Shiksha Portal: शिक्षा पोर्टल में छात्रों की कक्षा उन्नति (STUDENT PRAMOTION) कैसे करें

0
4461
Class Promotion in Education Portal MP
Class Promotion in Education Portal MP apply online

Class Promotion in Education Portal MP

Class Promotion in Education Portal MP: जैसा की आप सभी जानते हैं शिक्षा विभाग का सत्र समाप्त हो चूका है अब नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है या की होने वाली है मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में सत्र समाप्त होने पर बच्चों की कक्षा उन्नति का कार्य शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाता है ताकि ऑनलाइन पोर्टल में उनका पिछला परिणाम फीड कर सकें और परिणाम के आधार पर उन्हे अगली कक्षा में प्रमोट कर सकें।

कक्षा उन्नति का कार्य करने या बच्चों की कक्षा प्रमोट करने के लिए स्कूलों द्वारा बनायीं गयी रिजल्ट शीट का परीक्षा परिणाम की आवश्यकता होती है ताकि परीक्षा परिणाम के आधार पर उनकों नेक्स्ट क्लास में प्रमोट किया जा सके।

STEP 1: कक्षा उन्नति या क्लास प्रमोशन के लिए सबसे पहले हमें शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ में जाना होगा अब स्कूल प्रभारी अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करें |

Class Promotion in Education Portal MP

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन करने के पश्चात में मेनू में जाकर Admission Management ब्लॉक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट के माध्यम से दिखाया गया है|

Class Promotion in Education Portal MP

STEP 3: ADMISSION MANAGEMENT में जाकर Promote Student To Higher Class लिंक पर क्लिक करें

CLASS PROMOTION IN EDUCATION PORTAL MP:

STEP 4: उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने पर विद्यालय सम्बंधित जानकारी आपके समक्ष होगी अब आप जिस कक्षा की कक्षा उन्नति करना चाहते हैं सत्र का चयन करते हुए कक्षा सर्च करें सर्च करते ही उक्त कक्षा की लिस्ट आपके सामने होगी

Class Promotion in Education Portal MP

STEP 5: अब लिस्ट में दिखाए गए सभी बच्चों के परीक्षा परिणाम दर्ज कर सबमिट करें |

CLASS PROMOTION IN EDUCATION PORTAL MP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here