Happy Hindu New Year 2023: चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष के मौके पर अपनों को दें बधाई

0
516
Chaitra Navratri 2023

Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes: Happy Hindu New Year

Chaitra Navratri 2023, Happy Hindu New Year- कैलेंडर के सभी माह में चैत्र का महीना बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है | हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होता है | जिसमें लगातार 9 दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना, उपवास और उपासना की जाती है | नवरात्रि के पहले दिन घर-घर देवी दुर्गा विराजती हैं और पहले दिन कलश स्थापना और मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है |

इसके अलावा चैत्र प्रतिपदा तिथि पर ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होता है | जिसे नवसंवत्सर कहा जाता है | इस बार 22 मार्च 2023 से विक्रम संवत 2080 की शुरुआत होगी | मान्यता है इस चैत्र माह की प्रतिपदा शुक्ल पक्ष की तिथि को ब्रह्राा जी ने सृष्टि की रचना थी और पहली बार सूर्यदेव उदय हुए थे | इस बार विक्रम संवत 2080 के राजाव शनिदेव और मंत्री गुरु हैं | ऐसे में आप भी चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा पर दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को शुभकामना संदेश देकर पर्व का आनन्द उठा सकते हैं |

Happy Hindu New Year 2022

पग-पग में फूल खिलें
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हो जाओ तैयार,माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आँगन..
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार….
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो
ऐसा नवरात्रि उत्सव इस साल हो
शुभ नवरात्रि।

Happy Hindu New Year 2023 Wishes: Chaitra Navratri 2023

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष मनाया जाता है | चैत्र का महीना हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है | चैत्र प्रतिपदा तिथि पर नवरात्रि आरंभ हो जाते हैं और इसी के साथ नया विक्रम संवत भी शुरू हो जाता है | इस बार नया विक्रम संवत 2080 होगा | जिसके राजा शनि और मंत्री गुरु है | हिंदू नवसंवत्सरको देश के अलग-अलग भागों में कई अलग नामों से जाना जाता है | जैसे असम में इसे रोंगली और बिहु, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, पंजाब में बैशाखी, जम्मू कश्मीर में नवरेह, आंध्र प्रदेश में उगादि, केरल में विशु और सिंधी समाज इसे चेतिचंद के रूप में मनाया जाता है | हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी चैत्र प्रतिपदा तिथि पर भगवान ब्रह्राजी ने सष्टि की रचना की थी | हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नव हिंदू वर्ष की शुभकामनाएं भेज सकते हैं |

शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते,सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाएं हिंदू नव वर्ष इस बार

नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नववर्ष
गुड़ी के त्योहार से खिलता है नववर्ष
कोयल गाती हैं नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ
नववर्ष की पवन बेला में
      है यही शुभ सन्देश
     हर दिन आए आपके जीवन में
     लेकर खुशियां विशेष
    हिंदू नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामना
 ऋतु से बदलता हिंदू साल
    नए वर्ष की छाती मौसम में बहार
    बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
   ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्योहार
 हिंदू नववर्ष की हैं शुरुआत
कोयल गाए हर डाल-डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल

Happy Gudi Padwa 2023 Wishes:

हिंदू मान्यताओं के अनुसार हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाता है | इस बार यह पर्व 02 अप्रैल 2022, शनिवार के दिन है | गुड़ी पड़वा का त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र में हिन्दू नववर्ष या नव-सवंत्सर के आने की खुशी में मनाया जाता है | गुड़ी पड़वा दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें गुड़ी का मतलब विजय पताका से होता है, जबकि पड़वा का अर्थ प्रतिपदा तिथि से है | चैत्र प्रतिपदा तिथि पर हिंदू धर्म में गुड़ी की विशेषरूप से पूजा करते हैं | इसमें लोग इस दिन घर के मुख्य द्वार पर केले और आम के पत्तों से घर में वंदनवार और घर की सजावट करते हैं | नवसंवत्सर की खुशी में लोग विधिवत पूजन-अर्चन करते हुए अपने मुख्य द्वार पर गुड़ी फहराते हैं | गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष के आगमन के मौके पर लोग अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों को  गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं देते हैं | गुड़ी पड़वा के मौके पर आप भी कुछ खास भेज कर इस त्योहार की खुशियां बांट सकते हैं |

नया दिन,नई सुबह
चलो मनाएं एक साथ
है यही गुड़ी का त्योहार
करें प्रार्थना सदा रहें हम साथ-साथ

आई हैं बहारें,नाचें हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिलें सब गले
और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा

गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाएं
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here