Aadhar Download through Fingerprint- फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले
क्या आपका आधार किसी भी माध्यम से नहीं निकल पा रहा है और आप अपने फिंगर प्रिंट से आधार निकलवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े | यहाँ हम आपको फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले इसकी जानकारी आपसे साझा करेंगे अँगूठे के निशान से e-Aadhaar डाउनलोड करना काफी आसान है क्यूंकि इसमें आपका सिर्फ Thumbprint scan किया जाता है |
Also Read: UIDAI: आधार कार्ड खो गया है तो सिर्फ नाम से करे डाउनलोड
फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड निकालने की नौबत तब आती है जब आधार कार्ड खो जाता है और हमें आधार से सम्बंधित जानकारी जैसे आधार नंबर (Aadhaar Number), एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number), वर्चुअल आईडी नंबर (Virtual Id Number) आदि कुछ भी याद नहीं रहता है |
अगर, कोई जानकारी नहीं है तो आप ऑनलाइन भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं | इसलिए, इस दुविधा से बचने के लिए हम अपना Thumbprint से E-Aadhar निकाल सकते हैं|
यह बात भी जान लें की अगर किसी कारण से आपका आधार फिंगर प्रिंट (Fingerprint) से नहीं निकलता है तो अन्य Biometric Data जैसे आईरिस (Iris) यानि आँखों की पुतली को स्कैन करके निकालने की कोशिश की जायेगी |
Biometric (फिंगरप्रिंट/आईरिस) से आधार कार्ड कब निकाला जाता है:
- आधार कार्ड खो जाने पर |
- आधार से समबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे आधार नंबर (Aadhaar Number), एनरोलमेंट नंबर (Enrollment Number), वर्चुअल आईडी नंबर (Virtual Id Number) आदि न हो |
- आपके आस-पास कोई आधार सेंटर या प्रज्ञा केंद्र न हो |
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर linked न हो |
अगर, आपके आस-पास कोई साइबर कैफ़े या CSC सेंटर नहीं है तो आप खुद से भी इसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं | लेकिन, यदि आपको इंटरनेट चलाना नहीं आता है तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र तो जाना ही पड़ेगा |
यदि आपको पता है की आपके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर linked है तो आप घर पर भी ऑनलाइन OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | सीधे शब्दों में कहा जाए तो यदि आपको कुछ भी नहीं समझ में आता तो बायोमेट्रिक से आधार निकालवा सकते हैं |
अँगूठे के निशान से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए:
- आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट या Iris Scan
- नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पता लगा ले |
Fingerprint से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे:-
- आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर या CSC सेण्टर जाएँ |
- कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख ले |
- आधार सेंटर ऑपरेटर को बोले फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल देने के लिए |
- आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा उसे भर दें |
- आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म-तिथि, एड्रेस आदि भर दें |
- भरा हुआ आधार फॉर्म जमा कर दें |
- आधार ऑपरेटर Aadhar UCL Software के माध्यम से आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा |
- फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैचिंग किया जाता है |
- जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जायेगा |
- ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा |
- बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दीया गया है |
- इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा |
अगर, आपकी आयु ज्यादा है तो Thumbprint लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है | अगर आपका अंगूठे का निशान मिट गया है तो अपने आइरिस स्कैन के द्वारा निकाल सकते हैं | आधार कार्ड का प्रिंट आउट मिल जाने के बाद आप घर बैठे UIDAI के वेबसाइट से ऑनलाइन नया Aadhar Letter Reprint या Aadhar PVC Card के लिए आर्डर कर सकते हैं | आधार कार्ड मिल जाने पर अच्छा होगा अगर आप जल्द अपने आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले|
Frequently Asked Questions (FAQ’s):-
बिना नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले?
बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होने के बावजूद आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
अब यहां टॉप में लेफ्ट साइड में My Aadhaar Card के ऑप्शन पर क्लिक करें |
अब Get Aadhaar सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें |
इतना करने के बाद 12 डिजिट नंबर का आधार नंबर एंटर करके सिक्योरिटी कोड डाल दें |
अब My Mobile Number is not Registered के सामने बने बॉक्स पर क्लिक करें |
यहां आपको दूसरा या Unregistered मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा |
अब OTP पर क्लिक करके आए हुए OTP को एंटर करें |
इतना करते ही एक नया इंटरफेस खुलेगा, जहां आपको भुगतान करना होगा |
अब PDF डाउनलोड करने के लिए डिजिटल सिंग्नेचर सबमिट करने होंगे |
इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें सर्विस रिक्वेस्ट नंबर दिया होगा | इससे आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता कर सकेंगे |
ऐसे आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे |
Fingerprint से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?
आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट या Iris Scan
नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पता लगा ले |
क्या फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकल सकता है?
हाँ, आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से निकाल सकते है |
Hii
Mera adhar kad nhi hai
kho gaya hai
Mera Aadhar Card kho chuka hai isliye mujhe fingerprint se dusre nikalna hai number ki sim bhi band ho chuki hai
Mera Aadhar Card kaise nikale
roushankumar