5 बेस्ट M-Wallet ऑनलाइन रिचार्ज मोबाइल ऐप्स |Best M-Wallet online Recharge Mobile Apps In Hindi

0
2316
Best M-Wallet online Recharge Mobile Apps

दोस्तों आज मैं आपके Best M-Wallet online Recharge Mobile Apps के बारे में बताऊंगा मेरा नाम विनीत राज सिंह है मेरी वेबसाइट का नाम  http://www.rozgaaralert.com/ 

 मोबाइल वॉलेट ऐप्स क्या  है  (Mobile-Wallet App Kya Hai)

M-Wallet जैसा की नाम से स्पस्ट है Mobile + Wallet = M-Wallet, Wallet  का मतलब पर्स होता है | सामान्य शब्दों में हम इसे डिजिटल पर्स कह सकते हैं| जिससे हम टीवी, मोबाइल, डी डी एच रिचार्ज के साथ ही बिजली बिल,गैस,पानी बिल,एवं बीमा एवं अन्य प्रकार के बिलों का भुगतान भी M-Wallet के द्वारा कर सकते हैं |पैसों का लें दें भी डिजिटल वॉलेट द्वारा किया जाता है |RBI के द्वारा जरी आंकड़ों के अनुसार 2013-2014 में मोबाइल वॉलेट से 1000 करोड़ का लेनदेन किया गया और इसके अगले ही वर्ष 2014-2015 में यह आंकड़ा 8200 करोड़ को पार कर गया आंकड़ों के अनुसार इसमें लगभग 820% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी

आपकी  जानकारी के लिए हम आपको दें की M-Walle का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्ट फ़ोन और उसमे इंटरनेट की जरुरत होती है फिर तो आप देश के किसी भी हिस्से में पैसे भेज सकते हैं,रिचार्ज कर सकते है वो भी घर में बैठे-बैठे|और सबसे अच्छी बात की डिजिटल वॉलेट का उपयोग करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है |तो देर किस बात की चलिए जानते हैं  5 Best M-Wallet online Recharge Mobile Apps के बारे में |

पेटीएम(Payment)


फ्रीचार्ज  (freecharge) 


मोबिक्विक (Mobikwik)


 गूगल वॉलेट(Google Wallet)


ऑक्सीजन (oxigen wallet) 


एम-वॉलेट से होने वाले फायदे –

हम अक्सर कभी भी कहीं भी इंटरनेट बैंकिंग ,डेविड कार्ड या क्रेडिड कार्ड को का उपयोग करने से कतराते हैं| सुरक्षा के हिसाब से आपका या हमारा कतराना भी लाजमी है |इसलिए एम-वॉलेट के उपयोग से हम इसे सुरक्षित बना सकते हैं | हम में से कई लोग एम-वॉलेट का  उपयोग करने से भी डरते है की कही आपका पैसा न कट जाय |तो घबराएं नहीं क्योंकि  बैंकों के जैसे एम-वॉलेट सर्विस को भी आरबीआई रेग्युलेट करती है इसलिए यह सुरक्षित है |

  • उपयोग करने में बहुत ही आसान और सुरक्षित|
  • जरुरत के अनुसार बैंक से पैसा एम-वॉलेट में ट्रांसफर करें|
  • कैश बैक जैसे ऑफर का फायदा उठायें|
  • खुल्ले पैसों की चिक-चिक एवं झंझट से बचें
  • घर बैठे रिचार्ज एवं पैसों का लेनदेन करें|हालाँकि फण्ड ट्रांसफर करने के लिए सीमित सुविधा दी गई है एवं एम-वॉलेट में RBI के KYC (Know Your Customer) नियम का पालन करने  के बाद ही फण्ड ट्रांसफर कर सकेंगे

एम-वॉलेट के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए कई सारी टेलिकॉम कंपनियां एवं बैंक भी कस्टमर को अब एम-वॉलेट सुविधा का लाभ दे रहे हैं जो की इस प्रकार हैं

एम-वॉलेट सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनी :- वोडाफोन एम-पैसा, आइडिया मनी एवं एयरटेल मनी आदि

एम-वॉलेट सर्विस देने वाले बैंक:- भारतीय स्टेट बैंक का मोबाइल वॉलेट ऐप, एसबीआई Buddy, SBI मोबी, कैशएचडीएफसी मोबाइल वॉलेट ऐप पेजैप, आईसीआईसीआई मोबाइल वॉलेट ऐप, ICICI पॉकेट प्रमुख हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here