना, केमिस्ट शॉप कर्फ्यू लॉकडाउन पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- यहाँ पर आप पूछी गई जानकारी भर कर अपनी दूध डेरी, किराना, केमिस्ट शॉप के कर्फ्यू लॉकडाउन ई-पास के लिए आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे |
आपके द्वारा किए गए सफलतापूर्वक आवेदन के कुछ देर में ही आपको अपना दूध डेरी, किराना, केमिस्ट शॉप कर्फ्यू लॉकडाउन पास प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही जो भी लोग सरकार की इस महामारी से लड़ने में मदद करना चाहते हैं वो एक तरह से इसी हरयाणा कोरोना वाइरस (कोविड-19) पोर्टल पर स्वयंसेवक या वालंटियर की तरह भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
कोविड-19 से लड़ने के लिए हरियाणा सरकार के अभियान:-
किसान के लिए इनसेंटिव योजना – जैसा की आप जानते हैं कि सरसों की फसल कटाई के लिए लगभग तैयार है और गेहूं की फसल का मौसम भी अब ज्यादा दूर नहीं है पर महामारी के चलते देश में लॉकडाउन है जिससे फसलों की खरीद में देरी होगी। इसीलिए हालात सामान्य होने पर किसानों की पूरी फसल खरीदी जाएगी उन्हे आसवासन देते हुए कहा की कृषि उपज का हर एक अनाज खरीदा जाएगा। खरीद में देरी होने पर किसानों के जिए इनसेंटिव योजना लाई जाएगी। इसके साथ ही किसानों के ऋण पर जो भी किश्त है उसके ऊपर किसी भी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा।
डॉक्टर – COVID-19 रोगियों के लिए ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के लिए 50 लाख रूपये का बीमा कराया जाएगा। इसके साथ जो नर्स हैं उन्हे भी 30 लाख रूपये का बीमा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी कोराेना की टेस्टिंग के लिए पांच लैब हैं और इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।
आइसोलेशन बेड – हरियाणा में COVID 19 रोगियों के लिए आइसोलेशन बेड की संख्या 2,500 बेड हैं। जिनको बढ़ाकर 6,500 किया जा रहा है।
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना – के लाभार्थियों के लिए मुख्यमंत्री मुद्रा योजना के तहत पंजीकृत लगभग 12.56 लाख लोगों को सीधे पैसे ट्रान्सफर किए जाएंगे।
निर्माण श्रमिक / लेबर वर्कर – निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत लगभग 3.85 लाख मजदूरों को प्रति सप्ताह 1,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
इन सबके बाद हरियाणा कोरोना वाइरस राहत कोष भी शुरू कर दिया है जो भी व्यक्ति पैसों से मदद करना चाहता है वे नीचे दिये गए बैंक अकाउंट में राशि ट्रान्सफर कर सकता है।
हरियाणा कोरोना वाइरस (कोविड-19) राहत कोष अकाउंट नंबर : 39234755902 IFSC : SBIN0001509 SBI, सैक्टर – 10, पंचकुला