Rajasthan: Rajasthan Constable Bharti 2021

0
794
Rajasthan Constable Bharti 2021
Rajasthan Constable Bharti 2021 Apply Online

Rajasthan: 4438 कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन शुरू

Rajasthan Constable Bharti 2021 :

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए आज का दिन बेहद खास है. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021) के लिए आज से आवेदन (Application) शुरू हो रहे हैं. आवेदन करने के योग्य और इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं|

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए 4438 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे|

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए 4438 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. 10 नवंबर से कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकेंगे|

पुलिस में 4438 कांस्टेबल भर्ती (Police Recruitment 2021) के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक प्रस्तावित बताई जा रही है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर रखी गई है. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1909 के प्रावधानों के तहत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट, बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैण्ड और पुलिस दूरसंचार के 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र मांगे गए हैं. 

पदों का विवरण :

पद का नाम पदों की संख्या
कॉन्स्टेबल (General Duty)4161
कॉन्स्टेबल (Telecommunication) 154
कॉन्स्टेबल (Driver) 100
कॉन्स्टेबल (Band)23

Post NameMinimum AgeMaximum Age MaleMaximum Age Female
Constable GD01/01/200402/01/199802/01/1993
Constable Telecom01/01/2004 02/01/1998 02/01/1993
Constable Band01/01/2004 02/01/1998 02/01/1993
Constable Driver01/01/200402/01/199502/01/1990

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें :

Notification जारी होने की तारीख29/10/2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख10/11/2021
Apply करने की अंतिम तारीख03/12/2021
Offline लिखित परीक्षा की तारीखजनवरी -2022
Admit Card जारी होने की तारीखExam से एक सप्ताह पहले

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क :

General, OBC कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए₹500
ST और SC कैटेगरी के लिए ₹400
अगर आय 2.5 लाख से कम है₹400
आवेदन शुल्क भुगतान करने का मोड शुल्क Online जमा किया जावेगा

Rajasthan Constable Physical Eligibility Details (General Area):

  • Height Male : 168 CMS & Female : 152 CMS
  • Chest Male : 81-86 CMS
  • Running : Male : 5 Km in 25 Minutes | Female : 5 Km in 35 Minutes.

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका :

आवेदन के लिए योग्य कैंडिडेट सबसे पहले राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां उन्हें इस भर्ती का Notification मिल जाएगा| उम्मीदवार Notification में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर Application की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

कैसे भरे राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन फॉर्म 2021:

  • राजस्थान पुलिस विभाग कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल टेलीकॉम और कांस्टेबल बैंड भर्ती 2021 जारी हो गए हैं । उम्मीदवार 10/11/2021 से 03/12/2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं
  • विभिन्न पोस्ट पुलिस 10 + 2 जॉब्स 2021-2022 में राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा भर्ती 2021 में भर्ती आवेदन पत्र को भरने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना आवश्यक रूप से पढ़ें|
  • कृपया सभी दस्तावेज़ देखें और एकत्र करें – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण|
  • कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि|
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलमों को ध्यान से देखना चाहिए|
  • अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म 2021 लिंक्स :

अप्लाई ऑनलाइन आवेदन Click Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करे |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here