Change Gmail Login Password: हर किसी के साथ कभी न कभी पब्लिक या प्राइवेट प्लेसेस में मेल लॉगिन करने पर पासवर्ड के चोरी होने या हैक होने का खतरा बना रहता है |जब कभी भी आपको ऐसा महसूस हो की आपका मेल कोई लॉगिन कर सकता है या मिसयूज कर सकता है तो मेल का का पासवर्ड तुरंत ही बदल लेने में समझदारी है |
जरूर पढ़ें
- “Gmail Account कैसे बनाएँ: सरल और आसान गाइड”
- “Gmail से Email भेजने की पूरी प्रक्रिया: एक सरल मार्गदर्शिका”
- ईमेल में फाइल कैसे अटैच करें ? Email me file kaise attach karen
अगर आप अपना Gmail पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
Step 1: Gmail पर लॉगिन करें
- Gmail पोर्टल पर जाएँ और अपनी ईमेल आईडी एवं मौजूदा पासवर्ड से Login करें |
Step 2: अपने Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं
- लॉगिन करने के बाद, लेफ्ट टॉप कोरनेर में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- अब “Manage your Google Account” या “Google खाता प्रबंधित करें” विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3: सुरक्षा (Security) विकल्प चुनें
- अब right साइड के मेनू में “Security” या “सुरक्षा” विकल्प को चुनें।
- “How You Signing in to Google” या “Google में साइन इन करना” सेक्शन के अंतर्गत “Password” पर क्लिक करें।
Step 4: पासवर्ड बदलें
- Password में क्लिक करने पर वर्तमान (मौजूदा) पासवर्ड से लॉगिन करना होता है
- सही पासवर्ड क्लिक करने के बाद फिर “Next” बटन क्लिक करें।
- अब आपको नया पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाता है पासवर्ड बनाते समय पासवर्ड पॉलिसी को जरूर पढ़ें और पासवर्ड ऐसा बनाएं जो स्ट्रॉंग हो और आसानी से कोई अनुमान न लगा सके|
- उसी पासवर्ड को फिर से कन्फर्म करना होता है इसके पश्चात “Change Password” बटन पर क्लिक करें।
Step 5: Confirm एण्ड end
- पासवर्ड सफलतपूर्वक बदलने पर आपको इसकी पुष्टि कर दी जाती है
- अब आपको नए पासवर्ड की सहायता से ही लॉगिन करने की अनुमति होती है|
सुझाव:
- पासवर्ड हमेशा आपको समय समय पर बदलते रहना चाहिए
- एक मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें अक्षरों, संख्याओं, और विशेष चिन्हों का मिश्रण हो।
अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप Google की सहायता केंद्र पर भी जा सकते हैं।
इस तरह, आप आसानी से अपना Gmail पासवर्ड बदल सकते हैं।