मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता:-
मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता- हर चुनाव में किसान और युवा मुख्य मुद्दा होता है लेकिन न किसान की हालत में कोई सुधार हो रहा है न ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है | हम ये सब क्यों बता रहे हैं जरा समझिये ….
युवाओं को किसी भी देश का भविष्य कहा जाता हैं लेकिन आज देश में बेरोजगार युवाओं की बहुत बड़ी संख्या है | ऐसे में देश का भविष्य कैसा होगा इसके बारे में आप खुद सोच सकते हैं | आज युवाओं के बीच रोजगार पाने की बातों की जगह बेरोजगारी भत्ता top trend में है | आज का युवा आलसपन की ओर बढ़ रहा है |
Free का internet पाकर सरकार को कोसते रहते हैं और तो और बिना सोचे समझे fake news,अफवाह फ़ैलाने वाली चीज़ों को social media पर forward करते रहते हैं | mob lynching भी इसी का नतीजा है और फिर हम सरकार को कोसते हैं की वो कुछ नहीं कर रही |
आपको पता है जब से internet सस्ता हुआ है भारत दुनिया का नंबर वन इंटरनेट उपभोक्ता बन गया है इसके साथ ही बेरोजगारी में भी | अब हम 4000 की नौकरी की शुरुआत नहीं करेंगे आखिर करें भी क्यों उतने तो हमें सरकार बैठे बैठाये दे रही है या देगी न |
हम यह बिलकुल भी नहीं कह रहे की सरकार का फैसला गलत है ये बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) उन युवाओं के लिए ऑक्सीज़न की तरह होगा जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं ।
इसलिए बेहतर भविष्य के लिए इसका सदुपयोग करेंगे यही हमारी और सरकार की आशा है क्योंकि अटल जी ने कहा था “सरकारें आएँगी जाएँगी लेकिन यह देश रहना चाहिए” और यह तभी संभव होगा जब हम अपने लिए और देश के लिए कुछ करेंगे ।
अभी सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश या circular जारी नहीं किया गया जिससे की सीधे बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सके | रही बात ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तो आपको बता दें बेरोजगारी भत्ते के लिए सरकार रोजगार कार्यालय में जीवित रोजगार पंजीकृत बेरोजगारों का चयन कर सकती है इसलिए समय रहते हुए अपना रोजगार पंजीयन मप्र रोजगार पोर्टल से ऑनलाइन कर लें |
मप्र रोजगार पोर्टल पर रोजगार पंजीयन कैसे करें:-
व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए भी रोजगार पंजीयन की आवश्यकता होती है इसलिए मध्य प्रदेश के निवासी आवेदक ध्यान दें की व्यापम का कोई भी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उनके पास रोजगार पंजीयन है या नहीं यदि है तो बेशक आप फॉर्म भर सकते है और यदि नहीं है तो इसे अनिवार्य रूप से करा लें |
पुरानी पद्धति से रोजगार पंजीयन करने के लिए अपने जिला रोजगार कार्यालय जाना पड़ता था जो की आप जानते हैं साथ में रोजगार पंजीयन करने के लिए पैसों के साथ आपका समय भी बर्बाद होता था | लेकिन अब इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है |
यदि आपके पास एक smart phone या computer और internet है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना या किसी और का पंजीयन घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए किसी भी बेरोजगार आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है और इस डिजिटल युग में हम भटकना भी नहीं चाहेंगे |
बस आप अपना स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट चालू करें और शुरू हो जाएँ पंजीयन करने की प्रक्रिया नीचे हम आपको बताएँगे
STEP 1: ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय की official वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाएँ या Google में Rojgaar Panjiyan लिखकर search करें एवं पहली link open करें |
Official Website पर आप देखेंगे नीचे एक विकल्प है “आवेदक नए पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करें” आपको इस विकल्प में क्लिक करना है |
STEP 2: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ दिए विकल्पों में से किसी एक को चुने |
Step 3: अब screen में एक Registration Form दिखाई देगा जिसे आप अपनी जानकारी के आधार पर भरें और submit बटन पर क्लिक करें |
इस फॉर्म को भरने में कई बार ऐसा होता है की आपका फॉर्म submit नहीं होता है User Name Already Exist का notice देता है चूँकि User name, Unique होता है इसलिए कभी कभी ऐसी समस्या आती है इसलिए फिर से User name को बदल कर दूसरा User name दर्ज कर submit करें |
STEP 4: सबमिट होने पर आपका User Name And Password सफलता पूर्वक बन चुका होता है इसलिए User Name एवं Password को कहीं लिखकर रख लें | Next Step बटन पर क्लिक करें जैसा की नीचे दिखाया गया है |
STEP 4: Registration Form लिंक पर क्लिक करें | क्लिक करने पर का फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी (Personal Details) भरनी है जिस विकल्प में लाल स्टार * (Red Star) है उसे अनिवार्य रूप से भरें और submit करें |
जानकारी भरने के बाद submit करें फिर अपनी योग्यता के अनुसार Qualification Details, Skills, Experience Details भरें और submit करते जाएँ
STEP 5 : सारी जानकारी भरने एवं सबमिट करने के बाद अंतिम में Print Registration Card की लिंक आपकी स्क्रीन में आती है अपने पंजीयन का प्रिंट लेने के लिए Print Registration Card पर क्लिक करें
STEP 6: Print Registration Card लिंक पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह आपकी स्क्रीन में आपका रोजगार पंजीयन दिखाई देता है आप इसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें
आवेदक ध्यान दें रोजगार पंजीयन पंजीयन, दिनांक से लेकर तीन साल के लिए बैध है इस लिए इसे सुरक्षित रखें और साथ में अपने USER NAME एवं PASSWORD को भी सुरक्षित रखें क्योंकि USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से जब चाहें आप अपने रोजगार पंजीयन को अपडेट कर सकते हैं
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
[…] बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 201… […]
https://nrega.nic.in/netnrega/loginframegp.aspx?page=C&state_code=28