बिहार D.EI.Ed परीक्षा 2020:-
बिहार D.EI.Ed परीक्षा 2020- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/Bihar School Examination Board (BSEB) ने Diploma in Elementary Education (D.EL.Ed) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा की है | अब लोग बिहार D.El.Ed 2019-21 प्रथम वर्ष की परीक्षा और 2018-20 द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं | BSEB D.El.Ed 1st / 2nd year परीक्षा का आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर उपलब्ध होगा | आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22 जून 2020 है |
सभी उम्मीदवार अब बिहार बोर्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) D.El.Ed परीक्षा 2020 अधिसूचना की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए तारीखों की जांच कर सकते हैं | जो छात्र D.El.Ed प्रोग्राम का अनुसरण कर रहे हैं, अब 1st/2nd year की परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया की जाँच कर सकते हैं, जो जल्द ही शुरू होगी | बिहार D.El.Ed परीक्षा 2 वर्ष का पाठ्यक्रम है और BSEB D.El.Ed परीक्षा के लिए सीटों की कुल संख्या इस पाठ्यक्रम में 650 है |
Latest Sarkari Jobs और सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करें।
बिहार D.EI.Ed परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया:-
- विश्वविद्यालयों के प्रिंसिपलों को एक User Id और Password मिलेगा।
- उन्हें आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा |
- अंत में, प्रिंसिपल अपने छात्रों के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं |
महत्वपूर्ण तिथियां:-
नीचे दी गई तालिका में BSEB D.El.Ed 2020 परीक्षा के पहले वर्ष (2019-2021 batch) या दूसरे वर्ष (2018-2020 batch) के लिए सभी महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियों की जाँच करें:-
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23 जून 2020
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 जून 2020
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की तिथि – 01 जुलाई 2020
- देर से जुर्माने के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि – 02-06 जुलाई 2020
- देर से जुर्माने के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 07 जुलाई 2020
बिहार D.EI.Ed परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुल्क:-
- 2019-21 सत्र (प्रथम वर्ष की परीक्षा) – 1300 रुपये
- 2018-20 सत्र (द्वितीय वर्ष की परीक्षा) – 1425 रुपये
बिहार D.El.Ed 2020 की प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों परीक्षाओं के लिए BSEB D.El.Ed आवेदन शुल्क देर से जमा करने पर 175/- रुपये जुर्माना के रूप में देना पड़ेगा |
परीक्षा के लिए Helpline Number:-
- 0612-2232074
- 0612-2232257
- 0612-2232239
- 0612-2230051
- 0612-2232227