मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र कैसे प्राप्त करें?
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लड़कियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चला रखी है। जो मुख्य रूप से लड़कियों के लिए चलाई हुई है | इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है |
मध्य प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी योजना का मुख्य फोकस लड़कियों के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ-साथ उनके शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है जिससे उनके भविष्य की नींव रखी जा सके | MP लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर भर सकते हैं |
मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 अप्रैल 2007 को शुरू किया था | MP लाड़ली लक्ष्मी योजना की कामयाबी को देखते हुए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसे अपने प्रदेशों में लॉन्च कर दिया | अब यह योजना मध्य प्रदेश के अलावा 6 अन्य राज्यों में भी लागु है | मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र
लाड़ली लक्ष्मी योजना की जरूरी पात्रता:-
- बालिका के माता – पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए |
- लड़की के अभिभावक सरकार को आय कर ना देते हों |
- द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो मतलब वह परिवार नियोजन का हिस्सा हो की हमे बस एक बालिका और एक बालक ही हो |
- सबसे पहले प्रसव की प्रथम बालिका जिसका जन्म 1/4/2008 के उपरांत हुआ हो, परन्तु दूसरे प्रसव के दौरान परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य होगा |
- हितग्राही की आंगनवाड़ी केन्द्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है |
- जिस परिवार में प्रथम बालक अथवा बालिका है, तथा दूसरे प्रसव पर दो जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों जुड़वां बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
- यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |
- अगर किसी आकस्मिक दुर्घटना में बालिका के माता- पिता की मृत्यु हो जाती है तो इस दशा में बच्ची की उम्र पांच साल होने तक भी आवेदन पत्र लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रस्तुत किया जा सकता है |
- अगर प्रथम प्रसूति के समय आपको एक साथ तीन लड़कियो का जन्म होता है तब भी योजना का लाभ लिया जा सकता है |
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र सर्च:-
योजना के अंतर्गत अगर ऑनलाइन पंजीकरण करा लिए है और अपना प्रमाण-प्रपत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- http://ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchPublicCertificate.aspx पर जायें |
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर बालिका का पंजीयन क्रमांक भरना होगा |
- पंजीयन कोड डालने के बाद प्रमाण पत्र खुल जाएगा जिसे डाउनलोड और इमेज की तरह सेव भी किया जा सकता है |
FAQ
लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना के उद्देश्य
मध्य प्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना। आम जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना। समाज में बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना।
लाड़ली लक्ष्मी योजना योजना के नियम
1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका। बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो। माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों। ता-पिता आयकर दाता न हो।