मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम योजना 2021:-

मध्य प्रदेश सरकार ने 23 सितंबर 2018 को एमपी आयुष्मान भारत निरामयम योजना (MP Ayushman Bharat Niramayam Yojana) शुरू की थी | इस योजना के तहत, सरकार राज्य के लगभग 2.54 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी | एमपी निरामयम योजना में वे लोग शामिल हैं जिनका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) 2011 के आंकड़ों, समग्र और संबल लाभार्थियों में शामिल है | लोग अब एमपी आयुष्मान भारत निरामयम योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया, अस्पताल सूची, पात्रता मानदंड, लाभार्थी सूची में नाम http://ayushmanbharat.mp.gov.in/ पर देख सकते हैं |

मप्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 रोगियों के मुफ्त इलाज के लिए एक नई योजना के रूप में आयुष्मान भारत निरामयम योजना शुरू की है | इस योजना से गरीबों और यहां तक ​​कि मध्यम वर्ग को भी लाभ होगा जो अनुबंधित निजी अस्पतालों में मुफ्त कोविड -19 उपचार प्राप्त कर सकते हैं |

योजना के तहत सीटी स्कैन आदि, दवाएं, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन जैसे परीक्षण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे | 22 सितंबर 2021 तक राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 2.54 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसके तहत 88 फीसदी आबादी को कवर किया जा चुका है | ये सभी सरकारी अनुबंधित अस्पतालों में कोरोना का मुफ्त इलाज करा सकेंगे | 23 सितंबर 2021 तक, आयुष्मान भारत निरामयम मध्य प्रदेश योजना के तहत वर्तमान में 428 सूचीबद्ध निजी अस्पताल और 455 सूचीबद्ध सरकारी अस्पताल हैं |

आयुष्मान भारत योजना के मुख्‍य पहलू:-

  • योजना में सामाजिकआर्थिक जाति जनगणना(SECC) में चिन्हित D-1 से D-7(D-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे एवं चिन्हित व्‍यवसाय-आधारित शहरी परिवार सम्मिलित रहेंगे | साथ ही कुछ श्रेणियों के परिवार स्‍वत: ही समावेशित रहेंगे |
  • आयुष्‍मान भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मिशन के तहत् सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना (SECC) में चिन्‍हाकिंत लाभार्थियों के अतिरिक्‍तम.प्र. शासनद्वारा यह निर्णय लिया गया है कि खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी शामिल किया जावे। आगामी समय में अन्‍य योजनाओं के हितग्राहियों या समाज के अन्‍य वर्गों को भी इस योजना में शामिल किये जाने पर विचार किया जावेगा |

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी-

  • SECC के चिह्नित परिवार
स्‍वत: (Automatic) समावेशित परिवार3,96,787
क्र.1 से क्र. 7 (क्र. 6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार63,94,323
Occupation आधारित शहरी परिवार15,90,672
कुल SECC परिवारों की संख्‍या83,81,782
  • NFSA के परिवार
  • संबल पात्र परिवार
  • कुल संभावित पात्र परिवार – 1.08 करोड़ परिवार
  • सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना (SECC) में चिन्‍हाकिंत लाभार्थियों के उपचार हेतु भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तथा राज्‍य शासन द्वारा 40 प्रतिशत व्‍ययभार वहन किया जावेगा |म.प्र.शासन द्वारा उक्‍त योजना में जोड़े जा रहे लाभार्थियों के उपचार पर व्‍यय होने वाली 100 प्रतिशत राशि वहन की जावेगी |

आयुष्मान भारत निरामयम योजना वेब पोर्टल पर अस्पताल खोजें:-

  • बसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ayushmanbharat.mp.gov.in/ पर जाएं |
  • मुखपृष्ठ पर, मुख्य मेनू में मौजूद “अस्पताल खोजें” लिंक पर क्लिक करें: Direct Link: https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew
  • लिंक पर क्लिक करने पर, आयुष्मान भारत निरामयम योजना पैनलबद्ध अस्पताल खोज पृष्ठ दिखाई देगा |
  • यहां आवेदक राज्य का नाम, जिला, अस्पताल का प्रकार, विशेषता, अस्पताल का नाम, पैनल का प्रकार चुन सकते हैं और “Search” बटन पर क्लिक कर सकते हैं | फिर आयुष्मान भारत निरामयम योजना अस्पताल सूची पृष्ठ दिखाई देगा: –
  • वे सभी लोग जो इलाज कराना चाहते हैं, वे आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज के लिए नजदीकी सूचीबद्ध अस्पतालों में जा सकते हैं |

आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश निरामयम लाभार्थियों की सूची:-

AB-MP योजना पोर्टेबल प्रकृति की है जिसका अर्थ है कि यदि मध्य प्रदेश के किसी व्यक्ति को चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है, जबकि वह दूसरे राज्य में है, तो वे उस विशेष राज्य में भी उपचार प्राप्त करने में सक्षम होंगे | लेकिन सबसे पहले लोगों को अपना नाम आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों की सूची https://mera.pmjay.gov.in/search/login पर चेक करना होगा | आयुष्मान भारत निरामयम योजना लाभार्थी सूची में नाम की जांच करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है: –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ayushmanbharat.mp.gov.in/ पर जाएं |
  • होमपेज पर, “क्या मैं पात्र हूँ ?” टैब पर क्लिक करें | Direct Link: https://mera.pmjay.gov.in/search/login
  • फिर आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश में नाम खोजने के लिए लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी: –

login

  • यह देखने के लिए कि क्या आप लाभार्थी हैं, आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके यहां लॉग इन कर सकते हैं |
  • योजना के तहत लाभ का दावा करने के लिए आपको कहीं भी नामांकन करने की आवश्यकता नहीं है | योजना के तहत लाभ का दावा करने के लिए आप नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल या सामुदायिक सेवा केंद्र (CSC) में अपनी पहचान करा सकते हैं |

नागरिकों (मरीजों) और उनके परिवारों को बीमा प्रक्रिया और कागजी कार्रवाई को तेजी से पूरा करने में सहायता के लिए विभिन्न अस्पतालों में आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए हैं | इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत कियोस्क भी स्थापित किए जा रहे हैं | सभी लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उनका नाम www.ayushmanbharat.mp.gov.in और https://mera.pmjay.gov.in/ पर PMJAY लाभार्थियों की सूची में है या नहीं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here