DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 1

5
5739
DIKSHA App-CM RISE Digital Prashikshan, DIKSHA PORTAL:- 6th Training
DIKSHA App-CM RISE Digital Prashikshan Download app

DIKSHA App-CM RISE Digital Prashikshan

DIKSHA App-CM RISE Digital Prashikshan– वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मौखिक या जिसे आप पारम्परिक भी कह सकते हैं प्रशिक्षण का आयोजन सम्भव नहीं है इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षकों के लिए डिजिटल प्रशिक्षण की योजना बनाई गयी है और इसी क्रम में शिक्षकों के सतत कौशल विकाश के लिए CM RISE डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत DIKSHA पोर्टल के माध्यम से की गयी है।

आप इस समय हैं www.enterhindi.com पर और मै हूँ विनीत राज सिंह और मै आपको लोगों को आज बताने जा रहा हूँ CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में पूरी और जरुरी जानकारी इसलिए बने रहें हमारे साथ आपके अपने www.enterhindi.com ब्लॉग पर|

यदि आप शिक्षक है और आप मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत आते हैं तो यह लेख आपके लिए है CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत DIKSHA APP के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है DIKSHA APP के माध्यम से डिजिटल लर्निग की शुरुआत की गयी है जिससे शिशकों का सतत कौशल विकास हो सके और वर्तमान परिस्थितिया उनके कौशल विकास में बाधा न बने तो चलिए डिजिटल लर्निग से पहले आपको कुछ चरण पूरे करने होंगे उसकी जानकारी लेते हैं|

कुछ इस प्रकार का मैसेज आप सभी आपके जनशिक्षक व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्राप्त हुआ होगा

👩‍🏫नमस्कार साथियों👨‍🏫
“CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण” कार्यक्रम में आपका स्वागत है।
ℹ️यह मैसेज सभी डाइट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीआरसी, बीएसी और सीएसी के लिए है। ℹ️
डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। हम चाहते है कि सीखने की इस यात्रा की शुरुवात अकादमिक सहयोग देने वाले अधिकारियों के साथ की जाए।इसी प्रकार यह प्रक्रिया सभी शिक्षकों के लिए भी शुरू की जाएगी।
कृपया सभी डाइट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीआरसी, बीएसी और सीएसी नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार इस कार्य को मंगलवार शाम 5.00 बजे तक पूर्ण कर ज़िला Digi LEP ग्रुप में👍 संकेत के द्वारा कंफर्म करे।
कृपया विस्तृत जानकारी के लिए इस मैसेज के साथ में भेजे गए वीडियो को अवश्य देखे।
चरण 1 – “अल्पविराम” : https://bit.ly/Alpviraam
कृपया ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म को पूर्ण करे।
चरण 2 – दीक्षा एप को डाउनलोड करे:https://bit.ly/DikshaDownload
डिजिटल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दीक्षा एप आपके मोबाइल पर डाउनलोड करना अनिवार्य है।
चरण 3 – पहला कोर्स नीचे दी गई लिंक के माध्यम से पूर्ण करे :https://bit.ly/Course1-Intro
दीक्षा एप में कोर्स को ‘प्रशिक्षण में भाग लीजिये’ अथवा ‘Join the training’ पर क्लिक कर प्रारम्भ करें।
यदि आप पहली बार दीक्षा एप पर कार्य कर रहें हैं तो आपको लॉगिन करना होगा।
लॉगिन पेज पर जा कर:

  • Login with state system पर क्लिक कर State मध्य प्रदेश चुने फिर अपने यूनिक आईडी, पासवर्ड (जो m-शिक्षा मित्र पर भी लॉगिन के लिए उपयोग किये जाते हैं) से लॉगिन करें।

हेल्पलाइन नंबर: 📞18005728585
सोमवार से शुक्रवार (कार्यदिवस)
प्रातः 11.00 से शाम 5.00 बजे

जैसा व्हाटसएप मैसेज के माध्यम से बताया गया है CM RISE डिजिटल प्रशिक्षण पूरा करने के तीन चरण है :-

चरण 1 – “अल्पविराम” : https://bit.ly/Alpviraam
कृपया ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर गूगल फॉर्म को पूर्ण करे।
चरण 2 – दीक्षा एप को डाउनलोड करे:https://bit.ly/DikshaDownload
डिजिटल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दीक्षा एप आपके मोबाइल पर डाउनलोड करना अनिवार्य है।
चरण 3 – पहला कोर्स नीचे दी गई लिंक के माध्यम से पूर्ण करे :https://bit.ly/Course1-Intro

चरण 1 – “अल्पविराम” :- इस फॉर्म के दो भाग हैं – भाग 1 में आपसे सामान्य जानकारियों पर आधारित 10 प्रश्न पूछे जाएंगे; भाग 2 में शिक्षण पर आपकी अपनी धारणाओं और मौजूदा जानकारियों से सम्बन्धित 40 प्रश्नों पर प्रतिक्रिया ली जाएगी | https://bit.ly/Alpviraam इस लिंक के माध्यम से आपको अल्पविराम चरण को पूरा करना है :

भाग 1 में आपसे सामान्य जानकारियों पर आधारित 10 प्रश्न पूछे जाएंगे

DIKSHA App-CM RISE Digital Prashikshan

भाग 2 में शिक्षण पर आपकी अपनी धारणाओं और मौजूदा जानकारियों से सम्बन्धित 40 प्रश्नों पर प्रतिक्रिया ली जाएगी – सभी प्रश्नों के उत्तर देने के पश्चात फॉर्म को सबमिट करें

चरण 2 – दीक्षा एप को डाउनलोड करे:https://bit.ly/DikshaDownload
डिजिटल प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दीक्षा एप आपके मोबाइल पर डाउनलोड करना अनिवार्य है।

चरण 3 – चरण 3 की पूरी जानकारी के लिए CM RISE Digital Prashikshan का दूसरा भाग (PART 2) पढ़ें

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here