E-PAN Card कैसे डाउनलोड करे:- पेनकार्ड कुछ ऐसे जरूरी दस्तावेजों में शुमार है जिनके बिना बात नहीं बनती। कहीं कोई आई डी चाहिए या इनकम टैक्स रिटर्न जमा करना है दोनों ही केस में पैनकार्ड बहुत जरूरी होता है। ऐसे कई जरूरी टैक्स और इंवेस्ट से संबंधी काम होते हैं जिनके लिए पैनकार्ड जरूरी होता है। सोचिए अगर इतना जरूरी डॉक्यूमेंट गुम जाए तो क्या होगा? ऐसा न हो तो बेहतर है | enterhindi.com में आप सभी लोगो का स्वागत है , आज हम आप को बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान स्टेप्स जिन्हें समझ कर आप घर बैठे बैठे लैपटॉप से ही पैनकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या है ई-पैन कार्ड? (What is E-PAN Card?)

परमानेंट अकाउंट नंबर- (PAN) यानी पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके बिना कई ऐसे काम हैं जो रुक जाते हैं. फिर चाहे वो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का हो या बैंक में 50,000 रुपए से ज्यादा जमा करना हो. इसीलिए आजकल हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरूरी हो गया है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोग घर से बाहर जाकर पैन कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं. अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो घर बैठे PAN कार्ड बनवा सकते हैं. PAN के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है. मिनटों में आपका पैन कार्ड मिल जाता है. इस कार्ड को E-PAN भी कहते हैं. अप्लाई करने के तुरन्त बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं|

PAN कार्ड से बेहतर है E-PAN:

E-PAN, पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी से कहीं बेहतर है. इसके खोने का झंझट नहीं है. बहरहाल अगर आप इसकी कॉपी चाहते हैं तो आप 50 रुपए में इसका प्रिंट लेकर लैमिनेट करवा सकते हैं|

PAN न होने पर रुक सकते हैं ये जरूरी काम:

वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्‍लाई करने समेत 10 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. मतलब अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं|

इन 10 कामों के लिए जरूरी है पैन कार्ड :

1. अगर आप एक साल में 2.5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैन की जरूरत होगी. 
2. बिजनेस संस्थान जिसका टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा है, उसका पैन जरूरी होता है. बिजनेस शुरू करने पर इसकी जरूरत होती है.
3. अगर आप कार, बाइक या कोई भी वाहन खरीद रहे हैं तो पैन की जरूरत पड़ती है.
4. 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति बेचने पर पैन देना जरूरी है.
5. 2 लाख से ज्यादा कीमत की किसी सामान और सेवा के लिए पैन जरूरी है.
6. बैंक अकाउंट खुलवाने में भी इसकी जरूरत होती है. अगर किसी अकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा जमा करते हैं तो पैन नंबर जरूरी है.
7. अगर आप 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो भी पैन की जरूरत होगी.
8. इसके अलावा म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, कहीं भी निवेश करने के लिए पैन की जरूरत होती है.
9. 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी पैन जरूरी होगा.
10. नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड की जगह पैन नंबर से काम चल जाता है. साथ ही उपर के जितने भी काम हैं, अगर वो काम करवाने हैं तो पैन लेकर जाना न भूलें|

E-PAN Card कैसे डाउनलोड करे?

STEP1: ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स की वेबसाइट ओपन करें, इसका एड्रेस है https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html.इसे ओपन करने पर आपको डाउलोड ई-पैन का ऑप्शन दिखेगा, इसे क्लिक करें।

E-PAN Card कैसे डाउनलोड करे


STEP2: अब जो स्पेस दिखेगी वहां अपना पैन कार्ड का नंबर लिखें।

E-PAN Card कैसे डाउनलोड करे


STEP3: इसके बाद आपसे आधारकार्ड का नंबर पूछा जाएगा. अपना आधारकार्ड नंबर डाल दें।


STEP4: इसके बाद चंद और डिटेल भरनी होंगी, जिसमें आपके डेट ऑफ बर्थ और फिर कुछ शर्तों पर एग्री होने की बात पूछी जाएगी।


STEP5: नियम और शर्तों को एग्री करने के बाद आपका जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर ओटीपी आएगा ,उस ओटीपी को वेबसाइट पर पूछी गई जगह पर टाइप कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
STEP6: ओटीपी सब्मिट होने के बाद एक पेमेंट ऑप्शन नजर आएगा, आप अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई से 8 रुपये 26 पैसे का भुगतान कर दें, पेमेंट पूरा होने ही आप ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
STEP7: पैन कार्ड की ये पीडीएफ फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी, आपकी बर्थडेट इसका पासवर्ड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here