Flipkart se paise kaise kamayen:-

फ्लिपकार्ट से तो आप भलीभाँति परिचित होंगे यह इंडिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स की वेबसाइट है इस कंपनी को 2007 में सचिन बंसल एवं बिन्नी बंसल ने मिलकर स्थापित किया था|आप की जानकारी के लिए हम आपको बता दें की शॉपिंग करने के साथ ही इस वेबसाइट के माध्‍यम से पैसा भी कमा सकते हैं|इसके लिए नीचे दी हुई जानकारी को ध्यान से पढ़ें |


क्यों और कैसे ?

आपको एफिलेट अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद आपको उत्पादों की एफिलेट कोड या  लिंक दिया जाता है जिसे आप अपनी वेबसाइट,ब्लॉग,फ़ेसबुक,व्हाट्सएप या कहीं और पोस्ट  कर सकते हैं इस प्रकार जब भी कोई व्यक्ति आपकी एफिलेट लिंक के माध्‍यम से कोई प्रॉडक्ट खरीदता है तो बदले में आपको कुछ कमिशन आपके एफिलेट अकाउंट में भेज दिया जाता है और इस प्रकार कंपनी का प्रचार-प्रसार भी हो जाता है और आपको भी पैसे मिल जाते हैं


एफिलियेट  प्रोग्राम है क्या ?

इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं इनमे से एक है एफिलियेट  प्रोग्राम (Affiliate Program) कहा जाए तो एफिलियेट प्रोग्राम कंपनी के प्रचार -प्रसार करने का ज़रिया है जिसमें यूज़र द्वारा कंपनी के उत्पादों का प्रचार डिजिटल माध्यमों से किया जाता है


एफिलियेट  अकाउंट कैसे बनाएँ ?

स्टेप1:-  

एफिलेट अकाउंट बनाने के लिए यहाँ  https://affiliate.flipkart.com/ क्लिक करें  या तो गूगल में Flipkart Affiliate सर्च करें एवं पहली लिंक को ओपन करें आपको इस प्रकार का वेब पेज दिखाई देगा |

affilate signup enter hindi


स्टेप2 :-  

स्टेप1 फॉलो करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना  होता है रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ईमेल आइडी का होना आवश्यक है

  1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए अपना ईमेल एवं पासवर्ड एंटर करें
  2. टर्म एंड कंडीशन चेक बॉक्स पे क्लिक करें
  3. रजिस्टर मी बटन पर क्लिक करें

 registration_EnterHindi


स्टेप3 :-  

जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन बटन में क्लिक करते हैं आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलता है जिसमें आपको ईमेल में भेजी गयी कन्फर्मेशन लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है

affiliate_registration_EnterHindi


स्टेप4 :-  

इस प्रकार का आपको कन्फर्मेशन लिंक  आपके ईमेल आइडी में भेजा जाता है इसमें कन्फर्म करनें के लिए क्लिक करें

confirmation_link_EnterHIndi


स्टेप5 :-  

जैसे ही आप कन्फर्मेशन लिंक में क्लिक करते हैं आप लॉगिन वेब पेज मे चले जाते हैं यहाँ आप ईमेल एवं पासवर्ड एंटर करें इसके बाद लोजीन बटन में क्लिक करें

login_EnterHindi.png


स्टेप6 :-

जैसे ही आप लॉगिन  करते हैं आपसे आपकी डिटेल माँगी जाएगी अपनी पूरी डिटेल भरें |


जैसा की इमेज  में दिखाया गया है एफिलियेट टूल्स में जाकर आप अपने अनुसार प्रमोशनल बैनर चुन कर कोड जनरेट करें एवं उसे अपनें ब्लॉग या वेबसाइट में पेस्ट  कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|banner_enterhindi


फ्लिपकार्ट रेफरल एफिलियेट  से पैसे कमाने के लिए आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग का होना आवश्यक है

खुद की वेबसाइट या ब्लॉग ना होने पर क्या करें ?

खुद की वेबसाइट या ब्लॉग ना होने पर आप  फ्लिपकार्ट एप रेफरल से पैसे  कमा सकते हैं इसके लिए आप को अपने एफिलियेट अकाउंट में जाकर रेफएरल आइडी जनरेट करनी होगी अब इस लिंक को आप कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं व्हाट्सएप,फ़ेसबुक या किसी भी सोशियल प्लेटफॉर्म में पेस्ट कर सकते हैं जैसे ही कोई आप की लिंक के माध्‍यम से एप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करता है आपको उसके हिसाब से पैसे आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है appreferal_enterhindi

यदि आपको इस प्रोसेस में किसी  भी प्रकार की असुविधा होती है तो आप नीचे कॉमेंट कर सकते हैं

2 COMMENTS

    • सुनील जी थैंक्स
      बहुत जल्द ही हम कम्प्यूटर टूल्स के बारे में लिखने की शुरुआत करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here