वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

0
2362
VCSG Scheme
VCSG Scheme Apply Online

VCSG Scheme- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना 2021:-

VCSG Scheme- उत्तराखंड सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना (VCSG Scheme In Hindi) की शुरुआत राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए की गई है | इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने पंडित दीन दयाल गृह आवास (होम स्टे) योजना की शुरुवात भी की है |

सभी इच्छुक उम्मीदवार अब इस पर्यटन स्वरोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं | इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा किया जा सकेगा | वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिक इलेक्ट्रिक बस खरीदकर स्वयं का रोजगार शुरू कर पाएंगे |

Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Swarojgar Yojana (VCSG Scheme) के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के नागरिक खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक बस या अन्य वाहनों को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इस सब्सिडी का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा, जिससे बेरोजगार नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा सके | साथ ही राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा |

लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक बस खरीदने के लिए सरकार द्वारा 50% या 15 लाख रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है | इसके अतिरिक्त अन्य वाहनों पर पूर्व की भांति 25% सब्सिडी दी जाएगी | गैर-वाहन की सूरत में आवेदको को पर्वतीय क्षेत्रों में 33% या 15 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी और मैदानी क्षेत्रों में 25% या 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान किया गया है |

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के लाभ:-

  • इस योजना के जरिए राज्य में स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे |
  • उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को खुद का रोजगार मिलने के कारण अब दूसरे प्रदेश में जाने की आवश्यकता नहीं होगी | इससे राज्य में चल रही पलायन की समस्या भी दूर होगी |
  • पर्यटन सेवा में सुधार होने के कारण अधिक संख्या में पर्यटक राज्य में आना शुरू हो जायेंगे |
  • उत्तराखंड पर्यटन स्वरोजगार योजना के माध्यम से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा |
  • राज्य में बेरोजगारी दर में तेजी से कमी आने से लोगों का जीवन सुखमय हो पायेगा |
  • इसके साथ ही उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए “Home Stay” योजना भी शुरू की है |

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना हेतु पात्रता मानदंड:-

  • वे आवेदक जो स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उनको उत्तराखंड का मूल-निवासी होना आवश्यक है |
  • आवेदक के पास राज्य में स्वयं की थोड़ी बहुत जमीन होनी चाहिए |
  • किसी भी बैंक अथवा संस्था के डिफाल्टर को इस योजना का लाभ प्राप्त नही हो सकता है |
  • यदि आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है तो उसे सब्सिडी के अलावा बची हुई रकम खुद जुटानी होगी |

आवश्यक दस्तावेज की सूची:-

  • आवेदक का आधार कार्ड |
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र |
  • वोटर आईडी कार्ड |
  • मोबाइल नंबर |
  • ईमेल आईडी, आदि ।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया:-

  1. सर्वप्रथम आपको VCSG Scheme की आधिकारिक वेबसाइट https://vcsgscheme.uk.gov.in/ पर जाना है |
  2. इसके बाद, आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, जैसे नीचे इमेज में दर्शाया गया है:
VCSG Scheme
  1. यहाँ पर आपको सबसे पहले योजना के दिशानिर्देश व नियमावली दिखेंगे, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें।  
  2. उसके बाद, लॉगिन सेक्शन में “पंजीकरण करें” के विकल्प पर क्लिक कर दें | अब आपके सामने योजना का पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा, जैसे नीचे छवि में दिखया गया है:
VCSG Scheme
  1. इस वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी का विवरण दर्ज करके “जमा करें” के बटन पर क्लिक कर देना है |
  2. इस तरह से आपका वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना  के अंतर्गत पंजीकरण सफल हो जाएगा | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here