मध्यप्रदेश बीपीएल कूपन (खाद्यान्य पर्ची) कैसे डाउनलोड करें

4
10387

BPL Coupon Kaise Download Karen : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रारम्भ किया गया। पात्र परिवारों में अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों के साथ-साथ प्राथमिकता परिवार के रूप में 24 श्रेणियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्मिलित किया गया। प्राथमिकता परिवार की श्रेणियों में न सिर्फ समस्त बीपीएल परिवार सम्मिलित किए गए अपितु 23 अन्य श्रेणियों के गैर-बीपीएल परिवारों को भी सम्मिलित किया गया। इस श्रेणिओं में सम्मिलित परिवारों को पात्रतानुसार रियायत दर पर खाद्द्य सामग्री का वितरण मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है । पात्र परिवारों को इस प्रकार का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा जारी की गयी खाद्य पर्ची के माध्यम से ही पात्र श्रेणियों को लाभ दिया जाता है । इसका मतलब उचित मूल्य पर सामग्री लेने के लिए आपके पास खाद्य पर्ची का होना आवश्यक है ।
उक्त संदर्भानुसार लाभ लेने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत, ब्लॉक से खाद्य पर्ची प्राप्त कर सकते हैं यदि आप पात्र श्रेणी में आते हैं फिर भी आपको किसी कारणवसयदि खाद्य पर्ची प्राप्त नहीं हुई हो तो नीचे बताई गयी प्रोसेस से अपनी खाद्य पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बंधित अधिकारी से वेरिफिकेशन कराकर रियायत दर पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं

STEP 1: खाद्यान्य पर्ची को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग-मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://nfsa.samagra.gov.in पर जाना होगा | होम पेज मेन मेनू में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली लिंक पर क्लिक करें

STEP 2: इसके बाद जन सुविधा अनुभाग में अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड करें लिंक पर क्लिक करें । जैसा की नीचे दिखाया गया है 

STEP 3: अब आप यहाँ से अपनी 8 अंकों की समग्र परिवार आईडी डालकर अपनी पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं ।इसके बाद प्रिंट ले सकते हैं |

4 COMMENTS

  1. Thanks
    सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here