दिल्ली सरकार की पानी बिल माफी योजना 2019

0
1340
पानी बिल माफी योजना

पानी बिल माफी योजना 2019:-

दिल्ली सरकार ने प्रदेश के नागरिकों के लिए पानी बिल माफी योजना 2019 (Water Bill Arrears Waiver Scheme) की घोषणा की है | अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने उन नागरिकों के लिए पानी का बकाया बिल माफ करने का फैसला किया है जिनके घरों में पानी के मीटर हैं |

मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की गई | मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से कुल 13 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है | उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सुव्यवस्थित जल कनेक्शन के साथ 600 करोड़ रुपये भी कमाएगा |

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की कि बिल माफी योजना 30 नवंबर 2019 को शुरू होगी | दिल्ली में 31 मार्च 2019 तक कार्यात्मक मीटर वाले लोगों के सभी पानी के बिलों को माफ कर दिया जाएगा | उन्होंने कहा कि केवल कार्यात्मक मीटर वाले लोग ही योजना का लाभ उठा सकते हैं |

वे सभी उपभोक्ता जो A और B श्रेणियों में हैं, उन्हें 25% छूट मिलेगी | वे सभी उपभोक्ता जो C श्रेणियों में हैं, उन्हें 50% छूट मिलेगी और D श्रेणियों के उपभोक्ताओं को 75% छूट मिलेगी | तदनुसार, E, F, G, H श्रेणियों के व्यक्तियों को अपने बकाया जल बिल पर 100% छूट प्राप्त होगी | E,F,G और H के 10.50 लाख लोगों का बिल पूरी तरह माफ कर दिया गया है |

पानी बिल माफी योजना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा जल बोर्ड के रिकॉर्ड को साफ करने के लिए की है जिनमे कुछ लोगों का गलत बिलिंग के कारण बिल बना हुआ है या फिर लोग बिल नहीं भरना चाहते हैं | जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार का एरियर के रूप में घरेलू उपभोक्ताओं पर कुल 2500 करोड़ का और कमर्शियल उपभोक्ताओं पर 1500 करोड़ का बिल बकाया है |

पानी बिल माफी योजना के पात्र उपभोक्ता:-

आधिकारिक जानकारी के अनुसार A और B श्रेणियों के तहत 70,082 उपभोक्ता , C श्रेणी के तहत 76,425 उपभोक्ता, D श्रेणी के तहत 3,44,271 उपभोक्ता और E, F, G और H श्रेणियों के तहत 17,69,981 उपभोक्ता है |

LPSC की छूट सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर लागू होगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक कनेक्शन के लिए, LPSC को छूट दी जाएगी, लेकिन इस साल 31 मार्च तक की मूल राशि, 30 नवंबर 2019 से पहले तीन किश्तों में भुगतान करने की आवश्यकता है |

पानी बिल माफी योजना 2019 के तहत मूल बिल पर कॉलोनी की कैटेगिरी के हिसाब से छूट मिलेगी जिनको A से H तक कुल 8 कैटेगिरी में बांटा गया है जो निम्न्लिखित है:-

  • A और B कैटेगिरी पर सरचार्ज पूरा माफ और मूल बिल में 25 फीसदी की छूट मिलेगी |
  • C कैटेगिरी में लेट सरचार्ज पूरी तरह से माफ और बिल पर 50 फीसदी की राहत मिलेगी |
  • D कैटेगिरी में भी लेट सरचार्ज पूरा माफ होगा जिसके साथ कुल बिल पर 75 प्रतिशत की राहत मिलेगी |
  • E, F, G, H कैटेगिरी में लेट सरचार्ज के साथ-साथ पूरा मूल बिल भी माफ किया जाएगा |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here