बलिया के प्रवासी मजदूर घर वापसी:-

बलिया के प्रवासी मजदूर घर वापसी:- आजकल पुरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन जारी कर दिया गया है | लेकिन बहुत से नौकरी पेशा वाले लोग, छात्र, मजदूर अभी भी बाहर किसी और राज्य में फंसे हुए है | जिस कारण उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है | इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्य में फंसे हुए लोगो को अपने घर वापस बुलाने के लिए उत्तरप्रदेश प्रवासी घर वापसी योजना शुरू की है |

दिन प्रतिदिन भारत देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिससे देश के लोग काफी डरे हुए है | देश के लोगो को कोरोना वायरस से बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 17 मई तक का लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है | इस लॉक डाउन की वजह से हजारों मजदूर अलग अलग राज्य में फंसे हुए हैं और वह अपने अपने घर जाना चाहते है लेकिन नहीं आ पा रहे है लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार उन प्रवासी मजदूरों को इस उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण (UP Migrant Workers Return Registration) के माध्यम से अपन घर वापस जाने का मौका प्रदान कर रही है | इस योजना का लाभ आप UP Labour Department की आधिकारिक वेबसाइट http://uplabour.gov.in/ पर पंजीकरण करके और हेल्पलाइन नंबर संपर्क करके प्राप्त कर सकते है |

बलिया के प्रवासी मजदूर घर वापसी:- यहाँ से फॉर्म भरें

सभी सम्बंधित को सूचित किया जाता है कि विभिन्न राज्यों में फसे कार्मिकों/मजदूरों के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि केवल ऐसे श्रमिक, मजदूर या व्यक्ति जो विभिन्न राज्यों के Quarantine Center में रखे गये है, तथा वहाँ 14 दिन का कोरान्टाइन अवधि पूर्ण करने के बाद जो मेडिकल रुप से ठीक है | अभी केवल उन्हें ही वापस उत्तर प्रदेश बुलाया जायेगा | जनपद बलिया के मूल निवासी जो अन्य प्रदेशों में है, व बलिया लौटना चाहते हैं उन्हें इनके दिए गए state-wise फॉर्म को भरना होगा |

क्र.सं.राज्य का नामप्रपत्र लिंक
1आंध्र प्रदेशफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
2बिहारफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
3दिल्लीफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
4गुजरातफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
5हरियाणाफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
6कर्नाटकफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
7मध्य प्रदेशफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
8महाराष्ट्रफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
9पंजाबफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
10राजस्थानफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
11पश्चिम बंगालफार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें
12अन्य सभी राज्य (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असाम, चड़ीगढ़ , छत्तीसगढ़, दादर और नागर हवेली, दमन और दिउ, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखण्ड, केरला, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुदुचेरी, सिक्किम, तामिल नाडु, तेलांगाना, त्रिपुरा, उतराखंड)फार्म भरने के लिए यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here