GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें

22
44341
GFMS Portal

GFMS Portal Online Guest Certificate

आपको जानकर ख़ुशी होगी की अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले सभी बंधू अब ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र GFMS Portal से प्राप्त कर सकते हैं। अब आपको अपने संकुल प्राचार्य या स्कूल में अनुभव प्रमाण पत्र के लिए भटकने की जरुरत नहीं है । अतिथि शिक्षक से सम्बंधित सभी कार्यों को अब ऑनलाइन किया जा चुका है या किया जा रहा है बस जरुरत है की आप सभी ऑनलाइन प्रक्रियाओं से परिचित हों जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े ।

यदि आप नया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या अतिथि शिक्षक आधार eKyc करना चाहते हैं तो नीचे की पोस्टों को पढ़कर आसानी से से समझकर प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं ।अब हम आपको ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं अतः नीचे दी जा रही प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और अपना अतिथि शिक्षक का अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करें :-

अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको ये समझना होगा की अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आपको क्या का करना पड़ेगा कौन कौन सी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा कौन कौन से चींजों की जरुरत पड़ेगी

  1. सर्व प्रथम अपना अनुभव प्रमाण पत्र का दावा बनाए|
  2. अनुभव प्रमाण पत्र का दावा बनाने हेतु पूर्व मैंने संचालित सिस्टम की Guest Id, जन्म तिथि, कार्यरत शाला का UDISE Code और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी होना आवश्यक है|
  3. शाला का UDISE Code यहा से पता करे|
  4. पूर्व मैंने संचालित सिस्टम की Guest Id, जन्म तिथि और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी यहा से पता करे|

अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें

STEP 1: अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको GFMS पोर्टल पर अपने यूजर नेम एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा । यदि लॉगिन करने में किसी प्रकार की समस्या है तो यहाँ से पासवर्ड रिसेट करें अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें |

STEP 2: ध्यान रखें अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आधार eKyc का होना जरुरी है यदि आपने अभी तक ekyc नहीं किया है तो यहाँ से eKyc करें । eKyc करने के बाद अनुभव प्रमाण पत्र के लिए अपने अनुभव प्रमाण पत्र का दावा करें ।

STEP 3 : अपनी Guest ID ,जन्मतिथि,और जिस वर्ष का अनुभव क्लेम करना चाहते हैं वर्ष एंटर करते हुए View Honorarium Details of The Guest Faculty लिंक पर क्लिक करें | यदि आप Guest ID नहीं जानते हैं तो यहाँ पूर्व मैंने संचालित सिस्टम की Guest Id, जन्म तिथि और कार्यरत र्शैक्षणिक सत्र की जानकारी यहा से पता करे| | साथ ही जितने वर्षों का कार्यानुभव आपको है उतने वर्षों का अलग अलग आपको क्लेम करना होगा

STEP 4: सफलतापूर्वक अनुभव प्रमाण पत्र का क्लेम करने के पश्चात अपने अनुभव प्रमाण पत्र के दावे का प्रिंट प्राप्त करें लिंक पर क्लिक करते हुए अनुभव प्रमाण पत्र डाउनलोड करें । अनुभव प्रमाण पत्र दावा को आप दिए हुए लिंक्स के माध्यम से कैंसिल भी कर सकते हैं

STEP 5 : जैसे ही आप अनुभव का दावा सही क्लेम कर लेते हैं तब यहाँ पर वर्ष के अनुसार कार्यानुभव की जानकारी नीचे स्क्रीन पे दिखाई जाएगी आप यहाँ से अपना कार्यानुभव डाउनलोड कर प्रिंट करें तथा अपने संकुल प्राचार्य से वेरिफिकेशन कराएं | प्राचार्य द्वारा वेरिफिकेशन पश्चात यह जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दिया जाता है जिसला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रमाणित होने के पश्चात अनुभव डाउनलोड करें और अपने पास सुरक्षित रखें

क्रमांकलेख एवं लिंक्स
1MP अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
2GFMS PORTAL: अतिथि शिक्षक आधार e – KYC कैसे करें
3अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें
4GFMS PORTAL SCORE CARD: अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें
5GFMS Portal: अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन फॉर्म PDF 2023-2024:-
6GFMS Portal : अतिथि शिक्षक ऑनलाइन अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कैसे करें
7अतिथि शिक्षक शालावार, जिले-वार, ब्लॉक-वार, विषय-वार रिक्त पदों की सूचि कैसे देखें

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

22 COMMENTS

  1. Sir.
    Atithi anubhav sankul se complete ho ke DEO ke liye forward ho Gaya hai…but Uske bad printout me mistake pakad me aai.
    ….ab correction kese Hoga ????
    Please help me

  2. Thanks sir.
    But updation (correction) ki date kab tak aayegi????
    Kyuki DDO verification ki last date 20 December hai.
    …. please help me

  3. Sir mera सरनेम में मिस्टेक है क्लेम फॉर्म में दिख रहा है और वेरीफाई नहीं हुआ है अभी तक संकुल वाले कर नहीं रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here