हिमाचल प्रदेश बैंकिंग सखी योजना, HP BC Sakhi Yojana:-

हिमाचल प्रदेश बैंकिंग सखी योजना- BC सखी योजना को हिमाचल प्रदेश के मख्यमंत्री के द्वारा 6 मार्च 2021 को राज्य की महिलाओ को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे |

इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (Banking Correspondent) सखी तैनात करने का फैसला किया गया है | अब ग्रामीण लोगो को बैंक में यात्राएं नहीं करनी पड़ेंगी क्योंकि “सखी” घर पर पैसे की डिलीवरी करेगी |

HP Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब डिजिटल मोड के माध्यम से लोगों के घर पर बैंकिंग सेवाएं और पैसे का लेनदेन करेंगी। जिससे ग्रामीण लोगो को भी सुविधाएं होंगी और महिलाओ को भी रोजगार मिलेगा |

नई एचपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना से ग्रामीण महिलाओं को कमाई के लिए काम करने में मदद मिलेगी | इन महिलाओ को (Banking Correspondent Sakhi) को 6 महीने तक धनराशि प्रति माह सरकार द्वारा दी जाएगी | इसके अलावा बैंक से भी महिलाओ को लेनदेन पर कमिशन मिलेगा | जिससे उनकी हर महीने आय निश्चित हो जाएगी |

सुदूर क्षेत्रों में बेहतर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए बैंकों द्वारा बैंक संवाददाता सखी (Banking Correspondent Sakhi)’ के रूप में काम करने के लिए 250 महिलाओं को अधिकृत किया जाएगा |

Banking Correspondent Sakhi का प्रशिक्षण:- हिमाचल प्रदेश बैंकिंग सखी योजना

इस योजना के पहले चरण में 250 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत शीघ्र ही प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा | प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन परीक्षा और पुलिस सत्यापन के बाद अभ्यार्थी की तैनाती कार्यस्थल पर कर दी जाएगी |

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द प्रशिक्षण किया जाए और उन्हें कार्य स्थल पर तैनात किया जाए | जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध हो |

BC Sakhi Yojana के माध्यम से काफी सारी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे | मुख्य सचिव ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक अभ्यर्थी को shortlist किया जाएगा | इन shortlisted अभ्यार्थी को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद सर्टिफिकेशन के लिए IIBF द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी |

यदि अभ्यर्थी परीक्षा पास नहीं कर पाता है तो उसका नाम waiting list में भेजा जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण पर भेजा जाएगा | सर्टिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा और उसके बाद उन्हें कार्यस्थल पर तैनात किया जाएगा | BC सखी योजना के अंतर्गत 6 माह तक प्रतिमाह stipend भी मिलेगा |

BC सखी योजना के अंतर्गत प्रदत्त वेतन:-

  • BC सखी योजना के अंतर्गत पहले 6 महीने तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी |
  • बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए अलग से पैसे दिए जाएंगे |
  • इसके अलावा बैंकिंग कार्यों के लिए एक कमीशन भी प्रदान की जाएगी |
  • 6 महीने पूरे होने के बाद उस कमीशन के माध्यम से कमाई की जाएगी |

हिमाचल प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के मुख्य तथ्य:-

  • इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे |
  • Himachal Pradesh Banking Correspondent Sakhi Yojana के अंतर्गत लगभग 250 महिलाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा |
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत चुनी गयी महिलाओ को नौकरी मिलेगी और प्रतिमाह धनराशि सैलरी के रूप में दी जाएगी |
  • डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए सहायता धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी |
  • बैंक उन्हें निश्चित गारंटी मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल मोड के माध्यम से किए गए प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन प्रदान करेंगे।
  • इन महिलाओं की जिम्मेदार गांव-गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक बनाना है। यही नहीं, घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी।
  • छह महीने का प्रोत्साहन राशि इसलिए दिया जाएगा कि ताकि महिलाएं आर्थिक दिक्कतों के कारण इस काम को छोड़े नहीं |
  • ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं को अपने दरवाजे पर लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता मिलेगी।
  • इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए सभी महिलाओ को आवेदन करना होगा |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here