हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2019 के बारे में विस्तार से जानें

1
1590
Himachal pradesh

Mukhyamantri Roshni Yojana 2019 हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना:-

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब लोगों के लिए मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2019 (Mukhyamantri Roshni Yojana 2019) शुरू की है | राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश बजट 2019-20 को पेश करते हुए इस सरकारी योजना की घोषणा की है |

राज्य सरकार हिमाचल मुख्यमंत्री रोशनी योजना (Himachal Pradesh Mukhyamantri Roshni Yojana 2019) के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 17,550 गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी | वे लोग जो अभी भी बिजली कनेक्शन से वंचित हैं इस हिमाचल प्रदेश मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना का लाभ ले सकते हैं |

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना की घोषणा हिमाचल प्रदेश बजट 2019-20 में होने के बाद इसको मंत्रिमंडल से मंजूरी जून महिनें में मिली थी, मंजूरी मिलने के बाद कैसे राज्य में मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे इसके लिए रोडमैप तैयार होने के बाद बिजली बोर्ड ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है |

यह योजना प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना (Pradhan Mantri Saubhagya Yojana) के अंतर्गत शुरू की गई है | हिमाचल मुख्यमंत्री रोशनी योजना (Himachal Pradesh Mukhyamantri Roshni Yojana) के कार्यान्वन के लिए सरकार ने 13 करोड़ 16 लाख रुपये का बजट भी आवंटित किया है |

हिमाचल प्रदेश सरकाMukhyamantri Roshni Yojana 2019

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना की मुख्य विशेषताएं:-

  • राज्य के ऐसे लोग जिन्हें अब तक बिजली का कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ हैं, वे अब इस योजना के तहत बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं |
  • इस योजना के योग्य लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन अब निःशुल्क प्राप्त होगा, उन्हें इसके लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है |
  • इस योजना के तहत लगभग 17,550 गरीब परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा |
  • इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत शुरू किया गया है | राज्य के बिजली बोर्ड द्वारा एक रोडमैप के लिए गाइडलाइन भी तैयार कर दी गई है |

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  • आवेदक उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • लाभार्थी परिवार के घर का विद्युत लोड 2 KW से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत उम्मीदवारों का चयन BPL परिवारों की सूची में से किया जाएगा |
  • परिवार के सदस्यों का नाम अंत्योदय अन्न योजना की सूची में होना चाहिए |
  • इसके अलावा परिवारों का चयन प्राथमिकता परिवार की सूची के द्वारा भी किया जाएगा |

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • BPL Card
  • आय का प्रमाण |
  • पहचान एवं पते का प्रमाण यानि वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मूल निवासी आदि |

हिमाचल मुख्यमंत्री रोशनी योजना की निगरानी के लिए राज्य सरकार अलग से बिजली बोर्ड में अधिकारियों को नियुक्त करेगी, जबकि प्रदेश सरकार ही इसकी समीक्षा करेगी। इसके अलावा 1 जून 2019 को हुई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक में अन्य फैसले भी लिए गए जिनमें से गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरियों की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी में 10% आर्थिक आरक्षण देने का भी फ़ैसला लिया गया है |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here