अपना रोजगार पंजीयन कैसे जाने | Know Your Rojgar Registration Number

15
43230

ROJGAR PANJIYAN KAISE JANE:  हेलो दोस्तों हमने अपने पिछली पोस्ट में आपको रोजगार पंजीयन करने की पूरी प्रक्रिया बताई थी । यदि आपने अभी तक हमारे इस आर्टिकल को नहीं पढ़ा तो इस लिंक रोजगार पंजीयन कैसे करें जाने पूरी प्रक्रिया के माध्यम से जरूर पढ़ें  । पिछली पोस्ट में हमें बहुत सारे कमेंट मिले जिसमें मुख्यतः यह पूछा गया की सर हम इस प्रोसेस के माध्यम से अपना पंजीयन कर रहे हैं लेकिन पंजीयन करने के दौरान यह आधार आलरेडी रजिस्टर्ड बता रहा है । ऐसे भी कई आवेदक हैं जिन्होंने अपना पंजीयन पूर्व में कराया तो है लेकिन उन्हें उसके बारे में कुछ जानकारी नहीं है जिससे उन्हें फॉर्म भरते समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Note: खैर आधार से पंजीयन पुरानी प्रक्रिया का हिस्सा थी लेकिन अब नए पोर्टल पर आधार अनिवार्य नहीं किया गया है आधार की जगह अब समग्र आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है

जैसा की आप सभी परिचित हैं की पंजीयन करते समय आधार नंबर डालना जरुरी होता है यदि आपके द्वारा पहले से ही उसी आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन किया जा चूका है तो दोबारा आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे और यदि आप नया पंजीयन करना चाहेंगे तो यह ऑलरेडी आधार रजिस्टर्ड बताएगा और आप बया पंजीयन नहीं कर पाएंगे

प्रिय दोस्तों यदि आपको भी इस प्रकार की कोई भी परेशानी हो रही है तो इस पोस्ट को और इसमें बताई गयी प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें । यदि आपका पहले से पंजीयन बता रहा है और आपको पंजीयन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो इस प्रोसेस के माध्यम से आप अपना पंजीयन नंबर जान सकते हैं ।

STEP 1: अपना रोजगार पंजीयन जानने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन की आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद LATEST NOTIFICATION सेक्शन में SEARCH REGISTRATION लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 2:  बेस्ट विकल्प का चयन करते हुए अपना फर्स्ट नाम, पिता का नाम और जन्म दिनांक अंकित करें और सर्च बटन पर क्लिक करें। । उसके बाद सुरक्षा कोड हो दर्ज करते हुए सर्च बटन पर क्लिक करें ।

STEP 3: आपके द्वारा सर्च के अनुसार रोजगार पंजीयन की जानकारी स्क्रीन में आ जाएगी जिसमें रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) नंबर पंजीयन दिनांक आपका पूरा नाम पिता का नाम और जिस जिले से आपने रजिस्ट्रेशन कराया होगा इसकी जानकारी आ जाएगी । इस प्रकार आप अपना खोया हुआ पंजीयन नंबर जान सकेंगे 

15 COMMENTS

  1. maine rojgar panjiyan mp rojgar ke portal se kar liya hai mujhe madhya pradesh me rojgar mela kab kab lagta hai aur mujhe indore rojgar mela ki jannkari chahiye kaha se dekh sakta hu?

  2. Savitri devi ramchandradeviramchandraeducatationaltrustiniyarbegudarainaacuniversityautonomuscollegeugc aishe id 53604 ugc id 00000448

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here