CBSE-12th result 12वीं का रिजल्ट:-

CBSE-12th result- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन / Central Board of Secondary Education (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा | स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं | लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा ‍इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

इन 6 platform पर चेक करें नतीजे:- CBSE-12th result

  • वेब पोर्टल:

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने या साइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं |

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

examresults.com

  • उमंग ऐप:

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म या उमंग ऐप (Umang App) पर भी देख सकते हैं | यह ऐप एंड्रॉइड, iOS और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है |

  • SMS:

स्टूडेंट्स बोर्ड के परिणाम SMS के जरिए भी देख सकेंगे | इसके लिए अपने मोबाइल पर cbse12 टाइप कर 7738299899 पर भेजें |

  • टेलीफोन और IVRS:

स्टूडेंट्स टेलीफोन कॉल या इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं | इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड के दिए नंबर पर कॉल करना होगा | दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 पर कॉल कर नतीजे पता कर सकते हैं | जबकि, देश के अन्य हिस्सों से स्टूडेंट्स 011 – 24300699 के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे |

  • डिजिलॉकर:

इस बार भी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा | डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा | इसके अलावा बोर्ड ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था | ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा | डिजिलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है |

गूगल प्ले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android) या

Apple ऐप स्टोर

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078

क्या है डिजिलॉकर:-

डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को जमा, शेयर और वेरिफाई करने के लिए बनाया गया एक सुरक्षित क्लाउड प्लेटफॉर्म है | इसमें अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले digitallocker.gov.in पर क्लिक करें |
  • अब आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें |
  • इसके बाद अपना जेंडर और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • अब 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें |
  • अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें |
  • जानकारी अपलोड कर एक यूजरनेम बनाएं |

डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद डॉक्यूमेंट ब्राउज पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा डॉक्यूमेंट देखने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here