Download Digital Voter ID Card:-
Download Digital Voter ID Card- भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 25 जनवरी 2021 को e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identity Card) लॉन्च किया है | डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (Digital Voter ID Card) डाउनलोड प्रक्रिया राष्ट्रीय मतदाता दिवस से शुरू की गई है |
अब किसी भी व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी | सरकार द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत अब कोई भी मतदाता अपने वोटर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकता है |
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा शुरू किए गए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण के तहत अब भारत के नागरिक आधार कार्ड जैसे ही डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे | कानून मंत्री द्वारा इस सुविधा की शुरुआत आज 25 जनवरी को यानी ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters’ Day) के मौके पर किया गया है |
चुनाव आयोग के मुताबिक e-Electoral Photo Identity Card (e-EPIC Card) निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण है और इसे Digital Locker जैसे माध्यमों से सुरक्षित रखा जा सकता है | ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के मौके पर शुरू किए गए इस डिजिटल वोटर कार्ड को PDF में सेव किया जा सकता है |
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की मुख्य सुविधाएँ:- Download Digital Voter ID Card
- e-EPIC एक non-editable secure PDF संस्करण है |
- पहले चरण में, केवल नए मतदाता जिन्होंने अपने मतदाता कार्ड के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग के साथ अपने मोबाइल नंबर पंजीकृत किए हैं, वे अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम हैं |
- 1 फरवरी 2021 से, सभी मतदाता अपनी डिजिटल प्रतियां डाउनलोड करने में सक्षम होंगे, यदि उनके फोन नंबर चुनाव आयोग के साथ जुड़े हुए हैं |
- जिन मतदाताओं के पास अपने फोन नंबर लिंक नहीं हैं, उन्हें इसे डाउनलोड सुविधा का लाभ उठाने के लिए करना होगा |
- डिजिटल मतदाता पहचान पत्र PDF फॉर्मेट में होंगे |
- नए मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी मिल जाएगी |
- डिजिटलीकरण यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करने में कोई देरी न हो क्योंकि भौतिक कार्ड को प्रिंट करने और मतदाता तक पहुंचने में समय लगता है | विचार यह है कि दस्तावेज़ को तेज़ी से वितरण और आसान पहुँच प्रदान की जाए |
- Digilocker पर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड स्टोर किए जा सकते हैं |
- डिजिटल कार्ड एक सुरक्षित QR Code ले जाएगा |
- चुनाव आयोग की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मतदाता कार्ड का ई-संस्करण लॉन्च किया जा रहा है |
- डिजिटल वोटर आईडी कार्ड या e-EPIC मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है |
- e-EPIC डाउनलोड करने से पहले KYC कराना होगा | यह सुविधा मिलने के बाद वोटर को Address change होने पर बार-बार नया कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं रहेगी | इसके लिए सिंगल e-EPIC काफी होगा | QR Code में बदले पते के साथ इसे नए सिरे से डाउनलोड किया जा सकता है |
- जिन वोटर्स का वोटर ID कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, वे free में डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे | अभी इसके लिए 25 रुपए देने होते हैं |
- इस कदम से One Nation-One Election Card की योजना पर आगे बढ़ा जा सकेगा |
Download Digital Voter ID Card, NVSP Portal से e-EPIC कैसे डाउनलोड करें:-
- सबसे पहले आपको e-EPIC डाउनलोड करने के लिए नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट https://nvsp.in/ पर जाना होगा |
- Homepage पर, Download e-EPIC विकल्प मौजूद है और यह non-clickable करने योग्य है, इसलिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले NVSP पोर्टल पर पंजीकरण / लॉगिन करना होगा |
- इस प्रयोजन के लिए, यहाँ दिखाए अनुसार “Login / Register” बटन पर क्लिक करें |
- इस लिंक पर क्लिक करने पर, आपको नीचे दिखाए गए अनुसार NVSP Account Login page पर भेज दिया जाएगा |
- यहां आवेदक डिजिटल वोटर आईडी कार्ड के लिए NVSP खाता पंजीकरण पेज खोलने के लिए “Don’t have account, Register as a new user” लिंक पर क्लिक कर सकते हैं |
- सफल पंजीकरण और फिर NVSP पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद, उम्मीदवार इस मोड से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) डाउनलोड कर सकेंगे |
ECI Voter Portal से e-EPIC कैसे डाउनलोड करें:-
- सबसे पहले आपको e-EPIC डाउनलोड करने के लिए ECI वोटर पोर्टल की वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाना होगा |
- यहां आप निम्नलिखित सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं – Enroll To Vote, Check My Enrollment, Update My Details, Find My Polling Station, Know My BLO, Download E-EPIC
- डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड सहित इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए, आपको लॉगिन और पंजीकरण करना होगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है |
- यहां आवेदक मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या वोटर आईडी नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं या facebook, twitter, gmail, linkedin जैसे सोशल मीडिया खातों के साथ लॉगिन कर सकते हैं | बस डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) डाउनलोड सुविधा का उपयोग करने के लिए लॉगिन करें |