कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण व रोकथाम के बारे में जानें |

0
1978
कोरोना वायरस क्या है
kya hota hai coronavirus,

कोरोना वायरस क्या है:- In Hindi

कोरोना वायरस क्या है जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना वायरस (nCOV) की शुरुआत चीन के शहर वुहान से हुई और धीरे-धीरे इसके मरीज दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में मिलने लगे जिसमें अभी तक 72 देशों के मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण देखें गए हैं | चीन के बाद अगर कोई देश सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं तो वो दक्षिण कोरिया और इटली हैं | ईरान भी बहुत पीछे नहीं है | दुनिया में चल रहे काेरोना वायरस (COVID-19 Novel Coronavirus Outbreak) के प्रकोप से अब भारत देश भी अछूता नहीं रहा है | भारत में 5 मार्च 2020 तक 29 पॉज़िटिव (Coronavirus Cases in India) मामले सामने आए हैं |

यह एक अलग-अलग वायरसों का एक परिवार है जिसका मुख्य स्रोत जानवर और मनुष्य है। इसका संक्रमण का सबसे आम लक्षण बुखार है | विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को आधिकारिक तौर पर ‘COVID-19’ नाम दिया है | यहां CO का मतलब ‘Corona’, VI का मतलब Virus, D का मतलब ‘Disease‘ और ‘19‘ साल 2019 के लिए, जब यह बीमारी पैदा हुई | विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि इस वायरस का प्रकोप पहली बार देखा जा रहा है |

कोरोना वायरस क्या है

यह बीमारी नाक या मुंह के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है | ‘COVID-19’ से पीड़ित शख्स जब खांसता या सांस लेता है तो उस वक्त इसके फैलने की सबसे ज्यादा संभवाना होती है | विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक यही वजह है कि बीमार रहने वाले व्यक्ति से 1 मीटर (3 फीट) से अधिक दूर रहना महत्वपूर्ण है |

कोरोना वायरस के लक्षण:-

किसी को कोरोना वायरस है या नहीं यह लक्षणों (Coronavirus Symptoms) को देख कर पता किया जा सकता है पर याद रहे की यह सिर्फ प्राथमिक लक्षण है क्यूंकि पूरी रिपोर्ट सिर्फ डॉक्टर द्वारा किए गए टेस्टों से ही पता लगाई जा सकती है:-

  • तेज बुखार होना साथ में पसीना आना
  • बार-बार कफ आना
  • खांसी का बार-बार उठना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • सिर में तेज दर्द होना
  • छींके आना
  • शरीर में दर्द होना |
कोरोना वायरस क्या है

अगर किसी को ऊपर बताए गए लक्षण 2-14 दिन तक बने रहते हैं तो उसको कोरोना वायरस हो सकता है | ध्यान रखें की जल्दी से जल्दी अपने नजदीकी डॉक्टर से मिल लें क्यूंकि समय के साथ-साथ इससे आपके फेफड़े भी खत्म होते चले जाते हैं और आपातकालीन की स्थिति बन जाती है |

कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम उपाय:-

जैसा की आप सभी जानते हैं की अभी तक इसके लिए किसी तरह की दवाई नहीं (Coronavirus Vaccine) खोजी गई है पूरी दुनिया के देश मिल कर बीमारी का उपचार (Coronavirus Prevention Methods & Cure) तलाशने में लगे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रोकथाम व बचाव के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं जो निम्न्लिखित हैं:

  • देश में पैसे वायरस को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए काफी है इसलिए नोट, सिक्का आदि को छूने के बाद अच्छे से हाथ धो ले |
  • खाना खाने से पहले किसी अच्छे औषधीय साबुन से हाथ जरूर साफ करें |
  • सर्वजानिक स्थलों, जगहों पर न जाये, अगर बहुत जरूरी हो तो हाथों में दस्ताने, चेहरे पर मास्क (Coronavirus Mask) जरूर लगाएँ |
  • हमारे देश में लोग अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का इस्तेमाल हजारों सालों से करते आये हैं आप भी इस तरह की काढ़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • खाँसने या छिंकने वाले लोगों से कम से कम 3 मीटर की दूरी बना कर रखें |
  • दिन में कई बार किसी हाथ धोये |
  • किसी से हाथ ना मिलाएँ |
  • फेफड़ों को तंदरुस्त बनाने वाले उत्पादों का सेवन करें |
  • अपना मोबाइल, पर्स, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी को ना दे |
  • जितना हो सके धूप में अवश्य बैठे |
कोरोना वायरस क्या है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here