Atithi Shikshak Online Registration Kaise Karen : मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है की Guest Faculty Management System में आवेदन करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया का पालन करें जिससे आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के पंजीयन कर सकें ।

आवश्यक दस्तावेज :

अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु अपने सभी दस्तावेज अपने पास रखें जैसे की:-

  • 10th, 12th की मार्कशीट
  • स्नातक (UG)
  • स्त्रातकोत्तर (PG)
  • जाति प्रमाण पत्र(Cast Certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र  (Experience Certificate) आदि

यदि आप किसी कंप्यूटर सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं तो तो सभी दस्तावेजों की मूलप्रति साथ में ले जाएँ तो बेहतर रहेगा

दूसरी बात यदि आप खुद पंजीयन कर रहे हों तो 10th मार्कशीट (जन्म प्रमाण हेतु ) अंतिम शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, जातिप्रमाण पत्र (SC/ST/OBC), अनुभव प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र (If Applicable) इन सभी के मूल प्रति की PDF फॉर्मेट में सॉफ्ट कॉपी की जरुरत पड़ेगी|

स्कैन (JPEG) डाक्यूमेंट्स को PDF फॉर्मेट में बदलने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें http://jpg2pdf.com/

Atithi Shikshak Online Registration Kaise Karen :

ऑनलाइन पंजीयन के लिए सबसे पहले एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की अपना नाम,माता पिता का नाम जन्मतिथि,मोबाइल नंबर ईमेल आई डी आदि बेसिक जानकारी भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट करते हैं जिससे आपको यूजर नेम (मोबाइल नंबर ) और पासवर्ड प्राप्त होता है ।

आइये देखते हैं कैसे आपको रजिस्ट्रेशन करना है

STEP 1

पंजीयन करने के लिए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ पंजीयन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://164.100.96.75/    कुछ इस तरह की स्क्रीन आपके सामने आ जाएगी | अब Register Guest Faculty पर क्लिक करें

STEP 2

अब पर क्लिक करें अपनी बेसिक जानकारी भरें और सेव करें । सेव करने के बाद स्क्रीन के ऊपर यूजर आई डी एवं पासवर्ड शो होगा उसका प्रिंट ले लें और नोट कर के रख लें

प्राइमरी रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) करने के बाद आपको यूजर आई डी एवं पासवर्ड मिल जाता है जिससे आप लॉगिन कर सकेंगे और अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी भर सकेंगे ।यहाँ पर हमने आपको बेसिक जानकारी दी है है अगले पार्ट में हम आपको रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे  Atithi Shikshak Online Registration Kaise Karen | अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | पार्ट 2

NOTE :  

अतिथि शिक्षक के ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया

अतिथि शिक्षक के ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गयी है | अब दिनांक 21/08/2017 तक पंजीयन स्वीकार किये जा सकेगे |

आवश्यक सूचना

अतिथि शिक्षक प्रवंधन :

असत्यापित आवेदकों को पोर्टल पर अपने यूजर नेम / पासवर्ड से लॉग इन कर अपने पंजीकृत मोबाइल पर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर आप्शन उपलव्ध करा दिया गया है |

  • आपके आवेदन के सत्यापन कि स्थिति जानने की सुविधा पोर्टल पर उपलव्ध करा दी गयी है
  • जिन आवेदकों का सत्यापन नहीं हुआ है वे पोर्टल पर उपलव्ध सुविधा का उपयोग कर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त कर सकते हैं |
  • जिनके आवेदन निरस्त हो गए हैं उनको अपना आवेदन में प्रविष्ट जानकारी को पोर्टल पर लॉग इन कर सुधारने की सुविधा प्रदान की जावेगी |
  • एक मोबाइल नंबर को जारी किया गया सत्यापन कोड अन्य किसी भी आवेदन को सत्यापन हेतु नही लिया जायेगा |
  • जिन आवेदंको के मोबाइल चोरी हो गए हैं या गुम हो गए हैं वे उसी नंबर की नयी सिम ले कर उपरोक्त विकल्प का उपयोग कर वेरिकेशन कोड को SMS से पुनः प्राप्त कर सकते हैं |
  • दस्तावेजो के सत्यापन की अंतिम दिनाँक को बड़ा कर 16-सितम्बर-2017 कर दिया गया है
  • सभी आवेदक अपने नजदीकी संकुल प्राचार्य (शासकीय हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी स्कूल) में जाकर सत्यापन करा सकते हैं |
  • किसी भी समस्या के लिए CPI कार्यालय कि संवंधित शाखा द्र्वारा संचालित हेल्प डेस्क से संपर्क करें |
  • MPSEDC / NIC से संपर्क करने की आवश्यकता नही है |

51 COMMENTS

  1. New time limit for online registration of guest teachers is 21/08/2017, but link is not available. How do we reg. on line information. Will the time limit be extend……???????
    Give us answer……. any responsible person….Please

  2. Sir mene civil se be ki hai or mene 155days high school me Pdaya hai or mera 1year bed complete hai mera verg 2 me subject kya rhega
    Or mene high S. me math pdai hai

  3. Side samay we purb band hone k Karan adhae se adhik athitiyo ka registration nahi ho paya h side kuchh samay or kholne ki kripa kare

  4. सर मैंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है उसमे जो जानकारी भरी जाती है उसमे मास्टर डिग्री के नम्बर में गलती हो गयी है सर 2500 में से 1685 नम्बर है पर गलती से 168 ही लिख पाया ,तो इस कारण मेरा फार्म निरस्त हो जायेगा ? ,कृपया मार्गदर्शन दे ,बाकि सब प्रकिया हो चुकी है मोबाईल पर कोड आगया और सत्यापन के लिए दस्तावेज प्राचार्य को जमा भी कर दिए

    • Dear
      rakesh ji pareshan hone ki jarurat nahi hai aise avedak jo print nahi le payen hain ya form bharne men koi galti ho gayi hai ya ki jinke form reject kar diye gaye hain unke lye kuch samay baad fir se portal ko chalu kiya jayega aur aap punah apna form bhar sakenge

  5. Sir मेरी sister का मोबाइल गुम हो गया है जिसके कि veryfication code प्राप्त नही हो पाया है अब क्या करे

  6. Sir me Bsc hu ar trained bhi hu lekin mere form m sirf 12 pass dala h muje usme correction krna h lekin server down aa rha h kl muje iske bare me jankari mili ar me kl se try kr rhi hu server errror hi aa rha h ar laste date bhi kl ki h ab kya kre

  7. sir mera b.ed ka final result jun tk aayega or mera BA or MA h to mera atithi m ho jayega ki nhi ragistation krva liya hu

  8. sir I mera b a campilte Hua hai mere pass three years ka anubhav parman patra hai mai atithi me apply kar sakati hu kya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here