Whatsapp Broadcast क्या है, कैसे बनाते हैं और यह कैसे वर्क करता है

0
2250
Whatsapp Broadcast

Whatsapp Broadcast kya hai: दोस्तों आज हम बात करेंगे व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट के बारे में शायद आप में से बहुत लोग व्हाट्सअप ब्रॉड कास्ट के बारे में नहीं जानते होंगे, व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट में एक साथ कई लोगों मैसेज भेजा जा सकता है एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट में अधिकतम 256 मेंबर को ऐड कर सकते हैं। पिछले आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सप्प ग्रुप के बारे में बताया था जिसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं क्लिक करें

Whatsapp Broadcast एवं व्हाट्सप्प ग्रुप में अंतर क्या है ?

यदि आपके मन में कुछ ऐसे विचार आया है तो बिलकुल सही है ब्रॉड कास्ट और ग्रुप दोनों ही एक साथ लिस्ट में शामिल कई लोगों को मैसेज भेजने के काम आता है लेकिन इन दोनों में बहुत डिफरेंट है जिसके बारे में ध्यान से पढ़ें।

समानता

  • ब्रॉड कास्ट और ग्रुप दोनों ही में ही लिस्ट में शामिल मेंबर को एक साथ एक बार में मैसेज भेजा जा सकता है
  • ब्रॉड कास्ट और ग्रुप दोनों ही में ही अधिकतम 256 मेंबर जोड़े जा सकते हैं

असमानता

  • व्हाटप्प ग्रुप एक डिस्कशन प्लेटफॉर्म टाइप का है जहाँ पर ग्रुप में शामिल सभी मेंबर अपना पक्ष एक दूसरे के सामने रख सकते है या सीधे शब्दों में कहा जाये सभी मेंबर एक दूसरे के लिए तो मैसेज भेज सकते हैं जबकि ब्रॉड कास्ट में ऐसा नहीं है ब्रॉड कास्ट में केवल एडमिन ही सभी को मैसेज भेज सकता है
  • ग्रुप में मेंबर शामिल सभी सदस्यों कि लिस्ट नाम तथा उनके नंबर ग्रुप में शामिल सभी मेंबर देख सकते हैं जिससे हो सकता है एडमिन को असुविधा हो सकती है लेकिन ब्रॉड कास्ट में शामिल मेंबर कि लिस्ट केवल एडमिन ही देख सकता है न कि शामिल सदस्य इस प्रकार कहा जाये तो ब्रॉड कास्ट, व्हाट्सप्प ग्रुप से ज्यादा सुरक्षित होता है|
  • व्हाट्सअप ग्रुप का नाम सभी शामिल सदस्य देख सकते हैं और ग्रुप में मैसेज भेजे जाते हैं लेकिन ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम तथा सदस्यों को एडमिन ही देख सकता है तथा एडमिन द्वारा भेजे गए मैसेज व्यक्तिगत नंबर के माध्यम से जाते हैं जैसे सामान्यतः एक दूसरे से बात करने में होता है।

STEP 1: नया व्हाट्सप्प ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन करें अब राइट टॉप कार्नर में दिए हुए तीन डॉट पर क्लिक करें। डॉट पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर मेनू में आपको New Broadcast क्लिक करें |

Whatsapp Broadcast KAISE

STEP 2: अब ब्रॉडकास्ट में में कांटेक्ट लिस्ट में शामिल व्हाट्सप्प नम्बरों में से कम से कम दो को सलेक्ट करें फिर नीचे दिए हुए ग्रीन एरो बटन पर क्लिक करें |

STEP 3: अब ब्रॉडकास्ट का नाम दर्ज करें और डिस्प्ले फोटो सेट करें चाहे तो बाद में भी आप ब्रॉडकास्ट के नाम और डिस्प्ले फोटो में सुधार कर सकेंगे साथ ही ब्रॉडकास्ट में जितने मेंबर आपने ऐड किये होंगे उनकी लिस्ट भी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी अब ग्रीन राइट मार्क पर क्लिक करें।

STEP 4: ब्रॉड कास्ट लिस्ट में और सदस्य जोड़ने के लिए ब्रॉडकास्ट नाम के ऊपर क्लिक करें फिर edit recipients पर क्लिक करके और अधिक मेंबर जोड़े जा सकते हैं जैसे की ग्रुप में जोड़ा जाता है ध्यान रखें ब्रॉडकास्ट में अधिकतम 256 सदस्य ही जोड़े जा सकते हैं।

Read More- व्हाट्सएप, ग्रुप, ब्रॉडकास्ट, स्टेटस, प्राइवेसी, एवं सिक्योरिटी सेटिंग्स के बारे में जानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here