Chhattisgarh CM Haat Bazar Yojana मुख्य्मंत्री हाट बाजार योजना:-
Chhattisgarh CM Haat Bazar Yojana– आज कल कई बार सोशल मीडिया में मरीज को चारपाई या कंधे पर लादकर कई किलोमीटर का सफर तय करके अस्पताल पहुंचाने की तस्वीरें राज्य के दुर्गम क्षेत्रों से अक्सर आती हैं | कई बार अस्पताल पहुंचने में इतनी देर हो जाती है कि मरीज की जान नहीं बच पाती है |
इन घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दूर दराज के क्षेत्रों में उचित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना (Chief Minister Haat Bazar Yojana) शुरू करने की घोषणा की है | इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण लोगों को उचित उपचार प्रदान करने के लिए पर्याप्त दवाइयों के साथ डॉक्टर, पैरा-मेडिकल स्टाफ (para medical staff) सहित एक मेडिकल टीम भेजेगी |
छत्तीसगढ़ सरकार उन सभी निरूपित अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेगा जो बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं | इन हाट बाज़ारों में, ग्रामीणों के साथ-2 ग्रामीण स्तर के डॉक्टर भी उच्च विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सा सलाह ले सकते हैं और फिर उपचार प्रदान कर सकते हैं |
छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में हाट बाजारों की पहचान करने और इन चिन्हित जिलों में मोबाइल उपचार इकाइयों को भेजने के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं |
मुख्य्मंत्री हाट बाजार योजना का उद्देश्य:-
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना (Chhattisgarh CM Haat Bazar Yojana) के माध्यम से राज्य सरकार दूर दराज के क्षेत्रों में उचित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करना चाहती है | इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण लोगों को उचित उपचार प्रदान करने के लिए पर्याप्त दवाइयों के साथ डॉक्टर, पैरा-मेडिकल स्टाफ (para medical staff) सहित एक मेडिकल टीम भेजेगी |
मुख्य्मंत्री हाट बाजार योजना की मुख्य विशेषताएं:-
- राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हाट बाजार का आयोजन करेगा |
- छत्तीसगढ़ सरकार पोर्टेबल एक्स-रे (Portable X-ray) सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल स्वास्थ्य दल भेजेगी |
- राज्य सरकार बीमारियों की जांच सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपचार के लिए मुफ्त दवाओं की सुविधाएं भी प्रदान करेगी |
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ केयर योजना (Universal Health Care Scheme) के तहत आने वाले समय में समय-समय पर इन मोबाइल चिकित्सा यूनिटों को upgrade भी किया जा सकेगा |
- सर्जरी की स्थिति में छोटा ऑपरेशन भी किया जा सकेगा |
- नवजात बच्चों के लिए नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव जिलों में अलग से यूनिटों की शुरुआत पहले से ही की जा चुकी है |
- राज्य सरकार कई हाट-बाज़ारों में, कई रोगों के नि: शुल्क परीक्षण और उपचार की सुविधा प्रदान करेगा |
- सभी तरह के रोगों के लिए उपचार बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा |