हरियाणा कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर, हरियाणा में कोरोना वायरस का असर:-

हरियाणा कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर– जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना वायरस (nCOV) की शुरुआत चीन के शहर वुहान से हुई और धीरे-धीरे इसके मरीज दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में मिलने लगे जिसमें अभी तक 72 देशों के मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण देखें गए हैं | भारत में 5 मार्च 2020 तक 29 पॉज़िटिव (Coronavirus Cases in India) मामले सामने आए हैं और पूरे देश में रोकथाम के लिए कढ़े कदम उठाने के लिए सभी राज्यों को निर्देश भी जारी कर दिये हैं |

दुनिया में चल रहे काेरोना वायरस (COVID-19 Novel Coronavirus Outbreak) के प्रकोप से अब भारत देश भी अछूता नहीं रहा है | देश में काेरोना वायरस (nCOV) के कई मामले सामने आने के बाद हलचल शुरू हो गई है | जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी (Advisory for Coronavirus) जारी कर दी है | केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी (Advisory) के बाद हरियाणा सरकार ने काेरोना वायरस (nCOV) से निपटने और उसकी रोकथाम के लिए प्राथमिक कार्यवाही (primary action) करने शुरू कर दिये हैं |

हरियाणा सरकार ने किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं | जिला सचिवालय में विभिन्न विभागों की बैठक हुई | इसमें डीसी यशेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना वायरस से निपटने के इंतजामों के बारे में रिपेार्ट ली। साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों व लोगों पर विशेष नजर रखें और ऐसे लोगों की जांच अवश्य करवाएं |

हरियाणा सरकार ने अभी के लिए फिलहाल सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर (Haryana COVID-19 Novel Coronavirus Helpline Toll Free Number) जारी कर दिये हैं | यदि किसी व्यक्ति में काेरोना वायरस के लक्षण पाये जाते हैं तो वह नीचे जिलानुसार बताए गए हेल्पलाइन नंबरों (nCOV Helpline Numbers District Wise) पर संपर्क कर सकता है |

हरियाणा कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

हरियाणा जिलावार कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर:-

अभी के लिए कोरोना वायरस का कोई ईलाज सामने नहीं आया है सिर्फ रोकथाम ही एक मात्र सहारा है | इसके लिए हरियाणा सरकार ने अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे तो वह नीचे बताए गए जिलेवार नंबरों (Haryana COVID-19 Novel Coronavirus Helpline Toll Free Number District Wise) पर संपर्क कर सकता है:- हरियाणा कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

क्रमांक नंबरजिलों की सूचीकोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
1.अंबाला0171-2556284, 9813059474
2.भिवानी7027847102
3.चरखी दादरी7015058611
4.फ़रीदाबाद9818197232, 01292415623
5.फ़तेहाबाद01667297291
6.गुरुग्राम01242322412, 9911519296
7.हिसार01662278113, 9817657605
8.झज्जर01251297221, 7027813976
9.जींद9416139660
10.कैथल9896317010
11.करनाल01844076099, 9466124730
12.कुरुक्षेत्र01744259285
13.नूह9416012195
14.महेन्द्रगढ़9416237358
15.पंचकुला9779494643
16.पलवल01275240022
17.पानीपत01802640255, 108
18.रेवाड़ी9416349426
19.रोहतक9416479377
20.सिरसा01666241155
21.सोनीपत01302231932, 102
22.यमुनानगर7027823288, 7027972089
हरियाणा कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर

भारत सरकार द्वारा ऐसे देशों की सूची भी जारी कर दी गई हैं जहां से आने वाले लोगों की जांच करना जरूरी है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके | लोगों को भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें |

यदि कोई व्यक्ति पिछले 15 दिनों से वायरस प्रभावित चीन या अन्य देशों से आया है या कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में था तो वह 14 दिनों के लिए अन्य लोगों से संपर्क सीमित रखे और अलग कमरे में सोए | छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को ढकें, कपड़ा रखें | नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं और जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो, उससे दूरी बनाए रखें | खांसी, बुखार तथा सांस लेने में तकलीफ कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण हैं तथा लोगों को इससे बचकर रहना चाहिए |

कोरोना वायरस के लक्षण:-

किसी को कोरोना वायरस है या नहीं यह लक्षणों (Coronavirus Symptoms) को देख कर पता किया जा सकता है पर याद रहे की यह सिर्फ प्राथमिक लक्षण है क्यूंकि पूरी रिपोर्ट सिर्फ डॉक्टर द्वारा किए गए टेस्टों से ही पता लगाई जा सकती है:-

  • तेज बुखार होना साथ में पसीना आना
  • बार-बार कफ आना
  • खांसी का बार-बार उठना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • सिर में तेज दर्द होना
  • छींके आना
  • शरीर में दर्द होना

राजकीय व प्राईवेट स्कूल संचालक से कहा कि जहां तक संभव हो सके टूर आदि कैंसिल रखें | वहीं प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से संबंधित जिंगल व स्लाइड्स दिखाकर वायरस के लक्षण एवं सावधानियों बारे जागरूक करने के निर्देश दिए | उन्होंने महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन को निर्देश दिए कि वे रोडवेज की बसों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाएं |

Also Read:- कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण व रोकथाम के बारे में जानें |

कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम उपाय:-

जैसा की आप सभी जानते हैं की अभी तक इसके लिए किसी तरह की दवाई नहीं (Coronavirus Vaccine) खोजी गई है पूरी दुनिया के देश मिल कर बीमारी का उपचार (Coronavirus Prevention Methods & Cure) तलाशने में लगे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रोकथाम व बचाव के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जो निम्न्लिखित हैं:

  • देश में पैसे वायरस को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए काफी है इसलिए नोट, सिक्का आदि को छूने के बाद अच्छे से हाथ धो ले |
  • खाना खाने से पहले किसी अच्छे औषधीय साबुन से हाथ जरूर साफ करें |
  • सर्वजानिक स्थलों, जगहों पर न जाये, अगर बहुत जरूरी हो तो हाथों में दस्ताने, चेहरे पर मास्क (Coronavirus Mask) जरूर लगाएँ |
  • हमारे देश में लोग अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का इस्तेमाल हजारों सालों से करते आये हैं आप भी इस तरह की काढ़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • खाँसने या छिंकने वाले लोगों से कम से कम 3 मीटर की दूरी बना कर रखें |
  • दिन में कई बार किसी हाथ धोये |
  • किसी से हाथ ना मिलाएँ |
  • फेफड़ों को तंदरुस्त बनाने वाले उत्पादों का सेवन करें |
  • अपना मोबाइल, पर्स, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी को ना दे |
  • जितना हो सके धूप में अवश्य बैठे |

इसके लिए वे मास्क (Coronavirus Mask) इत्यादि का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इनको इस्तेमाल में लाया जा सके | 8 मार्च को आयोजित होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में भी ग्रामीणों को कोरोना वायरस के लक्षणों व सावधानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए जाएंगे | इस मौके पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ. सुशील माही, डिप्टी सीएमओ डॉ. विजयप्रकाश व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here