डिजीलॉकर (Digilocker) से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे|

0
1617
Digilocker से Ayushman Card Download
Digilocker से Ayushman Card Download

Digilocker से Ayushman Card Download कैसे करे- Digilocker से आयुष्मान कार्ड सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है, अब सब्सक्राइबर्स Digilocker के माध्यम से आयुष्मान कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

What is Digilocker? क्या है डिजिलॉकर?

डिजीलॉकर, एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है जो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार द्वारा अपनी डिजिटल भारत पहल के तहत प्रदान की जाती है। डिजीलॉकर प्रत्येक आधार धारक को इन प्रमाण पत्रों के मूल जारीकर्ताओं से डिजिटल दस्तावेज़ में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, शैक्षणिक मार्क शीट जैसे प्रामाणिक दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों का उपयोग करने के लिए क्लाउड में एक खाता प्रदान करता है। यह दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करने के लिए प्रत्येक खाते में 1GB भंडारण स्थान भी प्रदान करता है।

यह सुविधा पाने के लिए बस उपयोगकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा प्रद्दत आधार कार्ड होना चाहिए। अपना आधार अंक डाल कर उपयोगकर्ता अपना डिजिलॉकर खाता खोल सकते हैं और अपने जरूरी दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं। आधार अंक की अनिवार्यता होने की वजह से यह तय किया गया है। कि इस सरकारी सुविधा का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही ले सकें और जिसका भी खाता हो, उसके बारे में सभी जानकारी सरकार के पास हो। कोई भी ठग, झूठा और अप्रमाणित व्यक्ति इसका उपयोग ना कर सके इसके लिए आधार कार्ड  होने की अनिवार्यता बेहद आवश्यक है।

क्योंकि आधार कार्ड भी भारत सरकार द्वारा पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही जारी किया जाता है। इस तरह से इस प्रणाली के दुरुपयोग की संभावना बेहद कम हो जाती है। इस सुविधा की खास बात ये हैं कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आप कहीं भी अपने प्रमाणपत्र की मूलप्रति के स्थान पर अपने डिज़िलॉकर की वेब कड़ी (यूआरएल) दे सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana):-

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) या राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (National Health Protection Scheme) की घोषणा केंद्र सरकार ने 2018 के यूनियन बजट में की थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है |

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) देश भर से करीब 10 करोड़ गरीब BPL परिवारों को कवर करेगी जिसमें लगभग 50 करोड़ नागरिक शामिल होंगे | आयुष्मान भारत कार्यक्रम ((Ayushman Bharat Program)) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (National Health Protection Scheme) माध्यमिक और तृतीयक care hospitalization प्रदान करेगी |

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत एक और पहल में, केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोलने जा रही है | ये स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (health and wellness centers) मुफ़्त निदान सेवाएं और आवश्यक दवाएं प्रदान करेंगे |

Digilocker से Ayushman Card Download कैसे करे?

Digilocker से Ayushman Card Download कैसे करे- आयु्ष्मान भारत योजना, भारत सरकार की एक अति – महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को कुल 5 लाख रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है ताकि उनका स्वास्थ्य विकास हो सकें और उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सकें।

हमारे कई  लाभार्थियों को अपना Ayushman Card को  Download करने में, कई प्रकार की समस्यायें आ रही थी जिसका समाधान अपने इस आर्टिकल में करते हुए हमने आपको विस्तार से आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी जानकारी प्रदान की जिसकी पूरी जानकारी https://www.digilocker.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है।

हमारे जो भी आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है , जिसके लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा:

Sign Up :

STEP1: सर्वप्रथम आवेदक को आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाइट के होम् पेज पर आना होगा|

Digilocker से Ayushman Card Download कैसे करे

STEP2: होम – पेज पर आने के बाद आपको यहां पर Sign Up का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|

STEP3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा |

Digilocker से Ayushman Card Download

STEP4: अब यहां पर आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा| और भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |

STEP5: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही 6 अंको का पिन एंटर करना होगा जिसे आप को हमेशा याद रखना होगा क्योंकि इसी 6 अंको की पिन की सहायता से ही आप हमेशा लॉगिन कर पाएंगे|

Sign in:

STEP6: sign Up करने के बाद आपको इसके होम पेज पर वापस जाकर Sign In  के विकल्प पर क्लिक करना होगा

STEP7: Sign In क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

आधार नंबर अथवा मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद 6 डिजिट पिन एंटर करे |

STEP8: अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर / मोबाइल नंबर और 6 Digit Security Pin को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

STEP9: इसके बाद आपको ओ.टी.पी प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा|

STEP10: लॉगिन करने के बाद आपके सामने डिजिलॉकर का होमपेज खुल जायेगा|

STEP11: अब आपको यहां पर Menu > Browse Documents के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

Digilocker से Ayushman Card Download

STEP12: इसके बाद आपको Central Government Section में जाना होगा जहां पर आपको National Health Authority का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

STEP13: इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे जिसमें से आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजन  के विकल्प पर क्लिक करना होगा|

STEP14: अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना PMJAY ID को दर्ज करना होगा और Get Document के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

STEP15 : अब आपके सामने सामने Download  का विकल्प आयेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा|

STEP16: अन्त मे, आपका Ayushman Card डाउनलोड हो जायेगा जिसका आप प्रिंटआउट प्राप्त कर सकते है|  

इस आर्टिकल में, हमने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को विस्तार से (डिजिलॉकर से आयुष्मान कैसे डाउनलोड करे) के बारे मे जानकारी प्रदान की ताकि हमारे सभी लाभार्थी आसानी से डिजि-लॉकर की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़े:-

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

“आयुष्मान भारत योजना” के लाभार्थियों की सूची देखें|

यदि अभी तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो यहाँ से लें पूरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here