बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020:–
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने विभिन्न श्रेणी के कुल 660 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परामर्शदाता (Counselor), हेल्थ कंसल्टेंट (Health Consultant), जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार (District Urban Health Consultant), ऑडियोमेट्रिक असिस्टेँट (audiometric assistant) समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी | इनमें सबसे अधिक 579 पद काउंसलर के भरे जाएंगे |
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org/ पर ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2020 है |
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के पदों की संख्या:–
पद | संख्या |
परामर्शदाता | 579 |
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार | 13 |
जिला सामुदायिक मोबलाइज़र | 26 |
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट | 11 |
श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रशिक्षक | 11 |
दंत स्वास्थिक | 10 |
दंत चिकित्सा सहायक | 10 |
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के लिए योग्यता:-
परामर्शदाता (Counselor):-
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो |
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार (District Urban Health Consultant) :-
मान्यता प्राप्त संस्थान से पब्लिक हेल्थ मास्टर डिग्री हो अथवा पब्लिक हेल्थ/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ मैनेजमेंट/हेल्थ केयर मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पीजी डिप्लोमा हो | इसके साथ ही हेल्थ सर्विस के क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए |
जिला सामुदायिक मोबलाइज़र (District Community Mobilizer):-
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो अथवा रूरल डेवलपमेंट की विशेषज्ञता के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए | या
रूरल डेवलपमेंट/रूरल मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो |
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेँट (Audiometric assistant):-
मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |
श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रशिक्षक (Hearing Impaired Children):-
बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |
दंत स्वास्थिक (Dental hygienist):-
बायोलॉजी विषय के साथ पास हो और डेंटल टेक्निशियन/डेंटल हाइजीनिस्ट/डेंटल मेकेनिक में डिप्लोमा कोर्स किया हो | इसके साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है |
दंत चिकित्सा सहायक (Dental assistant):-
दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही डेंटल असिस्टेंट का छह से 12 महीने का कोर्स किया हो |
आयु सीमा:-
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष | इसकी गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी |
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष |
- अनारक्षित/EWS वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष |
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 42 वर्ष |
- दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है |
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के लिए आवेदन शुल्क:-
- सामान्य/EWS/BC/MBC और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये |
- बिहार के SC/ST/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये |
- इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं |
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करते समय उम्मीदवारों को बैंक चार्ज अलग से देना होगा |
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के लिए चयन प्रक्रिया:-
योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा |