Duplicate Pan Card Kaise Banwaye:-
वैसे तो आपके सभी दस्तावेज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं | फिर चाहे वह आधार कार्ड हो, वोटर ID कार्ड हो, राशन कार्ड हो, पासपोर्ट हो अथवा Pan Card हो | लेकिन Pan Card आज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है | यदि आपका Pan Card कहीं खो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है या फट जाता है तो आप इसे दोबारा बनवा सकते हैं |
कई तरह के ट्रांजेक्शन में PAN कार्ड का इस्तेमाल होता है | वेतन से लेकर पैसे जमा करने तक के लिए यह जरूरी है | ऐसे में PAN कार्ड खो जाने पर आपको कई मुश्किल हो सकती है | वित्तीय कार्यों के अतिरिक्त आप Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं | Pan Card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। जो कि एक विशिष्ट पहचान पत्र होता है | जिसे आयकर रिटर्न भरने सैलरी प्राप्त करने और आपके व्यापार से संबंधित सभी लेन-देन में उपयोग होता है |
Pan Card की Duplicate/Reprint प्राप्त करने के लिए Apply करना होता है | Pan Card को आधार कार्ड की तरह ही एक से अधिक बार नहीं बनवा सकते हैं | और आधार कार्ड की तरह आप Pan Card का Duplicate/Reprint ऐसे नहीं निकाल सकते | आप को आयकर विभाग में ही Application देना होगा | तभी आपको Duplicate Pan Card प्रिंट करके भेजा जाएगा |
Also Read:
- pan card kya hai पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड क्यों और किसके लिए जरुरी है
- Check Pan Card Status | पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
- Aadhar Card को PAN Card से कैसे link करें?
पैन कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें:-
यदि आपका Pan Card खो गया है अथवा चोरी हो गए हैं तो आप अपने Pan Card नंबर को नीचे बताए गए आसान से steps को follow करके पता कर सकते हैं :
- Pan Card नंबर को पता करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको Quick Links के सेक्शन में Know Your PAn । TAN । AO विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | इस पेज पर आपको अपने कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा |
- यहां पर आपको अपना Category of deductor, State, Name और मोबाइल नंबर भरना होगा | जिसके पश्चात आपको Continue बटन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे आप उस समय बटन पर क्लिक करेंगे | आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) भेजा जाएगा |
- OTP यहां पर दिए गए बॉक्स में दर्ज करना होगा | और फिर Validate विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप Validate बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने आपके Pan Card से संबंधित जानकारी ओपन होकर आ जाएगी |
- यहां पर आपको आपका Pan Card नंबर, आपका फर्स्ट नाम, आपका मिडिल नाम, आपका सरनेम आप इंडियन सिटीजन है, या नहीं आदि की पूरी जानकारी प्राप्त होगी |
ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- Address Proof
- ID Proof
- जन्मतिथि का प्रूफ
- डिजिटल फोटो और
- Digital Signature
ऑनलाइन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-
- Online Duplicate Pan Card प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आपका इस वेबसाइट पर पहले से ही Account है | तो Registered User वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं |और यदि आपका Account नहीं है तो Apply Online वाले विकल्प पर क्लिक करके यहां पर पहुंचे गई सभी जानकारी को भरना होगा | और अपने अकाउंट में Login करना होगा |
- यहां पर ध्यान रखें Application Type में changes or correction in existing PAN data/Reprint of PAN data (no changes in existing pan data) को सेलेक्ट करना है | और कैटेगरी में यदि आपका व्यक्तिगत Pan Card है तो व्यक्तिगत के लिए Individual और बाकी आपका जिस टाइप का हो, कंपनी एसोसिएटेड आदि को सेलेक्ट करें |
- Applicant Information में Last Name, First Name, Middle Name, Date of Birth, Email ID, मोबाइल नंबर भरें | और नीचे दिए गए Captcha Code को दिए गए बॉक्स में भरकर Submit बटन पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपको token number नंबर प्रदान किया जाएगा | आपको token number नंबर को कहीं पर लिखकर रख लेना है | क्योंकि टोकन नंबर आपको आगे लॉगिन करने के लिए काम आएगा |
- इसके पश्चात आप नीचे दिए गए Continue With PAN Application Form पर क्लिक करें | अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
- यहां पर आप Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (paperless) का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं | यदि आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं | तो आपको कोई भी document upload नहीं करना पड़ेगा | आप का सारा काम आधार कार्ड के द्वारा ही हो जाएगा |
- इसके साथ ही आप चाहे तो दूसरा ऑप्शन भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं | जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां पर आपका परमानेंट अकाउंट नंबर यानी Pan Card पहले से भरा हुआ दिखाई देगा | साथ ही आपका आधार कार्ड नंबर भी पहले से ही भरा हुआ मिलेगा |
- इसके साथ ही आप की सभी जानकारी पहले से ही भरी हुई दिखाई देंगी | पेरेंट्स नेम सेक्शन में आपको अपने पिता जी का सरनेम भरना होगा | यदि पहले से भर कर नहीं आता है। आपको अपने सभी जानकारी को चेक करना है। उसके पश्चात नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके पास सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर एड्रेस फॉर कम्युनिकेशन के बारे में पूछा जाएगा। यहां पर आपको कुछ भी चेंज नहीं करना है। और आपको कंट्री कोड में इंडिया को सेलेक्ट करना है। और आपको अपना मोबाइल नंबर चेक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको अगले सेक्शन में प्रूफ ऑफ Pan Card की ऑप्शन में “copy of PAN card” ऑप्शन को सेलेक्ट करना है | और Declaration details में अपना नाम, प्लेस आदि एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके पश्चात अब आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा ली जाने वाली फीस को जमा करना होगा। यहां पर दिखाई गई सभी जानकारी को चेक करना है। यदि सब जानकारी सही है। तो आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- जैसे आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा निर्धारित की गई फीस को पे करना होगा।
- आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, आईएमपीएस आदि किसी माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। फीस का भुगतान करने के पश्चात आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट की स्लिप दिखाई देगी और नीचे कंटिन्यू आप्शन दिखाई देगा। आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपको अपना आधार कार्ड Authenticate करना होगा। इसलिए आप और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करेंगे। आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। आपको वह वन टाइम पासवर्ड यहां दिए गए बॉक्स में भरना होगा। और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जब आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका एप्लीकेशन Online Duplicate Pan Card के लिए पूर्ण हो जाएगा। अब यहां पर आपको एक Acknowledgement slip भी प्रदान की जाएगी। इस स्लिप को आप को प्रिंट करके अथवा अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर सेव करके रख लेना है।
- इसके माध्यम से आप अपने Pan Card को ट्रैक कर सकते हैं |
आपने Online Duplicate Pan Card के लिए आवेदन तो कर दिया है। लेकिन अभी भी आपकी समस्याएं खत्म होने के लिए आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा। कि आपका नया Pan Card कहां और कब तक प्राप्त होगा। सामान्य तौर पर आपका नया Pan Card 30 से 40 दिनों में आपके होम एड्रेस पर भेज दिया जाता है | इसलिए आपको 30 40 दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा |
kailashsingh252623@gmail.com
Kailash SINGh
Uid 245087786060