APSU Rewa: प्रथम वर्ष के छात्र अपना नामांकन नंबर कैसे जाने

2
2009
Apsu namankan number 2021
Apsu namankan number 2021

Apsu namankan number 2021- अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय रीवा के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में अध्यनरत प्रथम वर्ष के छात्रों को यह सूचित किया जाता है की एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया को https://apsu.mponline.gov.in/Portal/Service.aspx के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि बिना अतिरिक्त शुल्क के 26 अप्रैल निर्धारित की गयी है | उसके बाद एग्जाम भरने पर निर्धारित अतिरिक शुल्क देना पड़ सकता है | विश्विद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना को आप यहाँ से डाउनलोड करें |

Apsu namankan number 2021

दोस्तों यदि आप एग्जाम फॉर्म भरने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए नामांकन नंबर (एनरोलमेंट नंबर) की जरूरत होती है बिना नामांकन नंबर (एनरोलमेंट नंबर) के आप एग्जाम फॉर्म नहीं भर सकते हैं |

नामांकन नंबर विश्विद्यालय द्वारा जारी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो की हर अध्ययनरत छात्रों को प्रदान किया जाता है जिसके लिए आपको नामांकन फॉर्म भरना पड़ता है और उसी नामांकन फॉर्म में दिए हुए एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से हम नामांकन नंबर की जानकारी नीचे बताई गयी प्रोसेस के माध्यम से लेंगे |

Apsu namankan number 2021

नामांकन नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको जरुरत होगी नामांकन फॉर्म की जो की आपने कुछ समय पहले ऑनलाइन भरा था उस नामांकन फॉर्म में एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया (APPLICATION NUMBER ) गया है जिसकी सहायता से हम नामांकन नंबर जानेंगे |

STEP 1: उम्मीद है आपको आपका नामांकन फॉर्म मिल गया होगा एप्लीकेशन नंबर URA से स्टार्ट होगा अब हम चलते हैं वेबसाइट की ओर जहा से हमें नामांकन नंबर पता करना है उसके लिए समसे पहले हमसे आधिकारिक वेब पोर्टल में इस लिंक apsu.mponline.gov.in/Portal/Service.aspx के माध्यम से जाना होगा |

अब मुख्य प्रष्ठ में सर्विस लिंक पर क्लिक करें और सर्विस पेज पर जाएँ |

Apsu namankan number 2021

STEP 2: सर्विसेज पेज में विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं की लिस्ट दी गयी है जिसमें से Pay-Unpaid Applications / Know Enrollment Status-All लिंक का उपयोग आपको नामांकन नंबर जानने के लिए करना है |

Apsu namankan number 2021

STEP 3 : अब यहाँ नामांकन फॉर्म में दिए हुए एप्लीकेशन नंबर के साथ अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें | और यदि आपको आपका नामांकन फॉर्म नहीं मिल रहा है या आपके कॉलेज के माध्यम से आपका नामांकन फॉर्म भरा गया है तो आप कॉलेज जा कर भी अपना नामांकन नंबर ले सकते हैं

apsu namankan form 2021

STEP 4: सबमिट करते ही आपको सबसे पहले एनरोलमेंट नंबर स्क्रीन में दिखाई देगा जिसे आप नोट करलें या प्रिंट ले कर रख लें और आगे अपने एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्टार्ट करें | अगली पोस्ट के माध्यम से हम आपको एग्जाम फॉर्म भरने की प्रोसेस साझा करेंगे |

2 COMMENTS

  1. […] नामांकन नंबर विश्विद्यालय द्वारा जारी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो की हर अध्ययनरत छात्रों को प्रदान किया जाता है जिसके लिए आपको नामांकन फॉर्म भरना पड़ता है और उसी नामांकन फॉर्म में दिए हुए एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से हम नामांकन नंबर की जानकारी के लिए इस पोस्ट को जरुर पढ़ें APSU Rewa: प्रथम वर्ष के छ&#… […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here