10वीं, 12वीं पास छात्रों के लिए निकली भर्ती : बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने 660 पदों के लिए आवेदन मांगे

0
744
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020:

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने विभिन्न श्रेणी के कुल 660 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परामर्शदाता (Counselor), हेल्थ कंसल्टेंट (Health Consultant), जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार (District Urban Health Consultant), ऑडियोमेट्रिक असिस्टेँट (audiometric assistant) समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी | इनमें सबसे अधिक 579 पद काउंसलर के भरे जाएंगे |

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org/ पर ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं | आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2020 है |

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के पदों की संख्या:

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020
पदसंख्या
परामर्शदाता579
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार13
जिला सामुदायिक मोबलाइज़र26
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट11
श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रशिक्षक11
दंत स्वास्थिक10
दंत चिकित्सा सहायक10

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के लिए योग्यता:-

परामर्शदाता (Counselor):-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो |

जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार (District Urban Health Consultant) :-

मान्यता प्राप्त संस्थान से पब्लिक हेल्थ मास्टर डिग्री हो अथवा पब्लिक हेल्थ/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ मैनेजमेंट/हेल्थ केयर मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पीजी डिप्लोमा हो | इसके साथ ही हेल्थ सर्विस के क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए |

जिला सामुदायिक मोबलाइज़र (District Community Mobilizer):-

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो अथवा रूरल डेवलपमेंट की विशेषज्ञता के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए | या 
रूरल डेवलपमेंट/रूरल मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो |

ऑडियोमेट्रिक असिस्टेँट (Audiometric assistant):-

मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |

श्रवण बाधित बच्चों के लिए प्रशिक्षक (Hearing Impaired Children):-

बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए |

दंत स्वास्थिक (Dental hygienist):-

बायोलॉजी विषय के साथ पास हो और डेंटल टेक्निशियन/डेंटल हाइजीनिस्ट/डेंटल मेकेनिक में डिप्लोमा कोर्स किया हो | इसके साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है |

दंत चिकित्सा सहायक (Dental assistant):-

दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही डेंटल असिस्टेंट का छह से 12 महीने का कोर्स किया हो |

आयु सीमा:-

  • न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष | इसकी गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी |
  • पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष |
  • अनारक्षित/EWS वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष |
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 42 वर्ष |
  • दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है |

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के लिए आवेदन शुल्क:-

  • सामान्य/EWS/BC/MBC और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये |
  • बिहार के SC/ST/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये |
  • इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं |
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करते समय उम्मीदवारों को बैंक चार्ज अलग से देना होगा |

बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी 2020 के लिए चयन प्रक्रिया:-

योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here